ETV Bharat / state

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 50 लाख का डोडा-पोस्त पकड़ा - action against illegal drugs

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 1:21 PM IST

जयपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए कीमत की 1200 किलो डोडा पोस्त से भरा एक कंटेनर भी पकड़ा है. अवैध डोडा पोस्त को चितौड़गढ़ से हरियाणा लेकर जाया जा रहा था.

एक आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. शहर की की चित्रकूट और करणी विहार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीती देर रात को पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए कीमत का 1200 किलो डोडा पोस्त से भरा एक कंटेनर जब्त किया है. पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी बिंदर सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरा आरोपी गुरमीत सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी चित्तौड़गढ़ से तस्करी करके अवैध डोडा पोस्त हरियाणा लेकर जा रहे थे.

एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार गौतम के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात को जयपुर के पश्चिम जिले में करणी विहार थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा कंटेनर पकड़ा , जिसमें करीब 1200 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है. डोडा पोस्त की कीमत करीब 50 लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने कंटेनर चालक हिसार हरियाणा निवासी बिंदर सिंह को मौके से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी गुरमीत सिंह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: देर रात जुआरियों पर पुलिस का एक्शन, 32 जुआरियों को धर दबोचा, 17 लाख रुपए नगदी बरामद

पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से कंटेनर में 1200 किलो डोडा पोस्त भरकर हरियाणा के हिसार जिले में भेजा जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करके कंटेनर को पकड़ा है. करणी विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. शहर की की चित्रकूट और करणी विहार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीती देर रात को पुलिस ने करीब 50 लाख रुपए कीमत का 1200 किलो डोडा पोस्त से भरा एक कंटेनर जब्त किया है. पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी बिंदर सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरा आरोपी गुरमीत सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी चित्तौड़गढ़ से तस्करी करके अवैध डोडा पोस्त हरियाणा लेकर जा रहे थे.

एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार गौतम के मुताबिक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात को जयपुर के पश्चिम जिले में करणी विहार थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा कंटेनर पकड़ा , जिसमें करीब 1200 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है. डोडा पोस्त की कीमत करीब 50 लाख रुपए की बताई जा रही है. पुलिस ने कंटेनर चालक हिसार हरियाणा निवासी बिंदर सिंह को मौके से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी गुरमीत सिंह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: देर रात जुआरियों पर पुलिस का एक्शन, 32 जुआरियों को धर दबोचा, 17 लाख रुपए नगदी बरामद

पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से कंटेनर में 1200 किलो डोडा पोस्त भरकर हरियाणा के हिसार जिले में भेजा जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करके कंटेनर को पकड़ा है. करणी विहार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.