ETV Bharat / state

'बिहार में सभी 243 सीटोंं पर जन सुराज ठोकेगी ताल, 40 सीट पर उम्मीदवार होंगी महिलाएं'..PK ने बताया 2025 का प्लान - Prashant Kishor - PRASHANT KISHOR

PK EYE ON THE WOMEN VOTE: बिहार की सियासत में ये माना जाता है कि महिलाओं के वोट बैंक पर नीतीश कुमार की जबरदस्त पकड़ है. महिला कल्याण को लेकर नीतीश कुमार के कार्यों से आधी आबादी उनकी मुरीद है लेकिन पटना के बापू सभागार में महिला संवाद के सफल आयोजन के जरिये PK ने आधी आबादी को अपने पाले में करने की पूरी प्लानिंग कर ली है, आप भी जानिए महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए आखिर PK ने क्या प्लान तैयार किया है,

आधी आबादी को किस पर भरोसा ?
आधी आबादी को किस पर भरोसा ? (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 9:02 PM IST

महिला संवाद के जरिये PK ने दी चुनौती (ETV BHARAT)

पटनाः 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिसात बिछने लगी है और सियासी दल सधे हाथों से अपनी चाल चलने लगे हैं. सोशल इंजीनियरिंग के जरिये समाज के एक-एक तबके को अपने साथ जोड़ने के लिए नित नये पैंतरे देखने को मिल रहे हैं. इस तैयारी में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जन सुराज यात्रा के सुत्रधार और रणनीतिकार प्रशांत किशोर. पटना के बापू सभागार में महिला संवाद का आयोजन कर PK ने बिहार के सियासी दलों को संदेश दे दिया है कि इस बार की लड़ाई और कठिन होनेवाली है.

आधी आबादी को साधने की कवायदः बिहार की सियासत में ये बात सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आधी आबादी पर जबरदस्त पकड़ है और कई बार आधी आबादी के अपार समर्थन से ही नीतीश ने चुनावी वैतरणी पार की है. ऐसे में बिहार की सियासत में तेजी से पैठ बना रहे प्रशांत किशोर भी आधी आबादी को साधने की बड़ी कवायद में जुटे हुए हैं.

40 महिलाओं को टिकट देंगे प्रशांत किशोर
40 महिलाओं को टिकट देंगे प्रशांत किशोर (ETV BHARAT)

महिला संवाद के जरिए दी चुनौतीः प्रशांत किशोर ने महिलाओं को जन सुराज से जोड़ने के लिए पटना के बापू सभागार में विशाल महिला संवाद का आयोजन किया. इस आयोजन में जिस कदर महिलाओं की भारी भीड़ जमा हुई उसने बिहार के दूसरे सियासी दलों की पेशानी पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. खासकर महिलाओं के वोट पर एकछत्र राज करनेवाले सीएम नीतीश कुमार के लिए ये बड़ी चुनौती का विषय बननेवाला है.

नीतीश के वोट बैंक पर नजरः महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी भीड़ देख उत्साहित प्रशांत किशोर ने ये एलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 40 महिलाओं को टिकट जरूर देगी. इस घोषणा के बाद आयोजन में आई महिलाएं खासी उत्साहित भी दिखीं.

क्या महिलाओं के वोट ले पाएंगे PK ?
क्या महिलाओं के वोट ले पाएंगे PK ? (ETV BHARAT)

"प्रशांत किशोर जी से हमें बहुत उम्मीद है और उम्मीद के साथ ही हम लोग इनसे जुड़े हैं.बिहार की मां और बहनों को जो सम्मान प्रशांत किशोर ने दिया है वह माइलस्टोन साबित होने वाला है."_ स्मिता चौरसिया, मुखिया, खटोरी, रामनगर, पश्चिमी चंपारण

'भविष्य बदलने की उम्मीद': वहीं महिला संवाद में सीवान से भाग लेने आई माधवी सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर जी से हमें उम्मीद है कि वह मेरे बच्चों का भविष्य बदलेंगे. आज तक पटना में महिलाओं की इतनी बड़ी सभा नहीं हुई थी. प्रशांत किशोर बिहार को बदलने के लिए आगे बढ़े हैं और हमलोगों का साथ उन्हें मिलेगा.-माधवी सिंह कुशवाहा, सिवान

नीतीश बनाम प्रशांतः विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स की काफी अहमियत है और फिलहाल महिलाओं के कल्याण से जुड़ी नीतियों के कारण नीतीश कुमार आधी आबादी के सबसे बड़े सियासी चहेते माने जाते हैं. इसके पीछे ठोस वजह भी है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम किए हैं उसकी एक लंबी फेहरिस्त है.

