ETV Bharat / state

28 अप्रैल को 'श्री महावीर जी' फिल्म का प्रीमियर शो - PREMIERE SHOW OF SHRI MAHAVIR JI - PREMIERE SHOW OF SHRI MAHAVIR JI

28 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे 'श्री महावीर जी' का प्रीमियर शो जयपुर के जैम सिनेमा में होगा जिसमें शहर की सामाजिक समितियों को आमंत्रित किया गया है.

'श्री महावीर जी' फिल्म का प्रीमियर शो
'श्री महावीर जी' फिल्म का प्रीमियर शो
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 8:36 AM IST

जयपुर. चांदनगांव में भूगर्भ से निकली भगवान महावीर की प्रतिमा और उसके चमत्कारों से जुड़ी कहानी को फिल्म के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है. 28 अप्रैल को 'श्री महावीर जी' फिल्म का प्रीमियर शो होगा. इस फिल्म में गांव से हो रहे युवाओं के पलायन और भगवान महावीर के चमत्कार से क्षेत्र में फैली सुख-समृद्धि से आकर्षित हुई युवा का मल्टीनेशनल कंपनी छोड़ गांव के विकास को आगे बढ़ाने की कहानी को फिल्माया गया है.

28 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे 'श्री महावीर जी' का प्रीमियर शो जयपुर के जैम सिनेमा में होगा जिसमें शहर की सामाजिक समितियों को आमंत्रित किया गया है. फिल्म को लेकर दिगंबर जैन अतिशा क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने बताया कि भगवान महावीर का सबसे बड़ा क्षेत्र करौली जिले के श्री महावीर जी में है. ये भगवान महावीर का हिंदुस्तान का सबसे बड़ा मंदिर है. फिलहाल भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. और हाल ही में महावीर जयंती भी मनाई गई. ऐसे में बीते दिनों महावीर जी में हुए बड़े कार्यक्रमों को देखने के बाद एक फिल्म बनाने का फैसला लिया गया जिसे मूर्त रूप दिया गया है.

पढ़ें: नाव पर सवार होकर मतदान के लिए पहुंचे ग्रामीण, बयां किया दिल का दर्द

उन्होंने बताया कि भगवान महावीर की मूंगावर्णी प्रतिमा का उद्गम एक मिट्टी के टीले से हुआ. चांदनगांव में भूगर्भ से प्रकट हुई इस प्रतिमा के उद्गम के बाद यहां पूरे क्षेत्र में सुख-समृद्धि आई. जिसे एक फिल्म के माध्यम से चित्रित किया गया है. साथ ही इसे एक स्टोरी लाइन देते हुए बताया गया है कि किस तरह युवा अपने पुश्तैनी कारोबार को छोड़कर गांव से पलायन करते हैं. लेकिन एक विदेशी महिला मल्टीनेशनल कंपनी को छोड़कर श्री महावीर जी में विकास को आगे बढ़ाने में मदद करती है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में हर जाति धर्म के लोगों को शामिल किया गया है. फिल्म के लेखक और डायरेक्टर शशांक जैन हैं. फिल्म में संगीत केशव कुंडल ने दिया है. फिल्म में मुख्य भूमिका रोहित मेहता और वान्या ने निभाई है.

जयपुर. चांदनगांव में भूगर्भ से निकली भगवान महावीर की प्रतिमा और उसके चमत्कारों से जुड़ी कहानी को फिल्म के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है. 28 अप्रैल को 'श्री महावीर जी' फिल्म का प्रीमियर शो होगा. इस फिल्म में गांव से हो रहे युवाओं के पलायन और भगवान महावीर के चमत्कार से क्षेत्र में फैली सुख-समृद्धि से आकर्षित हुई युवा का मल्टीनेशनल कंपनी छोड़ गांव के विकास को आगे बढ़ाने की कहानी को फिल्माया गया है.

28 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे 'श्री महावीर जी' का प्रीमियर शो जयपुर के जैम सिनेमा में होगा जिसमें शहर की सामाजिक समितियों को आमंत्रित किया गया है. फिल्म को लेकर दिगंबर जैन अतिशा क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने बताया कि भगवान महावीर का सबसे बड़ा क्षेत्र करौली जिले के श्री महावीर जी में है. ये भगवान महावीर का हिंदुस्तान का सबसे बड़ा मंदिर है. फिलहाल भगवान महावीर का 2550वां निर्वाण दिवस मनाया जा रहा है. और हाल ही में महावीर जयंती भी मनाई गई. ऐसे में बीते दिनों महावीर जी में हुए बड़े कार्यक्रमों को देखने के बाद एक फिल्म बनाने का फैसला लिया गया जिसे मूर्त रूप दिया गया है.

पढ़ें: नाव पर सवार होकर मतदान के लिए पहुंचे ग्रामीण, बयां किया दिल का दर्द

उन्होंने बताया कि भगवान महावीर की मूंगावर्णी प्रतिमा का उद्गम एक मिट्टी के टीले से हुआ. चांदनगांव में भूगर्भ से प्रकट हुई इस प्रतिमा के उद्गम के बाद यहां पूरे क्षेत्र में सुख-समृद्धि आई. जिसे एक फिल्म के माध्यम से चित्रित किया गया है. साथ ही इसे एक स्टोरी लाइन देते हुए बताया गया है कि किस तरह युवा अपने पुश्तैनी कारोबार को छोड़कर गांव से पलायन करते हैं. लेकिन एक विदेशी महिला मल्टीनेशनल कंपनी को छोड़कर श्री महावीर जी में विकास को आगे बढ़ाने में मदद करती है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में हर जाति धर्म के लोगों को शामिल किया गया है. फिल्म के लेखक और डायरेक्टर शशांक जैन हैं. फिल्म में संगीत केशव कुंडल ने दिया है. फिल्म में मुख्य भूमिका रोहित मेहता और वान्या ने निभाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.