ETV Bharat / state

पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर सियासत तेज, मोदी की गारंटी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

Politics on PM Modi visit of Jharkhand. पीएम मोदी का झारखंड दौरा और बीजेपी का चुनावी स्लोगन मोदी की गारंटी पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. एक ओर जहां झारखंड के सत्तारूढ़ दलों के नेताओं ने मोदी की गारंटी स्लोगन को महज जुमला करार दिया है, वहीं भाजपा ने इसपर पलटवार किया है.

Politics On PM Modi
PM Modi Visit Of Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 3:12 PM IST

पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर बयान देते विभिन्न दलों के नेता.

रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले पीएम मोदी का झारखंड दौरा सियासी मायनों में अहम माना जा रहा है. यही वजह है कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस और अन्य भाजपा विरोधी दल पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के चुनावी स्लोगन मोदी की गारंटी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मोदी की गारंटी की आलोचना करते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी. वहीं राजद नेता और श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता बीजेपी से सवाल पूछते हुए नजर आए.

झारखंड के सत्तारूढ़ दलों ने पीएम पर जमकर साधा निशाना

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे सत्तारुढ़ दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम पर जमकर निशाना साधा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी यह भी थी कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा, पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएंगे आखिर यह गारंटी कब और कैसे पूरा की गई, यह सब हर कोई जानता है. मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड की धरती से की गई, यहां के करीब 33 लाख लोगों को केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना से दूर कर रखा है, जिसकी भरपाई राज्य सरकार कर रही है.

मंडल डैम का शिलान्यास कर भूल गई केंद्र सरकारः सत्यानंद भोक्ता

झारखंड सरकार के श्रम और उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पीएम के दौरे की आलोचना करते हुए कहा है कि मंडल डैम के शिलान्यास के बाद केंद्र सरकार के द्वारा उसे भुला दिया गया. उसी तरह रोजगार देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार फिसडी साबित हुई. ऐसे में एक बार फिर लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जुमलेबाजी कर राज्य की जनता को बरगलाने की कोशिश करने पीएम मोदी झारखंड आए हुए हैं.

झारखंड के आंदोलन को बेचने वाले दल को बोलने का अधिकार नहींः बीजेपी

पीएम मोदी के झारखंड दौरे कि विपक्षी दलों के द्वारा की जा रही आलोचना पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जिस राजनीतिक दल ने झारखंड के आंदोलन को बेचने का काम किया उसे बोलने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस पार्टी के युवराज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन करने के बजाय उनके वंशजों को ही खूंटी में बुलाकर भेंट कर चले गए इससे पता चलता है कि इनकी मानसिकता कैसी है. कांग्रेस हमेशा से फूट डालो, राज करो की राजनीति करती रही है. ऐसे में राज्य और देश की जनता को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है और एक बार फिर मोदी की गारंटी ही काम करेगी.

ये भी पढ़ें-

पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर झामुमो और कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- धनबाद के मंच से पीएम ये चार घोषणाएं कर दें तो जनता हो जाएगी उपकृत

PM MODI DHANBAD VISIT HIGHLIGHTS: पीएम मोदी का धनबाद दौरा, राज्य को दी 35 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात

बाबूलाल मरांडी ने जनसभा में हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंड को बेचने का किया काम

पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर बयान देते विभिन्न दलों के नेता.

रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले पीएम मोदी का झारखंड दौरा सियासी मायनों में अहम माना जा रहा है. यही वजह है कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस और अन्य भाजपा विरोधी दल पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के चुनावी स्लोगन मोदी की गारंटी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मोदी की गारंटी की आलोचना करते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी. वहीं राजद नेता और श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता बीजेपी से सवाल पूछते हुए नजर आए.

झारखंड के सत्तारूढ़ दलों ने पीएम पर जमकर साधा निशाना

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे सत्तारुढ़ दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के कार्यक्रम पर जमकर निशाना साधा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी यह भी थी कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा, पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएंगे आखिर यह गारंटी कब और कैसे पूरा की गई, यह सब हर कोई जानता है. मीडियाकर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिस आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड की धरती से की गई, यहां के करीब 33 लाख लोगों को केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना से दूर कर रखा है, जिसकी भरपाई राज्य सरकार कर रही है.

मंडल डैम का शिलान्यास कर भूल गई केंद्र सरकारः सत्यानंद भोक्ता

झारखंड सरकार के श्रम और उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पीएम के दौरे की आलोचना करते हुए कहा है कि मंडल डैम के शिलान्यास के बाद केंद्र सरकार के द्वारा उसे भुला दिया गया. उसी तरह रोजगार देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार फिसडी साबित हुई. ऐसे में एक बार फिर लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जुमलेबाजी कर राज्य की जनता को बरगलाने की कोशिश करने पीएम मोदी झारखंड आए हुए हैं.

झारखंड के आंदोलन को बेचने वाले दल को बोलने का अधिकार नहींः बीजेपी

पीएम मोदी के झारखंड दौरे कि विपक्षी दलों के द्वारा की जा रही आलोचना पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जिस राजनीतिक दल ने झारखंड के आंदोलन को बेचने का काम किया उसे बोलने का कोई अधिकार नहीं है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस पार्टी के युवराज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन करने के बजाय उनके वंशजों को ही खूंटी में बुलाकर भेंट कर चले गए इससे पता चलता है कि इनकी मानसिकता कैसी है. कांग्रेस हमेशा से फूट डालो, राज करो की राजनीति करती रही है. ऐसे में राज्य और देश की जनता को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है और एक बार फिर मोदी की गारंटी ही काम करेगी.

ये भी पढ़ें-

पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर झामुमो और कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- धनबाद के मंच से पीएम ये चार घोषणाएं कर दें तो जनता हो जाएगी उपकृत

PM MODI DHANBAD VISIT HIGHLIGHTS: पीएम मोदी का धनबाद दौरा, राज्य को दी 35 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात

बाबूलाल मरांडी ने जनसभा में हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंड को बेचने का किया काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.