ETV Bharat / state

बेतिया में हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई - Criminal arrested in Bettiah - CRIMINAL ARRESTED IN BETTIAH

Criminal arrested with weapon बेतिया पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी बेतिया हजारी सब्जी मंडी मंदिर के पास किसी घटना को अंजाम देने की साजिश बना रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन सभी अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

बेतिया में अपराधी गिरफ्तार
बेतिया में अपराधी गिरफ्तार. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 10:43 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल का मैगज़ीन, 6 जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार सभी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. उससे पहले ही पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

बेतिया पुलिस.
बेतिया पुलिस. (ETV Bharat)

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बेतिया हजारी सब्जी मंडी मंदिर में इकट्ठा होकर अपराध की साजिश कर रहे हैं. जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर सदर डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

इनको किया गया गिरफ्तारः गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान बानुछापर थाना क्षेत्र हिमांशु कुमार, कोली उर्फ भोलू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र आनंद कुमार, नगर थाना क्षेत्र मोहम्मद साहबजान उर्फ सीटू, कन्हैया कुमार और मोहम्मद मोजाहिद आलम निवासी के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, राजीव कुमार शर्मा, दुर्गेश कुमार, नीतीश कुमार मौर्य, अनु कुमारी समेत कई पुलिस बल के जवान शामिल थे.

"गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं."- विवेक कुमार दीप, SDPO सदर बेतिया

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में दबंगों ने मां-बेटी पर फेंका तेजाब, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम - Acid Attack In Bettiah

बेतियाः बिहार के बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल का मैगज़ीन, 6 जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी. पुलिस के अनुसार सभी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. उससे पहले ही पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया.

बेतिया पुलिस.
बेतिया पुलिस. (ETV Bharat)

कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बेतिया हजारी सब्जी मंडी मंदिर में इकट्ठा होकर अपराध की साजिश कर रहे हैं. जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर सदर डीएसपी विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

इनको किया गया गिरफ्तारः गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान बानुछापर थाना क्षेत्र हिमांशु कुमार, कोली उर्फ भोलू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र आनंद कुमार, नगर थाना क्षेत्र मोहम्मद साहबजान उर्फ सीटू, कन्हैया कुमार और मोहम्मद मोजाहिद आलम निवासी के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, राजीव कुमार शर्मा, दुर्गेश कुमार, नीतीश कुमार मौर्य, अनु कुमारी समेत कई पुलिस बल के जवान शामिल थे.

"गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं."- विवेक कुमार दीप, SDPO सदर बेतिया

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में दबंगों ने मां-बेटी पर फेंका तेजाब, जमीन विवाद में घटना को दिया अंजाम - Acid Attack In Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.