नवादाः बिहार के नवादा में होली और लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. मंगलवार को शहर में सड़क किनारे अवैध बाइक और लगने वाली दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई बाइक को जब्त भी किया गया. पुलिस ने सख्त निर्देश दिया है कि अगर सड़क किनारे बाइक लगायी जाती है कि जब्त कर ली जाएगी.
शहर में चला अभियानः सोमवार को नवादा एसडीओ अखिलेश कुमार यादव व डीएसपी ने शहरवासी में अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से बाजार में दो पहिया वाहन नहीं लगाने की हिदायत दी. इसके अलावा फुटपाथ दुकानदारों को बेवजह सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी है. बता दें कि त्योहार के समय ज्यादा भीड़ बाजार में उमड़ती है. ऐसे में सड़क किनारे वाहन लगने से काफी परेशानी होती है.
अवैध पार्किंग में लगी कई बाइक जब्तः मंगलवार को पुलिस ने सड़क किनारे अवैध पार्किंग में लगी कई बाइक को जब्त किया. हालांकि एसडीओ ने कहा कि जुर्माना वसूलने के बाद बाइक को मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन उन्होंने सड़क किनारे बाइक नहीं लगाने की अपील की. इस कार्रवाई से बाइक चालकों और फूटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. पुलिस कर्मियों के द्वारा बाइक को ई-रिक्शा पर लोड कर ले जाया गया.
"त्योहार को देखते हुए शहर में अभियान चलाया गया है. लोगों से अपील की गई है कि सड़क किनारे बाइक नहीं लगाए. इससे लोगों को परेशानी होती है. जुर्माना वसूलने के बाद बाइक को मुक्त कर दिया जाएगा. दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि सड़क के किनारे दुकान नहीं लगाएं." -अखिलेश कुमार यादव, नवादा एसडीओ
यह भी पढ़ेंः पिता की मजदूरी का पैसा मांगने गई नाबालिग के साथ दबंगों ने किया दुष्कर्म, सभी आरोपी गिरफ्तार