पटना: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. एक दल से दूसरे दल में मिलने का सिलसिला जारी है. दानापुर पूर्व राजद नेता स्वर्गीय राजकिशोर यादव के भांजा नगर परिषद पूर्व पार्षद संजय यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने पाटलिपुत्रा सांसद के हाथ से हाथ मिलाकर बीजेपी का समर्थन में जुट गए हैं. राजद कार्यकताओं का दानापुर मुबारकपुर में जमकर स्वागत किया है.
राजद कार्यकर्ता भाजपा में शामिल: दानापुर में राजद सुप्रीमो के खासमखास माने जाने वाले पूर्व नगर उपाध्यक्ष सह राजद नेता स्वर्गीय राजकिशोर यादव के भांजा राजद नेता व पूर्व वार्ड पार्षद संजय यादव ने अपने दल बल के साथ सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी के कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद राजद कार्यकर्ता संजय यादव ने कहा कि राजद में कार्यकताओं व नेताओ का कोई महत्व नहीं है. आवास पर मिलने लोग जाते हैं तो उनको भगा दिया जाता हैं.
"राजद में कार्यकताओं व नेताओ को कोई महत्व नहीं है. आवास पर मिलने लोग जाते है तो उनको भगा दिया जाता हैं. हमलोग को कोई बहुत परेशानी होती है."- -संजय यादव, पूर्व वार्ड सदस्य सह राजद कार्यकर्ता
भाजपा में मजबूत होगी: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव राजद के वोट को सेंधमारी करने में सफल हो रहे हैं. वहीं इस सेंधमारी से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री राज्य सभा सदस्य सह राजद उम्मीदवार का पलड़ा कमजोर होता दिख रहा है. वहीं पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि "संजय यादव के पिता बीजेपी का पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और उनका पुराना नाता है. उनके पुत्र को बीजेपी में आने से बीजेपी में मजबूती आएगी."
ये भी पढ़ें
Bihar Politics : तेजस्वी के खासमखास मंत्री की बहन सुहेली मेहता ने BJP का दामन थामा
सीएम नीतीश को एक और झटका, JDU की पूर्व विधायक गुड्डी देवी ने थामा कमल