ETV Bharat / state

क्या नीट यूजी परीक्षा रद्द हो जाएगी? पटना हाईकोर्ट पहुंचा मामला, परीक्षार्थी परेशान - NEET UG Paper Leak - NEET UG PAPER LEAK

NEET UG Paper Leak नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में फिर से परीक्षा आयोजित कराने की भी मांग की गई है. इसके बाद से इस बात की आशंका सताने लगी है कि नीट यूजी की परीक्षा रद्द हो सकती है. इसके बाद परीक्षार्थियों में निराशा है.

नीट प्रश्न पत्र लीक मामला
नीट प्रश्न पत्र लीक मामला. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 8:49 PM IST

Updated : May 15, 2024, 9:23 PM IST

पटना: पूरे देश में 5 मई रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने का खुलासा हुआ था. मामले में पटना पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में पटना पुलिस ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. अब इस परीक्षा में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच और परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. परीक्ष रद्द किये जाने की आशंका से परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है.

सेंटर पर आने जाने में होती है परेशानी: परीक्षा रद्द होने को लेकर परीक्षार्थियों के मन में चिंता है कि 5 मई को आयोजित हुई परीक्षा के लिए उन लोगों ने जो तैयारी की थी वो मेहनत बेकार चली जाएगी. परीक्षा में शामिल हुई छात्रा सपना कुमारी को बेहतर अंक मिलने की उम्मीद थी. परीक्षा के लिए उसने दिन-रात एक करके तैयारी की थी. परीक्षा के बाद से वह काफी रिलेक्स मूड में थी. ऐसे में यदि परीक्षा रद्द होती है और फिर से देनी पड़ती है तो कम समय में फिर से तैयारी करनी पड़ेगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर आने जाने में फिर से परेशानी झेलनी पड़ेगी.

कम समय में फिर से करनी होगी तैयारी: परीक्षार्थी तेजस्विनी कुमारी बताती है कि परीक्षा को लेकर ठीक ठाक तैयारी थी. उसे भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है. लेकिन यदि फिर से परीक्षा का आयोजन होता है तो फिर से तैयारी करनी पड़ेगी. तैयारी के लिए समय भी काम मिलेगा. मन में यह भी डर है कि इस बार वह कितना स्कोर कर पाएगी. परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाने में फिर से कठिनाई होगी. उसने बताया कि परीक्षा देने के बाद से नीट परीक्षा तैयारी छुटी हुई है. अब वह समझ नहीं पा रही है कि कुछ दिनों की छुट्टी में कहीं घूमने जाए या फिर से तैयारी में लगे.

पटना हाईकोर्ट में याचिकाः पटना हाई कोर्ट में 15 मई को एक जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध किया गया है. हाई कोर्ट के वकील सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से अधिवक्ता विशाल सौरभ ने यह याचिका दायर की है. दायर याचिका में कहा गया है कि प्रश्नपत्र लीक होने के कारण लाखों छात्र का भविष्य चौपट हो रहा है. इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जा सके.

पटना: पूरे देश में 5 मई रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान पटना में सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने का खुलासा हुआ था. मामले में पटना पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में पटना पुलिस ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. अब इस परीक्षा में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच और परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है. परीक्ष रद्द किये जाने की आशंका से परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है.

सेंटर पर आने जाने में होती है परेशानी: परीक्षा रद्द होने को लेकर परीक्षार्थियों के मन में चिंता है कि 5 मई को आयोजित हुई परीक्षा के लिए उन लोगों ने जो तैयारी की थी वो मेहनत बेकार चली जाएगी. परीक्षा में शामिल हुई छात्रा सपना कुमारी को बेहतर अंक मिलने की उम्मीद थी. परीक्षा के लिए उसने दिन-रात एक करके तैयारी की थी. परीक्षा के बाद से वह काफी रिलेक्स मूड में थी. ऐसे में यदि परीक्षा रद्द होती है और फिर से देनी पड़ती है तो कम समय में फिर से तैयारी करनी पड़ेगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर आने जाने में फिर से परेशानी झेलनी पड़ेगी.

कम समय में फिर से करनी होगी तैयारी: परीक्षार्थी तेजस्विनी कुमारी बताती है कि परीक्षा को लेकर ठीक ठाक तैयारी थी. उसे भी बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है. लेकिन यदि फिर से परीक्षा का आयोजन होता है तो फिर से तैयारी करनी पड़ेगी. तैयारी के लिए समय भी काम मिलेगा. मन में यह भी डर है कि इस बार वह कितना स्कोर कर पाएगी. परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाने में फिर से कठिनाई होगी. उसने बताया कि परीक्षा देने के बाद से नीट परीक्षा तैयारी छुटी हुई है. अब वह समझ नहीं पा रही है कि कुछ दिनों की छुट्टी में कहीं घूमने जाए या फिर से तैयारी में लगे.

पटना हाईकोर्ट में याचिकाः पटना हाई कोर्ट में 15 मई को एक जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध किया गया है. हाई कोर्ट के वकील सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से अधिवक्ता विशाल सौरभ ने यह याचिका दायर की है. दायर याचिका में कहा गया है कि प्रश्नपत्र लीक होने के कारण लाखों छात्र का भविष्य चौपट हो रहा है. इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जा सके.

इसे भी पढ़ेंः NEET UG पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, SIT गठित, सभी आरोपियों से होगी पूछताछ - NEET EXAM

इसे भी पढ़ेंः इतनी सख्ती के बावजूद पेपर लीक होने से उठ रहे सवाल, अब तक क्यों समाधान नहीं कर पायी सरकार, क्या कहते हैं विशेषज्ञ? - NEET UG Paper Leak

इसे भी पढ़ेंः NEET UG PAPER LEAK! कैसे काम करते हैं परीक्षा माफिया, सॉल्वर की तलाश और फिर पेपर लीक? जानिए सबकुछ - NEET UG PAPER LEAK

इसे भी पढ़ेंः NEET UG पेपर लीक मामले में एक महिला समेत 13 सॉल्वर गिरफ्तार! सभी से हो रही पूछताछ - NEET UG Paper Leak

Last Updated : May 15, 2024, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.