पटना: इस जमाने में बच्चों को एनिमेटेड फिल्म काफी प्रभावित करती है. बच्चे टीवी या मोबाइल पर खूब कार्टून देखते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए पटना जू प्रशासन ने एक नई पहल की है. पटना जू खुद थ्रीडी फिल्म बनाने की प्रक्रिया में जुट गया है, वह सिंगापुर की टीम के साथ पटना जू एनिमेटेड फिल्म तैयार करेगा.
पटना जू बनाएगा एनिमेटेड मूवी: पटना जू के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि इस एनिमेटेड फिल्म के लिए सिंगापुर स्थित फर्म और पटना जू का जॉइंट प्रोडक्शन होगा. बताया कि सिंगापुर के जानवरों और पटना जू के जानवरों का एनीमेटेड वर्जन तैयार किया जाएगा, फिर दोनों को मिलाकर एक फिल्म बनाई जाएगी और इस फिल्म को बनाने के पहले कई पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.
सिंगापुर की टीम ने पटना जू का किया भ्रमण: बताया गया कि फिल्म बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिंगापुर की टीम पटना जू भ्रमण कर चुकी है. पटना जू सिंगापुर स्थित फर्म या ऐसी किसी अन्य एजेंसी को शामिल कर सकती है, जो तमाम पहलुओं का ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाएगी. इसके बाद इसकी स्क्रीनिंग पटना जू में होगी. एमओयू साइन करने के बाद ही पूरी प्लानिंग की जाएगी.
"अभी इन एनिमेटेड फिल्मों का लाइसेंस एक्सपायर कर गया है. एक महीने का एक्सटेंशन है. फिर से इसका टेंडर आ रहा है, इसमें कौन सी फिल्म आती है, उस वक्त तय किया जाएगा. भारत में एक ही कंपनी को इसके लिए ऑथराइज किया गया है. यह कोलकाता की एक कंपनी है जो यह लाइसेंस एक साल के लिए लेती है. चार फिल्म के लिए 48-58 लाख चार्ज करता है."- अरविंद कुमार वर्मा, रेंज ऑफिसर, पटना जू
अभी चार एनिमेटेड फिल्में चलती हैं: बता दें कि पटना जू के थ्रीडी थिएटर में फिलहाल चार एनिमेटेड फिल्म चलाई जा रही है. रिटर्न ऑफ द लॉस्ट वर्ल्ड, रेक्स- द रॉयल टॉप डॉग, द सन ऑफ बिग फुट और बर्ड्स फिल्म दर्शकों को दिखायी जा रही हैं. बच्चों का रुझान थ्रीडी फिल्मों के प्रति ज्यादा होता है, इसलिए इसबार कुछ नया लोगों को देने के लिए पटना जू की तरफ से प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना Zoo में बने जल उद्यान का होगा कायाकल्प, 2 करोड़ की लागत से किया जाएगा विस्तार