ETV Bharat / state

बगहा में पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने लगाई दौड़, शराबबंदी वाले बिहार में शराब देख टूट पड़े लोग - people looted liquor in Bihar

Loot Of Liquor In Bagaha: बगहा में मंगलवार को शराब लदा पिकअप पलट गया, जिसके बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच शराब लूटने की होड़ मच गई. घटना के बाद चालक और खलासी फरार बताए जा रहे है. मामला बगहा के धनहा थाना क्षेत्र का है.

Loot Of Liquor In Bagaha
बगहा में शराब लदा पिकअप पलटा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 7:12 AM IST

बगहा: बिहार के बगहा में शराब लदा पिकअप पलटते ही राहगीरों में शराब लूटने की होड़ मच गई. हालांकि कुछ देर बाद मौके पर पुलिस टीम ने वाहन और शराब की बची हुई खेप को जब्त कर लिया. वहीं, इस दौरान चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.

बगहा में पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने लगाई दौड़ : दरअसल, होली तो लेकर राज्य में शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में धनहा थाना क्षेत्र के रंगललही गांव के समीप यूपी से बांध के रास्ते बिहार आ रहा शराब लदा पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो अंग्रेजी शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थी. यह देखते ही लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई. लोगों ने शराब की लूट तब तक जारी रखी जब तक पुलिस नहीं पहुंच गई.

शराबबंदी वाले बिहार में शराब देख टूट पड़े लोग : बता दें कि पिकअप में शराब लोड कर यूपी के रास्ते पीपी तटबंध होते हुए शराब को बिहार लाया जा रहा था. लेकिन धनहा थाना के रंगललही गांव के समीप पिकअप पलट गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची धनहा थाने की पुलिस ने पिकअप और शेष बची शराब की कुछ बोतलों को जब्त कर लिया. बता दें कि पिकअप पलटने के बाद से चालक और उपचालक फरार है.

"जब्त किये गये शराब की गिनती की जा रही है. साथ ही मामले में संलिप्त लोगों की खोजबीन भी की जा रही है, जिन लोगों द्वारा शराब की लूट की गई है, पुलिस उनकी भी पहचान करने में जुटी है." - धर्मवीर भारती, धनहा थानाध्यक्ष, बगहा

बिहार में शराबबंदी कानून: बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े- Purnea News: विदेशी शराब ले जा रहे तस्कर की बाइक दूसरे बाइक से टकराई, शराब छोड़कर फरार हुए तस्कर

बगहा: बिहार के बगहा में शराब लदा पिकअप पलटते ही राहगीरों में शराब लूटने की होड़ मच गई. हालांकि कुछ देर बाद मौके पर पुलिस टीम ने वाहन और शराब की बची हुई खेप को जब्त कर लिया. वहीं, इस दौरान चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.

बगहा में पिकअप पलटी, ग्रामीणों ने लगाई दौड़ : दरअसल, होली तो लेकर राज्य में शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में धनहा थाना क्षेत्र के रंगललही गांव के समीप यूपी से बांध के रास्ते बिहार आ रहा शराब लदा पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो अंग्रेजी शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थी. यह देखते ही लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई. लोगों ने शराब की लूट तब तक जारी रखी जब तक पुलिस नहीं पहुंच गई.

शराबबंदी वाले बिहार में शराब देख टूट पड़े लोग : बता दें कि पिकअप में शराब लोड कर यूपी के रास्ते पीपी तटबंध होते हुए शराब को बिहार लाया जा रहा था. लेकिन धनहा थाना के रंगललही गांव के समीप पिकअप पलट गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची धनहा थाने की पुलिस ने पिकअप और शेष बची शराब की कुछ बोतलों को जब्त कर लिया. बता दें कि पिकअप पलटने के बाद से चालक और उपचालक फरार है.

"जब्त किये गये शराब की गिनती की जा रही है. साथ ही मामले में संलिप्त लोगों की खोजबीन भी की जा रही है, जिन लोगों द्वारा शराब की लूट की गई है, पुलिस उनकी भी पहचान करने में जुटी है." - धर्मवीर भारती, धनहा थानाध्यक्ष, बगहा

बिहार में शराबबंदी कानून: बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े- Purnea News: विदेशी शराब ले जा रहे तस्कर की बाइक दूसरे बाइक से टकराई, शराब छोड़कर फरार हुए तस्कर

Last Updated : Mar 13, 2024, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.