ETV Bharat / state

गाली-गलौज करने वाले थानेदार लाइन क्लोज, मांडर विधायक ने विधानसभा में उठाया था मामला - थानेदार लाइन क्लोज

Police officer line close in Ranchi. रांची के पुलिस पदाधिकारी पर फिर गाज गिरी है. आदिवासी समाज के लोगों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में पुलिस पदाधिकारी को लाइन क्लोज किया गया है. हाल के दिनों में रांची के कई पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-February-2024/jh-ran-02-lineclosed-photo-7200748_27022024122400_2702f_1709016840_320.jpg
Police Officer Line Close In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 2:48 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में गलत व्यवहार के चलते थाना प्रभारी पर लगातार गाज गिर रही है.सुखदेवनगर थाना प्रभारी के लाइन क्लोज होने के बाद अब रांची के सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत पर कार्रवाई हुई है. आदिवासी समाज के लोगों के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को लाइन क्लोज कर दिया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बीते सप्ताह जमीन विवाद को लेकर आदिवासी समाज के लोग रांची के सदर थाना का घेराव कर रहे थे. इस दौरान थाना प्रभारी के द्वारा कई बार भीड़ को समझने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में भीड़ के उग्र व्यवहार से नाराज थाना प्रभारी अचानक आदिवासी समाज के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. जिससे आदिवासी समाज के लोगों में पुलिस के प्रति रोष गहरा गया था.

थाना प्रभारी पर आदिवासी समाज के लोगों को गाली देने का है आरोप

जिस समय थाना प्रभारी आदिवासी समाज के लोगों को गालियां दे रहे थे उस दौरान किसी ने उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. पुलिस पदाधिकारी के गाली देने के मामले को मांडर विधायक ने सदन उठा दिया. आखिरकार पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद थाना प्रभारी इस मामले में दोषी पाए गए. जिसके बाद उन्हें मंगलवार को लाइन क्लोज कर दिया गया. फिलहाल सदर थाने में किसी अन्य पुलिस अफसर की पोस्टिंग नहीं की गई है.

कई पुलिस पदाधिकारी विवादों में फंसे

पिछले एक सप्ताह के दौरान सदर थानेदार लक्ष्मीकांत, सदर डीएसपी और सदर डीएसपी के रीडर पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लग चुका है. इस संबंध में कोकर के रहने वाले व्यक्ति ने डीजीपी तक शिकायत की है. जानकारी के अनुसार कारोबारी के द्वारा इस संबंध में कुछ ऑडियो भी उपलब्ध करवाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.

पिछले सप्ताह ही सुखदेवनगर थानेदार को किया गया था निलंबित

पिछले सप्ताह ही रांची एसएसपी ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी रहे रमाकांत को भी लाइन क्लोज कर दिया था. तत्कालीन सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर आरोप था कि उन्होंने एक महिला वकील के साथ आपत्तिजनक बातचीत की. जिसके बाद महिला वकील ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मामले की जांच के बाद सुखदेवनगर के तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत को पुलिस लाइन भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें-

Ranchi News: रांची में डबल मर्डर केस में पुलिस की लापरवाही उजागर, लालपुर थाना प्रभारी और टीओपी प्रभारी निलंबित

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, जमीन विवाद से थानेदारों को दूर रहने की दी हिदायत

रांची पुलिस के तीन सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, यौन शोषण और धोखाधड़ी का है आरोप

रांचीः राजधानी रांची में गलत व्यवहार के चलते थाना प्रभारी पर लगातार गाज गिर रही है.सुखदेवनगर थाना प्रभारी के लाइन क्लोज होने के बाद अब रांची के सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत पर कार्रवाई हुई है. आदिवासी समाज के लोगों के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को लाइन क्लोज कर दिया गया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. बीते सप्ताह जमीन विवाद को लेकर आदिवासी समाज के लोग रांची के सदर थाना का घेराव कर रहे थे. इस दौरान थाना प्रभारी के द्वारा कई बार भीड़ को समझने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में भीड़ के उग्र व्यवहार से नाराज थाना प्रभारी अचानक आदिवासी समाज के लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. जिससे आदिवासी समाज के लोगों में पुलिस के प्रति रोष गहरा गया था.

थाना प्रभारी पर आदिवासी समाज के लोगों को गाली देने का है आरोप

जिस समय थाना प्रभारी आदिवासी समाज के लोगों को गालियां दे रहे थे उस दौरान किसी ने उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली. पुलिस पदाधिकारी के गाली देने के मामले को मांडर विधायक ने सदन उठा दिया. आखिरकार पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद थाना प्रभारी इस मामले में दोषी पाए गए. जिसके बाद उन्हें मंगलवार को लाइन क्लोज कर दिया गया. फिलहाल सदर थाने में किसी अन्य पुलिस अफसर की पोस्टिंग नहीं की गई है.

कई पुलिस पदाधिकारी विवादों में फंसे

पिछले एक सप्ताह के दौरान सदर थानेदार लक्ष्मीकांत, सदर डीएसपी और सदर डीएसपी के रीडर पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लग चुका है. इस संबंध में कोकर के रहने वाले व्यक्ति ने डीजीपी तक शिकायत की है. जानकारी के अनुसार कारोबारी के द्वारा इस संबंध में कुछ ऑडियो भी उपलब्ध करवाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.

पिछले सप्ताह ही सुखदेवनगर थानेदार को किया गया था निलंबित

पिछले सप्ताह ही रांची एसएसपी ने सुखदेवनगर थाना प्रभारी रहे रमाकांत को भी लाइन क्लोज कर दिया था. तत्कालीन सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर आरोप था कि उन्होंने एक महिला वकील के साथ आपत्तिजनक बातचीत की. जिसके बाद महिला वकील ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. मामले की जांच के बाद सुखदेवनगर के तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत को पुलिस लाइन भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें-

Ranchi News: रांची में डबल मर्डर केस में पुलिस की लापरवाही उजागर, लालपुर थाना प्रभारी और टीओपी प्रभारी निलंबित

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, जमीन विवाद से थानेदारों को दूर रहने की दी हिदायत

रांची पुलिस के तीन सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, यौन शोषण और धोखाधड़ी का है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.