ETV Bharat / state

4 अप्रैल से बिहार में PM मोदी के इलेक्शन कैंपेन की होगी शुरुआत, चिराग के 'गढ़' में होगी रैली - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल से बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. चिराग पासवान की वर्तमान संसदीय सीट जमुई में उनकी रैली होगी. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम एनडीए नेता मौजूद रहेंगे.

PM Modi rally in Jamui
PM Modi rally in Jamui
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 10:24 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 10:29 AM IST

पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है. पहले और दूसरे फेज के नामांकन के साथ-साथ प्रचार भी शुरू हो गया है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी से इसे धार मिलेगी. पीएम मोदी पहले चरण के प्रचार की शुरुआत जमुई से करेंगे. जहां 4 अप्रैल को वह जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव का ऐलान होने के बाद वह पहली बार बिहार आ रहे हैं.

जमुई में पीएम मोदी की सभा: जमुई लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी. जमुई लोकसभा सीट आरक्षित सीट है, अभी चिराग पासवान इस सीट से सांसद हैं. हालांकि इस बार वह हाजीपुर सीट से ताल ठोकेंगे. चिराग ने यहां से अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है. ऐसे में पीएम की सभा से एलजेपीआर के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

कौन-कौन मौजूद होंगे सभा में?: जमुई में होने वाली पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत तमाम दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना है.

पहले फेज में 4 सीटों पर मतदान: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बिहार की जिन 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद शामिल है. इनमें नवादा और औरंगाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गया से जीतनराम मांझी खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दूसरे चरण के तहत 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें: जमुई से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान के बहनोई, 28 मार्च को नामांकन करेंगे अरुण भारती - Lok Sabha Election 2024

पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य निर्धारित किया है. पहले और दूसरे फेज के नामांकन के साथ-साथ प्रचार भी शुरू हो गया है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी से इसे धार मिलेगी. पीएम मोदी पहले चरण के प्रचार की शुरुआत जमुई से करेंगे. जहां 4 अप्रैल को वह जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव का ऐलान होने के बाद वह पहली बार बिहार आ रहे हैं.

जमुई में पीएम मोदी की सभा: जमुई लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी. जमुई लोकसभा सीट आरक्षित सीट है, अभी चिराग पासवान इस सीट से सांसद हैं. हालांकि इस बार वह हाजीपुर सीट से ताल ठोकेंगे. चिराग ने यहां से अपने जीजा अरुण भारती को टिकट दिया है. ऐसे में पीएम की सभा से एलजेपीआर के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

कौन-कौन मौजूद होंगे सभा में?: जमुई में होने वाली पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत तमाम दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना है.

पहले फेज में 4 सीटों पर मतदान: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बिहार की जिन 4 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद शामिल है. इनमें नवादा और औरंगाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गया से जीतनराम मांझी खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दूसरे चरण के तहत 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे.

ये भी पढ़ें: जमुई से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान के बहनोई, 28 मार्च को नामांकन करेंगे अरुण भारती - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 1, 2024, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.