ETV Bharat / state

'जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते', आरक्षण को लेकर विपक्ष पर PM का हमला - PM Attack On Opposition - PM ATTACK ON OPPOSITION

PM Modi Rally In Hajipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हाजीपुर में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद से लेकर इंडिया गठबंधन तक पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस या इंडिया अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट देश बनाने के लिए दीजिए और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.

PM Modi In Hazipur
इंडी अलायंस को वोट देना बेकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 1:10 PM IST

पटना: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट वैसे भी बेकार हो जाएगा. साथ ही उन्होंने राजद पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई.

'देश बनाने के लिए दीजिए वोट': पीएम मोदी में हाजीपुर में लोगों को संबोधत करते हुए कहा कि NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.

'बिहारियों को गरीबी में धकेल दिया': वहीं, उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई. इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया. इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए.

'ये मुसलमानों को देना चाहते आरक्षण': आगे कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिनको चारा घोटाले मामले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है, उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा. यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं.

'राम मंदिर को गाली देकर चिढ़ा रहे': पीएम मोदी ने कहा कि RJD हो या कांग्रेस हो, इन दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है. आज कल आप देखते होंगे, इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है. ये राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके आपको चिढ़ा रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे?.

ED ने 2,200 करोड़ रुपया जब्त किया: कांग्रेस के 10 साल में ED ने पूरे देश से सिर्फ 35 लाख रुपया जब्त किया था और चोरी करने वाले चोरी कर रहे थे. जबकि मोदी सरकार के 10 साल में 2,200 करोड़ रुपया जब्त किया है. चोरों की नींदें उड़ गई हैं, इ​सलिए ये लोग मोदी को गाली दे रहे हैं.

"मैं आपको गारंटी देता हूं, जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते. ये आपके आरक्षण को छीन नहीं सकते. वो वक्त चला गया, जब आपने महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण के कागज फाड़ दिए थे." - पीएम मोदी

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, BJP कैंडिडेट के पक्ष में मांगा वोट - PM MODI RALLY

पटना: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट वैसे भी बेकार हो जाएगा. साथ ही उन्होंने राजद पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालटेन वालों ने बिहार में अंधेरगर्दी फैलाई.

'देश बनाने के लिए दीजिए वोट': पीएम मोदी में हाजीपुर में लोगों को संबोधत करते हुए कहा कि NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.

'बिहारियों को गरीबी में धकेल दिया': वहीं, उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई. इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया. इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए.

'ये मुसलमानों को देना चाहते आरक्षण': आगे कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिनको चारा घोटाले मामले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है, उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा. यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं.

'राम मंदिर को गाली देकर चिढ़ा रहे': पीएम मोदी ने कहा कि RJD हो या कांग्रेस हो, इन दोनों पार्टियों ने तुष्टिकरण को अपना सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाया है. आज कल आप देखते होंगे, इंडी अलायंस का हर दल राम मंदिर के लिए भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है. ये राम मंदिर को गाली देकर, उसका बहिष्कार करके आपको चिढ़ा रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे?.

ED ने 2,200 करोड़ रुपया जब्त किया: कांग्रेस के 10 साल में ED ने पूरे देश से सिर्फ 35 लाख रुपया जब्त किया था और चोरी करने वाले चोरी कर रहे थे. जबकि मोदी सरकार के 10 साल में 2,200 करोड़ रुपया जब्त किया है. चोरों की नींदें उड़ गई हैं, इ​सलिए ये लोग मोदी को गाली दे रहे हैं.

"मैं आपको गारंटी देता हूं, जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते. ये आपके आरक्षण को छीन नहीं सकते. वो वक्त चला गया, जब आपने महिलाओं को मिलने वाले आरक्षण के कागज फाड़ दिए थे." - पीएम मोदी

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, BJP कैंडिडेट के पक्ष में मांगा वोट - PM MODI RALLY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.