ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मगही-भोजपुरी अवतार, कहा- रउवा सब के प्रणाम, गोड़ लागत ही - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi spoke in Magahi. झारखंड दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय बोली पलमुआ में लोगों का अभिवाद किया, जिससे लोग काफी उत्साहित नजर आए.

PM Modi spoke in Magahi
पीएम मोदी को सम्मानित करते बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 2:02 PM IST

पलामू में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी (BJP)

पलामू: पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोजपुरी और मगही अवतार निकलकर सामने आया है. दरअसल पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री का सुबह 10.37 संबोधन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक पकड़ने के साथ ही नीलांबर पीतांबर की धरती पलामू को प्रणाम किया.

उसके बाद भोजपुरी और मगही को मिक्स कर स्थानीय भाषा में कहा 'रउवन सबके प्रणाम, गोड़ लागत ही.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वाक्य के साथ ही पूरी सभा तालियों से गूंज उठी और जय श्री राम के नारे लगने लगे. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाक्य भोजपुरी और मगही को मिलकर बनी है जो पलामू के इलाके में बोली जाती है.

पलामू में बोले जाने वाली इस भाषा को पलमुआ बोली भी कहा जाता है. पहली बार मंच से किसी बड़े नेता ने स्थानीय लोगों को संबोधन के लिए पलमुआ बोली का इस्तेमाल किया है. पलमुआ बोली को भी झारखंड सरकार ने अपनी सूची में शामिल किया है. वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सुमन बताते है कि स्थानीय भाषा में संबोधन करना स्थानीय लोगों को काफी प्रभावित करती है.

पलामू के इलाके में भोजपुरी और मगही का प्रभाव है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लवली गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जैसे ही स्थानीय भाषा में शब्द बोले लगा कि कोई अपने बीच का आदमी बोल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्थानीय शब्द सुनने के बाद मन गदगद हो गया और लोग उत्साहित हो गए.

ये भी पढ़ें-

पशुपति से तिरुपति तक फैला था नक्सल आतंक, अब खत्म हुआ खौफ, जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा- पीएम मोदी - PM Modi Rally in Palamu

पलामू में पीएम मोदी, बोले- पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, लेकिन मजबूत भारत को मजबूत सरकार चाहिए - PM Modi Election Rally in Palamu

पलामू में पीएम मोदी का कार्यक्रम LIVE - PM Modi Election Rally

पलामू में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी (BJP)

पलामू: पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोजपुरी और मगही अवतार निकलकर सामने आया है. दरअसल पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री का सुबह 10.37 संबोधन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक पकड़ने के साथ ही नीलांबर पीतांबर की धरती पलामू को प्रणाम किया.

उसके बाद भोजपुरी और मगही को मिक्स कर स्थानीय भाषा में कहा 'रउवन सबके प्रणाम, गोड़ लागत ही.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वाक्य के साथ ही पूरी सभा तालियों से गूंज उठी और जय श्री राम के नारे लगने लगे. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाक्य भोजपुरी और मगही को मिलकर बनी है जो पलामू के इलाके में बोली जाती है.

पलामू में बोले जाने वाली इस भाषा को पलमुआ बोली भी कहा जाता है. पहली बार मंच से किसी बड़े नेता ने स्थानीय लोगों को संबोधन के लिए पलमुआ बोली का इस्तेमाल किया है. पलमुआ बोली को भी झारखंड सरकार ने अपनी सूची में शामिल किया है. वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सुमन बताते है कि स्थानीय भाषा में संबोधन करना स्थानीय लोगों को काफी प्रभावित करती है.

पलामू के इलाके में भोजपुरी और मगही का प्रभाव है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लवली गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जैसे ही स्थानीय भाषा में शब्द बोले लगा कि कोई अपने बीच का आदमी बोल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्थानीय शब्द सुनने के बाद मन गदगद हो गया और लोग उत्साहित हो गए.

ये भी पढ़ें-

पशुपति से तिरुपति तक फैला था नक्सल आतंक, अब खत्म हुआ खौफ, जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा- पीएम मोदी - PM Modi Rally in Palamu

पलामू में पीएम मोदी, बोले- पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, लेकिन मजबूत भारत को मजबूत सरकार चाहिए - PM Modi Election Rally in Palamu

पलामू में पीएम मोदी का कार्यक्रम LIVE - PM Modi Election Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.