रायबरेली : जिले के मिल एरिया क्षेत्र के मैनपुर गांव में वोट का बहिष्कार कर रहे लोगों को भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के बाद राहुल गांधी भी मनाने पहुंचे. हालांकि राहुल भी नाराज लोगों को नहीं मना पाए. बाद में डीएम हर्षिता माथुर के समझाने पर लोग वोट देने को तैयार हुए.
मैनुपुर ग्राम सभा में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया था. पहले भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ग्रामीणों को समझाने पहुंचे थे. उन्होंने सबके सामने हाथ जोड़कर मतदान करने की अपील की. लोगों से कहा कि समस्या का समाधान बहुत जल्द करेंगे लेकिन आप लोग वोट डालें. हालांकि गांव में सड़क की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार कर रहे लोग नहीं माने.
इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी भी गांव में लोगों को मनाने के लिए पहुंचे. हालांकि उनकी बात भी लोगों ने नहीं मानी. इधर इसकी सूचना जिला प्रशासन को हुई तो डीएम ने लिखित रूप से अपील की. इसके बाद लोग माने और एसडीएम सदर मिथिलेश कुमार त्रिपाठी की निगरानी में मतदान शुरू हुआ.
बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचने के बाद हनुमान मंदिर में दर्शन किया और बूथों पर जाकर जायजा भी लिया. इस दौरान राहुल के खिलाफ नारे भी लगे. जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को मैनुपुर ग्राम सभा में लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. लोगों ने दिनेश के समझाने के बाद भी वोटिंग से इंकार कर दिया था.