अयोध्या: हाल ही में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी को भारी बहुमत मिला है. उसको लेकर एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में हलचल है, तो वहीं आम खास व्यक्ति भी अपने पसंदीदा नेता को सत्ता के सिंहासन पर बैठना चाह रहा है. राजनीतिक तपिश कुछ यूं बढ़ी की उसकी गर्मी महाराष्ट्र से रामनगरी अयोध्या में भी देखी जा रही है.
अयोध्या में कई प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाया गया है. उस पर लिखा गया है कि "अयोध्या वासियों की है पुकार माननीय एकनाथ शिंदे जी बने मुख्यमंत्री फिर एक बार" अयोध्या में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है, एक बार फिर से एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए. वहीं अयोध्या के साधु संत भी एकनाथ शिंदे का समर्थन करते देखे जा रहे हैं.
हनुमान गढ़ी के महंत देवेशाचार्य ने कहा कि एकनाथ शिंदे के द्वारा मुख्यमंत्री होने के दौरान गौ संरक्षण को लेकर कानून भी लाए और सनातन धर्म को लेकर भी प्रशंसनीय कार्य किया और इसके पहले भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में अयोध्यावासी रहे. अब महाराष्ट्र में चुनाव जीतने के बाद उनके मुख्यमंत्री बनने का समर्थन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- महाराष्ट्र में जीत के बाद बीजेपी एकनाथ शिंदे को बनाए मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में क्या फडणवीस होंगे CM? रामदास अठावले बोले, 'एकनाथ शिंदे को केंद्र में लाना चाहिए'