ETV Bharat / state

सहारनपुर में लैब से घर लौट रहे पॉलीटेक्निक छात्र का गला रेता, गर्लफ्रेंड के परिजनों पर हत्या का आरोप - STUDENT MURDER IN SAHARANPUR

सहारनपुर के थाना नागल इलाके के गांव ताजपुर (Polytechnic student murdered) में एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

सहारनपुर में लैब से घर लौट रहे छात्र का गला रेता
सहारनपुर में लैब से घर लौट रहे छात्र का गला रेता (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 3:08 PM IST

सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना नागल इलाके के गांव ताजपुर पॉलिटेक्निक के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने प्रेम संबधों के चलते युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि गांव ताजपुर निवासी पिंकी का बेटा गौरव (18 वर्ष) कस्बा नागक में एक लैब पर काम करता था. लैब पर काम करने के साथ-साथ गौरव पॉलिटेक्निक की पढ़ाई भी कर रहा था. रोजाना की तरह वह बुधवार की शाम को लैब से घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. जब गौरव देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन तलाश में जुट गए.


परिजनों के मुताबिक, गौरव का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उसकी तलाश में परिजन कस्बा नागल की ओर चल दिये. इसी बीच उनकी नजर गांव के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ गौरव पर पड़ी. उन्होंने उसके पास जाकर देखा, तो उसका गला रेता हुआ था. वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. बेटे के शव को देख परिजनों में मातम का माहौल पसर गया.



परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक परिवार के 6 लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिवार के छह लोगों ने गौरव की हत्या की है.

वहीं, एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पॉलिटेक्निक के छात्र की हत्या का मामला संज्ञान में आया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 7 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में 19 साल से फरार मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार - Case Of Murder Of 7 Policemen

यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रहे धुएं के गुबार, काबू पाने में जुटे ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस दमकलकर्मी - Meerut Bank Fire

सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना नागल इलाके के गांव ताजपुर पॉलिटेक्निक के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने प्रेम संबधों के चलते युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि गांव ताजपुर निवासी पिंकी का बेटा गौरव (18 वर्ष) कस्बा नागक में एक लैब पर काम करता था. लैब पर काम करने के साथ-साथ गौरव पॉलिटेक्निक की पढ़ाई भी कर रहा था. रोजाना की तरह वह बुधवार की शाम को लैब से घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. जब गौरव देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन तलाश में जुट गए.


परिजनों के मुताबिक, गौरव का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उसकी तलाश में परिजन कस्बा नागल की ओर चल दिये. इसी बीच उनकी नजर गांव के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ गौरव पर पड़ी. उन्होंने उसके पास जाकर देखा, तो उसका गला रेता हुआ था. वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. बेटे के शव को देख परिजनों में मातम का माहौल पसर गया.



परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक परिवार के 6 लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिवार के छह लोगों ने गौरव की हत्या की है.

वहीं, एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पॉलिटेक्निक के छात्र की हत्या का मामला संज्ञान में आया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 7 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में 19 साल से फरार मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार - Case Of Murder Of 7 Policemen

यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रहे धुएं के गुबार, काबू पाने में जुटे ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस दमकलकर्मी - Meerut Bank Fire

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.