ETV Bharat / state

ओडिशा के तस्कर की कानपुर पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगी - Ganja smuggling from Odisha to UP

कानपुर पुलिस ने गांजा तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. ये तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर यूपी और कई राज्यों में इसकी सप्लाई करने का काम करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:46 AM IST

कानपुर: एक और जहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद रहकर चुनावी गतिविधियों पर अपनी नजर रखे है. वहीं, कानपुर में लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती भी दे रहे हैं. सोमवार देर रात शहर के रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीओडी पुल के पास पुलिस को सूचना मिली, कि गांजा तस्कर राजू अपनी एक महिला सहयोगी के साथ कस्टमर की तलाश कर रहा है. सटीक सूचना पर जब पुलिस ने गांजा तस्कर राजू और उसकी महिला सहयोगी को चारों ओर से घेर लिया, तो राजू ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. जिसमें एक गोली राजू के पैर पर लगी और वह तुरंत बेहोश हो गया.

पुलिस ने मौके से राजू और उसकी महिला सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, कि कानपुर पुलिस पिछले करीब एक माह से गांजा तस्कर राजू की तलाश कर रही थी. लगभग एक माह पहले ही कानपुर पुलिस ने शहर के फजलगंज से करीब 20 किलो गांजा बरामद किया था. जिसकी कीमत 10 लख रुपये तक बताई गई थी. उस समय सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड राजू ही था.

इसे भी पढ़े-आंध्र प्रदेश-ओडिशा से यूपी में गांजा तस्करी; किताबों के बीच छुपाकर लाया जा रहा था नशे का सामान, दो गिरफ्तार


उड़ीसा से लेकर वेस्ट चंपारण तक फैला कारोबार, कई राज्यों में करते है सप्लाई: डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, कि गांजा तस्कर राजू का सीधा जुड़ाव उड़ीसा के गांजा तस्करों से था. उड़ीसा से गांजा लेकर राजू और उसके साथी वेस्ट चंपारण समेत कई अन्य राज्यों में इसकी सप्लाई करते थे. राजू और उसके साथी एक इंटरस्टेट गैंग के तहत काम कर रहे थे. अब पुलिस को राजू के सभी साथियों की तलाश है, क्योंकि पुलिस को उनके पास से मोबाइल फोन समेत अन्य गैजेट्स मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस उनके सभी साथियों को अरेस्ट करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.


यह भी पढ़े-वेस्ट यूपी में तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, पांच गिरफ्तार

कानपुर: एक और जहां लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद रहकर चुनावी गतिविधियों पर अपनी नजर रखे है. वहीं, कानपुर में लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती भी दे रहे हैं. सोमवार देर रात शहर के रेल बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीओडी पुल के पास पुलिस को सूचना मिली, कि गांजा तस्कर राजू अपनी एक महिला सहयोगी के साथ कस्टमर की तलाश कर रहा है. सटीक सूचना पर जब पुलिस ने गांजा तस्कर राजू और उसकी महिला सहयोगी को चारों ओर से घेर लिया, तो राजू ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. जिसमें एक गोली राजू के पैर पर लगी और वह तुरंत बेहोश हो गया.

पुलिस ने मौके से राजू और उसकी महिला सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, कि कानपुर पुलिस पिछले करीब एक माह से गांजा तस्कर राजू की तलाश कर रही थी. लगभग एक माह पहले ही कानपुर पुलिस ने शहर के फजलगंज से करीब 20 किलो गांजा बरामद किया था. जिसकी कीमत 10 लख रुपये तक बताई गई थी. उस समय सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड राजू ही था.

इसे भी पढ़े-आंध्र प्रदेश-ओडिशा से यूपी में गांजा तस्करी; किताबों के बीच छुपाकर लाया जा रहा था नशे का सामान, दो गिरफ्तार


उड़ीसा से लेकर वेस्ट चंपारण तक फैला कारोबार, कई राज्यों में करते है सप्लाई: डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया, कि गांजा तस्कर राजू का सीधा जुड़ाव उड़ीसा के गांजा तस्करों से था. उड़ीसा से गांजा लेकर राजू और उसके साथी वेस्ट चंपारण समेत कई अन्य राज्यों में इसकी सप्लाई करते थे. राजू और उसके साथी एक इंटरस्टेट गैंग के तहत काम कर रहे थे. अब पुलिस को राजू के सभी साथियों की तलाश है, क्योंकि पुलिस को उनके पास से मोबाइल फोन समेत अन्य गैजेट्स मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस उनके सभी साथियों को अरेस्ट करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.


यह भी पढ़े-वेस्ट यूपी में तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दो करोड़ का मादक पदार्थ बरामद, पांच गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.