बांसवाड़ा. जिले में देर शाम अचानक मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई. कुछ ही देर में हालात इतने खराब हो गए की तेज आंधी चलने लगी और जबरदस्त बारिश हुई. इसके बाद ओले भी गिरने लगे. करीब 1 घंटे तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. कई जगह बिजली के पोल गिर गए.
बांसवाड़ा को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी. गुरुवार शाम करीब 6 बजे से मौसम बिगड़ना शुरू हुआ और देर शाम 7 बजे तक तेज आंधी चलने लगी. शहर के बाहरी हिस्सों में कई जगह ओले भी गिरे. इसके बाद तेज सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया. रात करीब 9 बजे तक तेज बारिश होती रही. बारिश रुकने के बाद सबसे पहले हाईवे पर गिरे पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया गया. बिजली के खंभे गिरने से दाहोद रोड पर पुलिस लाइन के सामने, शहर में सिविल लाइंस के सामने सहित कई जगह यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इसके साथ ही तलवाड़ा क्षेत्र में एक ट्रॉले ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिससे पिकअप नहर में जा गिरी.
पढ़ें. मौसम ने बदली करवट, रिमझिम बारिश से गर्मी से मिली राहत
आंबापुरा में घर की छत गिरी, कई घायल : आंबापुरा क्षेत्र में आंधी के दौरान एक घर की छत गिर गई. हादसे में दो बच्चे और एक महिला सहित कई लोग घायल हो गए. उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कुशलगढ़ क्षेत्र में बिगड़े मौसम के बीच दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जगह-जगह पोल गिरे, अंधेरे में डूबा शहर : बांसवाड़ा शहर और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिजली के पोल गिरने की सूचना मिल रही है. फिलहाल पूरा बांसवाड़ा शहर अंधेरे में डूबा हुआ है. यहां तक कि सिविल लाइंस, जो कलेक्टर का निवास है, वहां भी लाइट पूरी तरह गुल है. महात्मा गांधी अस्पताल में जनरेटर से बिजली व्यवस्था चालू की गई है. विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है की पूरी लाइनों को दुरुस्त करने में लंबा समय लगेगा.