सहरसा: बिहार के सहरसा में CO और कर्मचारी पर घूस लेने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों ने डीएम को आवेदन देकर सीओ और कर्मचारी पर बासगीत पर्चा के नाम पर घुस मांगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डीएम से सीओ और कर्मचारी की शिकायत: दरअसल सहरसा समाहरणालय के सलखुआ बांध के पास सरकारी जमीन पर बसा कुछ परिवार है. ये परिवार गरीबी व जमीन के अभाव में यहां बसे हैं. लेकिन अंचल प्रशासन द्वारा बासगीत पर्चा देने के नाम पर हर परिवार से 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है. मना करने पर सभी परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी से परेशान होकर लोगों ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.
पीड़ितों ने बताई अपनी परेशानी: मौके पर मौजूद गीता देवी ने बताया कि 'हमलोग बांध पर बसे हुए हैं. वहां से सीओ और कर्मचारी जबरन हमलोगों को भगा रहा है. कह रहा है कि 10 हजार रुपए नहीं दिए तो यहां से जाना होगा, यहां बसने नही देंगे. यही वजह है कि आज हमलोग DM के पास आए हैं और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. कर्मचारी भी नशा कर गलत मंशा से घर बुलाता है.'
लोगों के पास छत नहीं: गौरतलब है कि आज भी प्रखंड क्षेत्र में कई गरीब हैं, जिनके पास अपना सिर ढ़कने के लिए छत नहीं है. अपनी जमीन नहीं होने की वजह से ऐसे लोग या तो बांध पर या सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. और अंचल कार्यालय के लोग इसका फायदा उठाकर अवैध रुपयों की उगाही कर रहे हैं. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
पढ़ें: समस्तीपुर में CBI की बड़ी कार्रवाई, रेलवे के सेक्शन इंजीनियर को घूस के रुपए के साथ किया गिरफ्तार