प्रयागराज : आज देश भर में शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान शिव पार्वती के विवाह का महापर्व होने के साथ ही प्रदोष और शिवयोग भी है. इस कारण भोलेनाथ के भक्तों के लिए उनको प्रसन्न करने का खास मौका है. प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि शिव जी की पूजा उपासना करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. जिससे शिवभक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
आज महाशिवरात्रि पर प्रदोष के साथ बन रहा शिवयोग : आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कई दूसरे दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं. इससे इस बार शिवरात्रि का पर्व काफी महत्वपूर्ण हो गया है. आज प्रदोष के साथ ही शिवयोग भी बन रहा है. शिवरात्रि के दिन प्रदोष होने और उसी के साथ शिवयोग होने की वजह से शिवरात्रि विशेष फलदायी हो गई है. प्रयागराज के प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्रीधरानंद ने बताया कि शिवरात्रि के दिन इन दुर्लभ संयोग बनने की वजह से गंगा जल से भगवान शिव का अभिषेक पूजा अर्चना करने का फल भी कल्याणकारी है. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किसी भी प्रकार से भोलेनाथ की पूजा अर्चना करना विशेष फलदायक होता है. इस फलदायी संयोग में भोलेनाथ की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
धूमधाम से निकाली गई शिव बारात : कुंभ नगरी प्रयागराज में महाशिवरात्रि से पहले ही माहौल शिवमय हो गया है. एक तरफ जहां प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में शिवरात्रि का दर्शन पूजन शुरू हो गया है तो वहीं शहर में शिव बारात भी निकल रही है. यहां बुधवार को भव्य शिव बारात निकाली गई. जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ ही बैंड बाजा और डीजे के साथ बड़े बड़े रथ पर यात्रा निकाली गई. प्रयागराज में कई स्थानों पर भंडारा और अन्न क्षेत्र चलाने वाली संस्था ओम नमः शिवाय की तरफ से शिव बारात धूमधाम से निकाली गई. माघ मेला के परेड मैदान से शिव बारात तमाम रास्तों से होती हुई गऊघाट इलाके में स्थित संस्था के आश्रम पर पहुंच कर समाप्त हुई. शिव बारात में बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के भक्त झूमते नाचते हुए चल रहे थे.
यह भी पढ़ें : Mahashivratri पर पड़िला महादेव में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब