ETV Bharat / state

लालू यादव के साले के घर पहुंचा बुलडोजर, तुरंत कोर्ट में सरेंडर करने चले गए सुभाष यादव - लालू यादव

Subhash Yadav Surrender: राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले और पूर्व सांसद सुभाष यादव पर पुलिस की दबिश तेज हो गई है. मंगलवार को पटना पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई. इससे पहले ही सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जानें पूरा मामला.

सुभाष यादव पर पुलिस की कार्रवाई
सुभाष यादव पर पुलिस की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 5:19 PM IST

राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले ने कोर्ट में किया सरेंडर

पटनाः लालू यादव के साले सुभाष यादव पर एक बार फिर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. मंगलवार को पटना सुभाष यादव के आवास पर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई. पिछले 31 जनवरी को पुलिस ने कुर्की-जब्ती का का नोटिस दिया था. इस दौरान सुभाष यादव को सरेंडर करने का आदेश दिया गया था. हालांकि मंगलवार को जैसे ही पुलिस कुर्की के लिए पहुंची दूसरी ओर सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिए हैं.

बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिसः मंगलवार को पटना पुलिस फोर्स और बुलडोजर साथ लेकर घर पहुंच गई. वरीय अधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई होनी थी लेकिन सुभाष यादव ने सिविल कोर्ट स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिए. इसकी पुष्टि पटना सिटी वेस्ट एएसपी दीक्षा ने की है. उन्होंने बताया कि बोलडोजर को वापस कर दिया गया है.

"सुभाष ज्यादा के ऊपर धोखाधड़ी और रंगदारी के मामले में केस दर्ज था. काफी दिनों से फरार चल रहे थे. उनके घर पर कुछ दिन पहले कुर्की का इश्तेहार चिपकाया गया था. इसी कड़ी में आज हमलोग कुर्की करने पहुंचे थे लेकिन उनके द्वारा पटना के कोर्ट में आप समर्पण कर दिया गया है." -दीक्षा, एएसपी, पटना सिटी वेस्ट

सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस
सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस

7 लोगों पर प्राथमिकीः बता दें कि पूर्व सांसद सुभाष यादव के ऊपर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था लेकिन वे लंबे समय से फरार हैं. पिछले साल बहता थाने में उनके खिलाफ दबंगई से जमीन रजिस्ट्री करने का मामला दर्ज कराया गया था. सुभाष यादव, उनकी पत्नी और बेटा सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी.

96 लाख की जमीन पर कब्जाः मामला 27 फरवरी 2021 का है. नेउरा थाना क्षेत्र निवासी भीम वर्मा ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया था. बताया था कि 96 लाख रुपए की जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई. बिहटा थाने में भीम वर्मा ने शिकायत दर्ज करायी थी.

सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस
सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस

सीएम के पास आयी थी शिकायतः 18 अप्रैल 2022 को भीम वर्मा सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा था. उसने सुभाष यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आरोप लगाया था कि पुलिस केस दर्ज करने से मना कर रही है. 96 लाख की जमीन के बदले 60 लाख 50 हजार रुपए दिया गया था लेकिन फिर मेरे परिवार के साथ मारपीट कर रुपए वापस ले लिया गया. सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर केस दर्ज किया गया था.

गिरफ्तारी का निकला था वारंटः इस मामले में सुभाष यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट निकाला था लेकिन वे फरार चल रहे हैं. 31 जनवरी को कोर्ट ने कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया था, जिसमें बताया गया था कि सुभाष यादव कोर्ट के सामने सरेंडर करें नहीं तो घर की कुर्की की जाएगी. मंगलवार को सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः

राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले ने कोर्ट में किया सरेंडर

पटनाः लालू यादव के साले सुभाष यादव पर एक बार फिर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. मंगलवार को पटना सुभाष यादव के आवास पर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई. पिछले 31 जनवरी को पुलिस ने कुर्की-जब्ती का का नोटिस दिया था. इस दौरान सुभाष यादव को सरेंडर करने का आदेश दिया गया था. हालांकि मंगलवार को जैसे ही पुलिस कुर्की के लिए पहुंची दूसरी ओर सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिए हैं.

बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिसः मंगलवार को पटना पुलिस फोर्स और बुलडोजर साथ लेकर घर पहुंच गई. वरीय अधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई होनी थी लेकिन सुभाष यादव ने सिविल कोर्ट स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिए. इसकी पुष्टि पटना सिटी वेस्ट एएसपी दीक्षा ने की है. उन्होंने बताया कि बोलडोजर को वापस कर दिया गया है.

"सुभाष ज्यादा के ऊपर धोखाधड़ी और रंगदारी के मामले में केस दर्ज था. काफी दिनों से फरार चल रहे थे. उनके घर पर कुछ दिन पहले कुर्की का इश्तेहार चिपकाया गया था. इसी कड़ी में आज हमलोग कुर्की करने पहुंचे थे लेकिन उनके द्वारा पटना के कोर्ट में आप समर्पण कर दिया गया है." -दीक्षा, एएसपी, पटना सिटी वेस्ट

सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस
सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस

7 लोगों पर प्राथमिकीः बता दें कि पूर्व सांसद सुभाष यादव के ऊपर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था लेकिन वे लंबे समय से फरार हैं. पिछले साल बहता थाने में उनके खिलाफ दबंगई से जमीन रजिस्ट्री करने का मामला दर्ज कराया गया था. सुभाष यादव, उनकी पत्नी और बेटा सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी.

96 लाख की जमीन पर कब्जाः मामला 27 फरवरी 2021 का है. नेउरा थाना क्षेत्र निवासी भीम वर्मा ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया था. बताया था कि 96 लाख रुपए की जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई. बिहटा थाने में भीम वर्मा ने शिकायत दर्ज करायी थी.

सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस
सुभाष यादव के घर के बाहर खड़ी पुलिस

सीएम के पास आयी थी शिकायतः 18 अप्रैल 2022 को भीम वर्मा सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा था. उसने सुभाष यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. आरोप लगाया था कि पुलिस केस दर्ज करने से मना कर रही है. 96 लाख की जमीन के बदले 60 लाख 50 हजार रुपए दिया गया था लेकिन फिर मेरे परिवार के साथ मारपीट कर रुपए वापस ले लिया गया. सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर केस दर्ज किया गया था.

गिरफ्तारी का निकला था वारंटः इस मामले में सुभाष यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट निकाला था लेकिन वे फरार चल रहे हैं. 31 जनवरी को कोर्ट ने कुर्की जब्ती के लिए इश्तेहार चिपकाया था, जिसमें बताया गया था कि सुभाष यादव कोर्ट के सामने सरेंडर करें नहीं तो घर की कुर्की की जाएगी. मंगलवार को सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Feb 13, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.