शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में चोर फिर सक्रिय हो गए हैं और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शिमला का है, जहां दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि, वह चोरी को अंजाम दे पाता उससे पहले ही आसपास के लोगों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया.
जानकारी के अनुसार शिमला में एक शातिर ने कॉपरेटिव बैंक एटीएम को तोड़ने की नाकामयाब कोशिश की. शातिर दिन दहाड़े बैंक के एटीएम को लूटने की फिराक में था, लेकिन शातिर अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाया. चोर के वारदात को अंजाम देने पहले ही लोगों ने उसे धर दबोचा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने वेद प्रकाश शांडिल के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. वेद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह रोजाना की तरह एसडीए कॉम्प्लेक्स में अपनी ड्यूटी पर था. इस दौरान वह कार्यालय के ऊपर लगे टावर व डीजी सेट को चेक करने गए तो, उन्हें किसी चीज को तोड़ने की तेज आवाज सुनाई दी. जिसके बाद वह ऊपर सड़क में गया इस दौरान उसने देखा कि वहां कॉपरेटिव बैंक के एटीएम के अंदर एक शख्स हाथ मे हथियार लिए था और एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था.
जिसके बाद उन्होंने उसकी सूचना पुलिस चौकी कुसुम्पटी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय (32 वर्ष) बताया, जो जिला हमीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी. एसपी शिमला ने कहा, "एटीएम तोड़ रहे कि आरोपी को लोगों की सहायता से पकड़ लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है".
ये भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को 15 साल पुराने केस में 1 साल की जेल, जानिए क्या है मामला