पटना : तेजस्वी यादव कल से बिहार में जन विश्वास यात्रा पर निकल रहे हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. सत्ता पक्ष के नेता जहां तेजस्वी यादव पर वार करने पर लगे हैं. वहीं आरजेडी के नेता इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. मतलब आरोप-प्रत्यारोप की बौछार हो रही है.
तेजस्वी की यात्रा पर सम्राट का तंज : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के इस यात्रा को लूट यात्रा बताया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार में जब तेजस्वी यादव थे और जिस तरह से उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, इसका जवाब वह जनता को देने का काम करें. जनता जवाब मांग रही है. जो भ्रष्टाचार उन्होंने सरकार में रहकर किया है, इसको छिपाने के लिए ही वह इस तरह का यात्रा कर रहे हैं.
''पहले उनको लूट यात्रा निकालना था. पहले तो लूट यात्रा कर बताना चाहिए कि उन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है. 2024 लोकसभा चुनव की तैयारी पूरी हैं. बीजेपी और एनडीए मिलकर बिहार की सभी सीटें जीतेंगी.''- सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार
'बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट पर जीत का दावा' : सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए सभी सीटों पर चुनाव जीते इसको लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. हमें लग रहा है कि एनडीए गठबंधन इस बार भी बिहार में लोकसभा की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
'किसी यात्रा से फर्क नहीं पड़ेगा, मोदी आंधी चलेगी' : बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि, तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अभी मोदी लहर चल रहा है, चुनाव में आंधी चलेगी. सारी पार्टी जीरो पर आउट होगी. हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी. मोदी जी ने कहा है कि 10 वर्षों का शासनकाल स्वर्णिम काल रहा. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं को हम घर-घर ले जाएंगे.
'किस विश्वास की बात कर रहे हैं तेजस्वी' : तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा पर प्रशांत किशोर ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि आप कोई भी यात्रा कर लीजिए, नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा किया था, राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं. कितना बिहार के लोगों को न्याय मिल गया? इनके (तेजस्वी यादव) विश्वास यात्रा करने से क्या होगा. सबसे ज्यादा विश्वास आपने तोड़ा. 30 बरस से लालू-नीतीश का ही राज हैं. इतने सालों में बिहार में गरीबी कम नहीं हुई. पलायन रूका नहीं, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था हुई नहीं, रोजगार मिला नहीं, अब किस विश्वास की बात कर रहे हैं.
''जनता इतनी बेवकूफ नहीं है. वो विश्वास यात्रा में आएंगे, भीड़ दिखेगी पैसे के बल पर, जाति के नाम पर कुछ लोग इकट्ठा हो जाएंगे. उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, 'काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.' जिन लोगों ने लालू और उनके परिवार का राज देखा वो कभी विश्वास नहीं करेगा. इन चार चीजों जात-पात, हिंदू-मुस्लिम, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से ऊपर उठकर राजनीति नहीं कर सकते हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
आरजेडी विधायक का पलटवार : इधर बीजेपी और पीके के बयान पर राजद के विधायक ने करारा जवाब दिया है. अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि बीजेपी तेजस्वी यादव से डर गई है. यही कारण है कि बार-बार तेजस्वी यादव के यात्रा पर सवाल कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी सहित सभी लोग थे. फिर भी जनता ने तेजस्वी यादव को सबसे ज्यादा सीट दिया.
''सरकार में थे तो तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार दिया. जातीय गणना करवाकर आरक्षण की सीमा बढ़ायी. ये कुछ भी कर लें, इस बार जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी. बिहार में तेजस्वी यादव के साथ जनता है. बीजेपी वाले नीतीश जी को भले ही साथ ले लें, बिहार में कुछ होने वाला नहीं है.''- अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक, आरजेडी
ये भी पढ़ें :-
तेजस्वी यादव की कई यात्रा अब तक रही अधूरी, क्या जन विश्वास यात्रा अपने मुकाम तक पहुंच पाएगी?
20 फरवरी से तेजस्वी यादव निकालेंगे बिहार यात्रा, जनता को बताएंगे 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि