ETV Bharat / state

"हिमाचल में कांग्रेस ने लाखों नौकरी देने का किया था वादा, सत्ता में आते ही संस्थानों पर लगा दिया ताला" - PM Modi Himachal Visit

PM Narendra Modi Himachal Visit
PM Narendra Modi Himachal Visit
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:02 AM IST

Updated : May 24, 2024, 2:51 PM IST

14:47 May 24

"हिमाचल में कांग्रेस ने लाखों नौकरी देने का किया था वादा, सत्ता में आते ही संस्थानों पर लगा दिया ताला"

कांग्रेस को सिर्फ धोखा देना और ताला लगाना आता है. कांग्रेस ने हिमाचल में लाखों नौकरी देने का वादा किया था लेकिन नौकरी देने वाली संस्था पर ताला लगा दिया. युवाओं के भविष्य पर ताला लगा दिया. जयराम ठाकुर ने जो संस्थान खोले थे उनपर कांग्रेस ने ताला लगा दिया. मंडी में बन रहे एयरपोर्ट पर ताला लगा दिया है. कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस ने धोखा किया है. देश धोखेबाजों को माफ नहीं करेगा. आधे से ज्यादा हिमाचल की जिंदगी कर्मचारियों से जुड़ी है. लाखों परिवार उनपर आश्रित हैं लेकिन कांग्रेस ने उनको भी धोखा दिया. डेढ साल में ही हिमाचल इस धोखेबाजी से त्रस्त आ गया है.

14:45 May 24

" कांग्रेस ने कंगना के लिए भद्दी बातें कही, जो मंडी और हिमाचल का अपमान है"

कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए भद्दी बातें कही, जो मंडी का अपमान है. छोटी काशी, हिमाचल और हिमाचल की बेटी का अपमान है. जहां माताओं की पूजा होती है वहां कांग्रेस बेटियों का अपमान करते हैं. उन्होंने माफी तक नहीं मांगी है. इस बार पोलिंग बूथ में उनको चुन-चुनकर साफ कर दीजिए. कांग्रेस बेटियों और महिलाओं की विरोधी है. आप अपनी बेटियों को खूब पढ़ाइये, उन्हें खुला आसमान देने और नई बुलंदियां देने की गारंटी ये मोदी देगा. मैंने सेना और डिफेंस अकादमी में बेटियों के लिए बंद दरवाजे खोल दिए हैं. 10 साल में केंद्रीय बलों में बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई है.

14:40 May 24

"5 चरणों के चुनाव में एनडीए को बढ़त, हिमाचल की 4 सीटें जुड़ जाएंगी तो हो जाएगा सोने पर सुहागा"

पीएम मोदी ने कहा लोकसभा चुनाव के 5 चरण हो चुके हैं और बीजेपी-एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं. अगर इसमें हिमाचल की चार सीटें जुड़ जाएंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. इसलिये हिमाचल एक बार फिर 4-0 की हैट्रिक बनाने जा रहा है. देश लगातार तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है. कांग्रेस कह रही ही सत्ता में आएंगे तो 370 लाएंगे, सीएए को खत्म करेंगे और देश के परमाणु हथियारों को खत्म करेंगे. मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है. भारत का नागरिक भले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध कोई भी हो. सभी के लिए समान नागरिक संहिता होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस शरिया को समर्थन देती है. क्या हिमाचल को ऐसी कांग्रेस मंजूर है क्या ? कांग्रेस घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी है. कांग्रेस इस देश को वो नहीं बना सकते जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर जीते हैं. इस देश को वो बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ी जैसी ऊंचाई छूते हैं. आज भारत का भविष्य स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा हैं, ड्रोन और फाइटर प्लेन उड़ा रही बेटियां हैं. कंगना रनौत उन्हीं युवाओं और बेटियों की प्रतिनिधि है.

14:37 May 24

"आप ने वोट की ताकत नहीं बढ़ाई होती तो कांग्रेस नहीं बनने देती राम मंदिर"

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा राम मंदिर से कांग्रेस खुश नहीं है. अगर आपके एक वोट ने मोदी की ताकत नहीं बढ़ाई होती तो कांग्रेस ने ये राम मंदिर नहीं बनने दिया होता. आपके एक वोट ने जम्मू कश्मीर से 370 की दीवार गिरा दी. आपके वोट ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन दिलाई. आपके वोट ने दुनिया के सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों में शुमार करवाया. आपके वोट ने महिलाओं को आरक्षण दिलाया, सीएए को लागू करवाया.

14:31 May 24

"हिमाचल की धरती पर हुआ था राम मंदिर बनाने का संकल्प" मंडी में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए वोट मांगने के लिए मंडी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पालमपुर में हिमाचल की धरती में जो फैसला हुआ था, उसने इतिहास रचा था. उस अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया था. इस देवभूमि में संकल्प हुआ था. यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है. 500 साल का ये इंतजार और संघर्ष चला. कितनी पीढ़ियों ने इंतजार करते-करते जीवन पूरा कर दिया. लाखों ने शहादत दी. अब 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. इस इंतजार को खत्म किया है आपके वोट ने, ये आपके वोट की ताकत है. जिसने 500 साल का इंतजार खत्म किया. आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. हिमाचल खुश हुआ है और देवी देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं.

13:25 May 24

मंडी में पीएम मोदी का इंतजार

मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी का इंतजार अब मंडी के पड्डल मैदान पर हो रहा है. जहां थोड़ी देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी यहां बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. पड्डल मैदान पर सजे मंच पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले आज ही पीएम मोदी ने नाहन के चौगान मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगे

नाहन में पीएम ने जनसभा के दौरान क्या कहा, सुनने के लिए क्लिक करें

12:49 May 24

"हर देवता के आगे मेरी ओर से मत्था टेकना और मेरे लिए आशीर्वाद मांगना"

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिमाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगते हुए कहा कि जो आप सुरेश कश्यप को वोट देंगे वो सीधे कमल के खाते में जाएगा. वो वोट सीधे मोदी को मिलेगा. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घर-घर जाकर बताओ कि मोदी जी सिरमौर आए थे. घर-घर जाकर मेरा प्रणाम पहुंचाएं. हर गांव में जाएं और हर देवता के सामने मेरी ओर से मत्था टेकना और मेरे लिए आशीर्वाद मांगना, ताकि विकसित भारत का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:46 May 24

सामान्य वर्ग को दिया 10 फीसदी आरक्षण- पीएम मोदी

कांग्रेस का इंडी गठबंधन स्वार्थी और अवसरवादी हैं. ये घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी है. ये तीनों चीजें इस गठबंधन में मिलेगी. ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन के चौगान मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कही. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं. कांग्रेस ने कभी इनकी परवाह नहीं की, कि उनको भी आरक्षण की जरूरत है. मोदी ने आरक्षण के दायरे से बाहर ऐसे समाज के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया और ये आरक्षण किसी का लूटकर नहीं किया.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:37 May 24

"एक तरफ मोदी की गारंटी है, एक तरफ कांग्रेस का बर्बादी वाला मॉडल, हिमाचल में है तालाबाज सरकार"

पीएम मोदी ने नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जो गारंटी देता है वो गारंटी पूरी होने की गारंटी होती है. एक तरफ मोदी की गारंटी है और एक तरफ कांग्रेस का बर्बादी वाला मॉडल. कांग्रेस ने हिमाचल में पहली कैबिनेट में क्या-क्या करने का वादा किया था. कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था. कांग्रेस ने गोबर का पैसा देने का वादा किया था. पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस का कोई वादा पूरा नहीं हुआ. पीएम ने कहा कि नौकरी देना तो छोड़िए, बल्कि ये तालाबाज सरकार है, क्योंकि इन्होंने नौकरी देने वाली संस्था को ही ताला लगा दिया. पीएम ने कहा कि मैं 30 साल से हर साल हिमाचल आता हूं, लेकिन कांग्रेस के आका सरकार बनने के बाद मुड़कर भी नहीं आए. मैं हिमाचल का कर्जदार हूं और हमेशा इस ताक में होता हूं कि कैसे हिमाचल का कर्ज उतारू.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:26 May 24

"बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने के नाम पर कांग्रेस के हाथ पैर फूलते थे, कि दुश्मन इससे देश में आ जाएगा"

पीएम मोदी ने चौगान मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है और बर्फीली पहाड़ियों ने ठंडे दिमाग से काम करना सिखाया है. पहाड़ों ने सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है और मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता, लेकिन कांग्रेस इससे भी बाज नहीं आती. उन्हें वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है. कांग्रेस ने भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपने हाल पर छोड़ दिया था. बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने के नाम पर कांग्रेस के हाथ पैर फूलते थे वो सोचते थे इस सड़क से दुश्मन देश में आ जाएगा. मोदी ने कहा कि भाजपा ने बॉर्डर पर सड़कें बनाई, जिससे सेना से लेकर वहां रहने वाले लोगों का जीवन आसान हुआ है. कांग्रेस ने फौजियों को वन रैंक वन पेंशन के लिए दशकों तक तरसाया, फौजियों की आंखों में धूल झोंकी. मैंने 2013 की पहली जनसभा में वन रैंक वन पेंशन का वादा किया था. फिर उन्होंने रातों रात इसका वादा कर दिया, जो हमारी सेना के साथ मजाक किया था. जबकि भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन लागू किया.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:11 May 24

"मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आपके ऊपर कभी संकट नहीं आने देगा"

नाहन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं और बीजेपी-एनडीए की सरकार बननी तय है. हिमाचल की चारों सीटें भी हम जीतेंगे और हैट्रिक लगाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कोई हिमाचली अपना वोट बेकार जाने देगा क्या. जिसकी सरकार बनेगी हिमाचली उसी को वोट देगा. हिमाचल सीमा से सटा राज्य है, यहां के लोग मजबूत और ताकतवर सरकार का महत्व जानते हैं. पीएम ने कहा कि मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आपके ऊपर कभी संकट नहीं आने देगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा जब देश में कमजोर सरकार होती थी. कांग्रेस की कमजोर सरकार देश में गुहार लगाती थी, लेकिन मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के सामने भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा. फिर भारत ने दुश्मन घर में घुसकर मारा. आज देखिए पाकिस्तान की क्या हालत हो गई है.

12:07 May 24

ताकतवर भारत के लिए तीसरी बार चाहिए जनता का आशीर्वाद: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे मैं गर्व से कहता हूं कि हिमाचल मेरा घर है, वैसे ही अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई भी हिमाचल को अपना घर कहते थे. ये हिमाचल की ताकत है. मुझे इस बार तीसरी बार आपका आशीर्वाद चाहिए, लेकिन ये मुझे अपने, अपने परिवार या अपनी जात-बिरादरी के लिए नहीं. ये आशीर्वाद मुझे ताकतवर भारत, विकसित भारत, विकसित हिमाचल के लिए चाहिए.

12:01 May 24

नाहन में पीएम मोदी ने सिरमौरी भाषा में रैली को किया संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी नाहन पहुंच गए हैं और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने सिरमौरी में कहा कि ऐसा लग रहा है कि अपने घर आया हूं. मेरे लिए ना नाहन नया है और ना ही सिरमौर नया है, लेकिन कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है. मैं यहां संगठन का काम करता था. आपके बीच में रहता था, चुनाव भी लड़ता था, लेकिन यहां सिरमौर में इतनी बड़ी रैली मैं खुद नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि यहां के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी. इससे दोगुने लोग रोड पर खड़े हैं.

11:54 May 24

नाहन पहुंचे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार हिमाचल पहुंच चुके हैं. नहान के चौगान मैदान में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. नाहन से पीएम मोदी शिमला लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हैं. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, शिमला से उम्मीदवार सुरेश कश्यप समेत कई बीजेपी नेता मौजूद हैं.

11:13 May 24

नाहन में पीएम मोदी की रैली

PM Narendra Modi Himachal Rally
नाहन में भाजपा की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम सबसे पहले सिरमौर जिले के नाहन में चौगान मैदान में जनता को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं. किसी भी पल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली स्थल पर पहुंच सकते हैं. वहीं, पीएम का भाषण सुनने के लिए काफी तादात में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

06:53 May 24

पीएम नरेंद्र मोदी की हिमाचल में आज दो रैलियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में धुंआधार प्रचार कर रही है. भाजपा के चुनावी प्रचार को तेज करने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल आ रहे हैं. हिमाचल में पीएम मोदी आज दो जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री सिरमौर जिले के नाहन में चौगान मैदान में रैली को संबोधित करते हुए शिमला संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगेगे. इसके बाद पीएम मोदी मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए मंडी के पड्डल मैदान में वोट मांगेगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री के स्वागत और रैलियों को लेकर सारी तैयारियां कर ली है. भाजपा की ओर से पीएम की रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाएगी. पीएम मोदी के इस दौरे से जहां चुनाव प्रचार को तेजी और नई दिशा मिलेगी. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरेगा. हिमाचल में मतदान को लेकर कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी चुनाव प्रचार को लेकर कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा के अंतिम चरण में पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, इन दो लोकसभा क्षेत्र पर प्रधानमंत्री करेंगे चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें: नाहन चौगान मैदान में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, 1999 में बड़ा चौक में की थी नुक्कड़ सभा

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चुनाव लड़ने और लड़वाने वालों की साख दांव पर, दिग्गजों को मिल रही कांटे की टक्कर

14:47 May 24

"हिमाचल में कांग्रेस ने लाखों नौकरी देने का किया था वादा, सत्ता में आते ही संस्थानों पर लगा दिया ताला"

कांग्रेस को सिर्फ धोखा देना और ताला लगाना आता है. कांग्रेस ने हिमाचल में लाखों नौकरी देने का वादा किया था लेकिन नौकरी देने वाली संस्था पर ताला लगा दिया. युवाओं के भविष्य पर ताला लगा दिया. जयराम ठाकुर ने जो संस्थान खोले थे उनपर कांग्रेस ने ताला लगा दिया. मंडी में बन रहे एयरपोर्ट पर ताला लगा दिया है. कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस ने धोखा किया है. देश धोखेबाजों को माफ नहीं करेगा. आधे से ज्यादा हिमाचल की जिंदगी कर्मचारियों से जुड़ी है. लाखों परिवार उनपर आश्रित हैं लेकिन कांग्रेस ने उनको भी धोखा दिया. डेढ साल में ही हिमाचल इस धोखेबाजी से त्रस्त आ गया है.

14:45 May 24

" कांग्रेस ने कंगना के लिए भद्दी बातें कही, जो मंडी और हिमाचल का अपमान है"

कांग्रेस ने मंडी का नाम लेकर कंगना के लिए भद्दी बातें कही, जो मंडी का अपमान है. छोटी काशी, हिमाचल और हिमाचल की बेटी का अपमान है. जहां माताओं की पूजा होती है वहां कांग्रेस बेटियों का अपमान करते हैं. उन्होंने माफी तक नहीं मांगी है. इस बार पोलिंग बूथ में उनको चुन-चुनकर साफ कर दीजिए. कांग्रेस बेटियों और महिलाओं की विरोधी है. आप अपनी बेटियों को खूब पढ़ाइये, उन्हें खुला आसमान देने और नई बुलंदियां देने की गारंटी ये मोदी देगा. मैंने सेना और डिफेंस अकादमी में बेटियों के लिए बंद दरवाजे खोल दिए हैं. 10 साल में केंद्रीय बलों में बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई है.

14:40 May 24

"5 चरणों के चुनाव में एनडीए को बढ़त, हिमाचल की 4 सीटें जुड़ जाएंगी तो हो जाएगा सोने पर सुहागा"

पीएम मोदी ने कहा लोकसभा चुनाव के 5 चरण हो चुके हैं और बीजेपी-एनडीए को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल चुकी हैं. अगर इसमें हिमाचल की चार सीटें जुड़ जाएंगी तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. इसलिये हिमाचल एक बार फिर 4-0 की हैट्रिक बनाने जा रहा है. देश लगातार तीसरी बार कांग्रेस को रिजेक्ट करने जा रहा है. कांग्रेस कह रही ही सत्ता में आएंगे तो 370 लाएंगे, सीएए को खत्म करेंगे और देश के परमाणु हथियारों को खत्म करेंगे. मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है. भारत का नागरिक भले हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध कोई भी हो. सभी के लिए समान नागरिक संहिता होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस शरिया को समर्थन देती है. क्या हिमाचल को ऐसी कांग्रेस मंजूर है क्या ? कांग्रेस घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी है. कांग्रेस इस देश को वो नहीं बना सकते जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर जीते हैं. इस देश को वो बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ी जैसी ऊंचाई छूते हैं. आज भारत का भविष्य स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा हैं, ड्रोन और फाइटर प्लेन उड़ा रही बेटियां हैं. कंगना रनौत उन्हीं युवाओं और बेटियों की प्रतिनिधि है.

14:37 May 24

"आप ने वोट की ताकत नहीं बढ़ाई होती तो कांग्रेस नहीं बनने देती राम मंदिर"

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा राम मंदिर से कांग्रेस खुश नहीं है. अगर आपके एक वोट ने मोदी की ताकत नहीं बढ़ाई होती तो कांग्रेस ने ये राम मंदिर नहीं बनने दिया होता. आपके एक वोट ने जम्मू कश्मीर से 370 की दीवार गिरा दी. आपके वोट ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन दिलाई. आपके वोट ने दुनिया के सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों में शुमार करवाया. आपके वोट ने महिलाओं को आरक्षण दिलाया, सीएए को लागू करवाया.

14:31 May 24

"हिमाचल की धरती पर हुआ था राम मंदिर बनाने का संकल्प" मंडी में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए वोट मांगने के लिए मंडी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पालमपुर में हिमाचल की धरती में जो फैसला हुआ था, उसने इतिहास रचा था. उस अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया था. इस देवभूमि में संकल्प हुआ था. यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है. 500 साल का ये इंतजार और संघर्ष चला. कितनी पीढ़ियों ने इंतजार करते-करते जीवन पूरा कर दिया. लाखों ने शहादत दी. अब 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. इस इंतजार को खत्म किया है आपके वोट ने, ये आपके वोट की ताकत है. जिसने 500 साल का इंतजार खत्म किया. आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए. हिमाचल खुश हुआ है और देवी देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं.

13:25 May 24

मंडी में पीएम मोदी का इंतजार

मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी का इंतजार अब मंडी के पड्डल मैदान पर हो रहा है. जहां थोड़ी देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी यहां बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के लिए प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. पड्डल मैदान पर सजे मंच पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले आज ही पीएम मोदी ने नाहन के चौगान मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने शिमला से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगे

नाहन में पीएम ने जनसभा के दौरान क्या कहा, सुनने के लिए क्लिक करें

12:49 May 24

"हर देवता के आगे मेरी ओर से मत्था टेकना और मेरे लिए आशीर्वाद मांगना"

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिमाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगते हुए कहा कि जो आप सुरेश कश्यप को वोट देंगे वो सीधे कमल के खाते में जाएगा. वो वोट सीधे मोदी को मिलेगा. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घर-घर जाकर बताओ कि मोदी जी सिरमौर आए थे. घर-घर जाकर मेरा प्रणाम पहुंचाएं. हर गांव में जाएं और हर देवता के सामने मेरी ओर से मत्था टेकना और मेरे लिए आशीर्वाद मांगना, ताकि विकसित भारत का सपना जल्द से जल्द पूरा हो सके.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:46 May 24

सामान्य वर्ग को दिया 10 फीसदी आरक्षण- पीएम मोदी

कांग्रेस का इंडी गठबंधन स्वार्थी और अवसरवादी हैं. ये घोर सांप्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी है. ये तीनों चीजें इस गठबंधन में मिलेगी. ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन के चौगान मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कही. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं. कांग्रेस ने कभी इनकी परवाह नहीं की, कि उनको भी आरक्षण की जरूरत है. मोदी ने आरक्षण के दायरे से बाहर ऐसे समाज के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया और ये आरक्षण किसी का लूटकर नहीं किया.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:37 May 24

"एक तरफ मोदी की गारंटी है, एक तरफ कांग्रेस का बर्बादी वाला मॉडल, हिमाचल में है तालाबाज सरकार"

पीएम मोदी ने नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जो गारंटी देता है वो गारंटी पूरी होने की गारंटी होती है. एक तरफ मोदी की गारंटी है और एक तरफ कांग्रेस का बर्बादी वाला मॉडल. कांग्रेस ने हिमाचल में पहली कैबिनेट में क्या-क्या करने का वादा किया था. कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था. कांग्रेस ने गोबर का पैसा देने का वादा किया था. पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस का कोई वादा पूरा नहीं हुआ. पीएम ने कहा कि नौकरी देना तो छोड़िए, बल्कि ये तालाबाज सरकार है, क्योंकि इन्होंने नौकरी देने वाली संस्था को ही ताला लगा दिया. पीएम ने कहा कि मैं 30 साल से हर साल हिमाचल आता हूं, लेकिन कांग्रेस के आका सरकार बनने के बाद मुड़कर भी नहीं आए. मैं हिमाचल का कर्जदार हूं और हमेशा इस ताक में होता हूं कि कैसे हिमाचल का कर्ज उतारू.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:26 May 24

"बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने के नाम पर कांग्रेस के हाथ पैर फूलते थे, कि दुश्मन इससे देश में आ जाएगा"

पीएम मोदी ने चौगान मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है और बर्फीली पहाड़ियों ने ठंडे दिमाग से काम करना सिखाया है. पहाड़ों ने सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है और मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता, लेकिन कांग्रेस इससे भी बाज नहीं आती. उन्हें वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने में दिक्कत है. कांग्रेस ने भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपने हाल पर छोड़ दिया था. बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने के नाम पर कांग्रेस के हाथ पैर फूलते थे वो सोचते थे इस सड़क से दुश्मन देश में आ जाएगा. मोदी ने कहा कि भाजपा ने बॉर्डर पर सड़कें बनाई, जिससे सेना से लेकर वहां रहने वाले लोगों का जीवन आसान हुआ है. कांग्रेस ने फौजियों को वन रैंक वन पेंशन के लिए दशकों तक तरसाया, फौजियों की आंखों में धूल झोंकी. मैंने 2013 की पहली जनसभा में वन रैंक वन पेंशन का वादा किया था. फिर उन्होंने रातों रात इसका वादा कर दिया, जो हमारी सेना के साथ मजाक किया था. जबकि भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन लागू किया.

ये भी पढ़ें: नाहन में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

12:11 May 24

"मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आपके ऊपर कभी संकट नहीं आने देगा"

नाहन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 5 चरणों के चुनाव हो चुके हैं और बीजेपी-एनडीए की सरकार बननी तय है. हिमाचल की चारों सीटें भी हम जीतेंगे और हैट्रिक लगाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कोई हिमाचली अपना वोट बेकार जाने देगा क्या. जिसकी सरकार बनेगी हिमाचली उसी को वोट देगा. हिमाचल सीमा से सटा राज्य है, यहां के लोग मजबूत और ताकतवर सरकार का महत्व जानते हैं. पीएम ने कहा कि मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आपके ऊपर कभी संकट नहीं आने देगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा जब देश में कमजोर सरकार होती थी. कांग्रेस की कमजोर सरकार देश में गुहार लगाती थी, लेकिन मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के सामने भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा. फिर भारत ने दुश्मन घर में घुसकर मारा. आज देखिए पाकिस्तान की क्या हालत हो गई है.

12:07 May 24

ताकतवर भारत के लिए तीसरी बार चाहिए जनता का आशीर्वाद: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे मैं गर्व से कहता हूं कि हिमाचल मेरा घर है, वैसे ही अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई भी हिमाचल को अपना घर कहते थे. ये हिमाचल की ताकत है. मुझे इस बार तीसरी बार आपका आशीर्वाद चाहिए, लेकिन ये मुझे अपने, अपने परिवार या अपनी जात-बिरादरी के लिए नहीं. ये आशीर्वाद मुझे ताकतवर भारत, विकसित भारत, विकसित हिमाचल के लिए चाहिए.

12:01 May 24

नाहन में पीएम मोदी ने सिरमौरी भाषा में रैली को किया संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी नाहन पहुंच गए हैं और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने सिरमौरी में कहा कि ऐसा लग रहा है कि अपने घर आया हूं. मेरे लिए ना नाहन नया है और ना ही सिरमौर नया है, लेकिन कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है. मैं यहां संगठन का काम करता था. आपके बीच में रहता था, चुनाव भी लड़ता था, लेकिन यहां सिरमौर में इतनी बड़ी रैली मैं खुद नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि यहां के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी. इससे दोगुने लोग रोड पर खड़े हैं.

11:54 May 24

नाहन पहुंचे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार हिमाचल पहुंच चुके हैं. नहान के चौगान मैदान में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. नाहन से पीएम मोदी शिमला लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार सुरेश कश्यप के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हैं. मंच पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, शिमला से उम्मीदवार सुरेश कश्यप समेत कई बीजेपी नेता मौजूद हैं.

11:13 May 24

नाहन में पीएम मोदी की रैली

PM Narendra Modi Himachal Rally
नाहन में भाजपा की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम सबसे पहले सिरमौर जिले के नाहन में चौगान मैदान में जनता को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं. किसी भी पल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली स्थल पर पहुंच सकते हैं. वहीं, पीएम का भाषण सुनने के लिए काफी तादात में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

06:53 May 24

पीएम नरेंद्र मोदी की हिमाचल में आज दो रैलियां

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में धुंआधार प्रचार कर रही है. भाजपा के चुनावी प्रचार को तेज करने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल आ रहे हैं. हिमाचल में पीएम मोदी आज दो जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री सिरमौर जिले के नाहन में चौगान मैदान में रैली को संबोधित करते हुए शिमला संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगेगे. इसके बाद पीएम मोदी मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए मंडी के पड्डल मैदान में वोट मांगेगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री के स्वागत और रैलियों को लेकर सारी तैयारियां कर ली है. भाजपा की ओर से पीएम की रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाएगी. पीएम मोदी के इस दौरे से जहां चुनाव प्रचार को तेजी और नई दिशा मिलेगी. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरेगा. हिमाचल में मतदान को लेकर कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी चुनाव प्रचार को लेकर कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा के अंतिम चरण में पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, इन दो लोकसभा क्षेत्र पर प्रधानमंत्री करेंगे चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें: नाहन चौगान मैदान में आने वाले तीसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, 1999 में बड़ा चौक में की थी नुक्कड़ सभा

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चुनाव लड़ने और लड़वाने वालों की साख दांव पर, दिग्गजों को मिल रही कांटे की टक्कर

Last Updated : May 24, 2024, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.