आधी आबादी पर नीतीश की जबरदस्त पकड़
आधी आबादी पर नीतीश की जबरदस्त पकड़ (ETV BHARAT)

सियासत में दिया अहम स्थानः सियासत में महिलाओं को अहम स्थान दिलाने में सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई है. नीतीश ने ही सबसे पहले स्थानीय निकाय में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया और 2006 में तो उसे बढ़ाकर 50 फीसदी तक कर दिया.

सरकारी नौकरी में भी पूरी भागीदारीः न सिर्फ सियासत बल्कि सरकारी नौकरियों में नीतीश कुमार ने महिलाओं की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की. नीतीश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया तो सिपाही भर्ती में भी 35 फीसदी आरक्षण दिया. इसके अलावा राज्य के सरकारी सेवकों और पदों पर सीधी नियुक्ति में आरक्षित और गैर आरक्षित कोटे की महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल रहा है.

PK का महिला संवाद कार्यक्रम
PK का महिला संवाद कार्यक्रम (ETV BHARAT)

महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर जोरः सियासत में हिस्सेदारी और सरकारी नौकरी में भागीदारी के साथ-साथ नीतीश कुमार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में भी क्रांतिकारी कदम उठाए और इसका सबसे बड़ा जरिया बना जीविका. राज्य में 10 लाख महिला स्वयंसेवी सहायता समूह है और जिससे एक करोड़ 50 लाख जीविका दीदी जुड़ चुकी हैं. सरकार की ओर से जीविका दीदी को 35000 रुपये लेकर एक लाख तक का लोन भी मिलता है ताकि वो कोई छोटे-मोटे रोजगार कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें. इसके अलावा शराबबंदी भी नीतीश कुमार की महिलाओं में लोकप्रियता का बड़ा कारण है.

क्या है PK का प्लान ?: नीतीश कुमार की इन नीतियों ने उन्हें आधी आबादी का चहेता बनाया है तो अब प्रशांत किशोर भी आधी आबादी को लुभाने की प्लानिंग में जुट गये हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में कई घोषणाएं कर उन्होंने इसके संकेत भी दे दिए. प्रशांत किशोर ने सियासी रूप से आधी आबादी को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम घोषणा की और कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में वो कम से कम 40 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारेंगे.

महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)

'2030 तक 80 महिलाओं को प्रशिक्षित कर नेता बनाएंगे':इतना ही नहीं प्रशांत कुमार उससे भी आगे की सोच रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने ये एलान किया कि 2030 के विधानसभा तक पार्टी 70 से 80 महिलाओं को प्रशिक्षित कर सियासत की मुख्य धारा में अहम स्थान प्रदान करेगी.

" 2025 में जन सुराज सभी 243 सीटोंं पर चुनाव लड़ेगा, उसमें कम से कम 40 महिला उम्मीदवार जन सुराज के टिकट पर उतारी जाएंगी. इसके अलावा 5 वर्ष का और समय मिला तो 2030 में 70 से 80 महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें नेता बनाने की दिशा में काम किया जाएगा."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा

सरकारी गारंटी पर आर्थिक सहायताः इसके साथ ही प्रशांत किशोर का कहना है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें सरकारी गारंटी पर आर्थिक सहायता दी जाएगी. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि किसी मां के बेटे को 10 या 12000 की नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा हम यह सुनिश्चित करेंगे.

क्या कहते हैं सियासी विश्लेषक ?: वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रवीण बागी का मानना है कि ज्यादातर महिलाओं का वोट नीतीश कुमार और एनडीए को मिलता है.नीतीश कुमार ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई अहम काम किए हैं और अब प्रशांत किशोर का भी फोकस आधी आबादी पर है.

"दरअसल प्रशांत किशोर की नजर नीतीश कुमार के बड़े वोट बैंक पर है. पटना में महिला संवाद कार्यक्रम के जरिए प्रशांत किशोर ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है और पीके की कवायद नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है."- प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

ये भी पढ़ेंःआज जन सुराज का महिला सम्मेलन, क्या आधी आबादी को साधने में कामयाब होंगे प्रशांत किशोर? - Prashant Kishor

अगले विधानसभा में 40 से अधिक महिला विधायक सदन में बैठेंगी: प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

'2025 की छठ में जब आपके पति-बेटा बिहार आएंगे तो उन्हें मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा..' - Prashant Kishor

'लालटेन से केरोसिन चूने लगा इस वजह से घबराहट है'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर अटैक - Prashant Kishor

महिला संवाद के जरिये PK ने दी चुनौती (ETV BHARAT)

पटनाः 2025 में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिसात बिछने लगी है और सियासी दल सधे हाथों से अपनी चाल चलने लगे हैं. सोशल इंजीनियरिंग के जरिये समाज के एक-एक तबके को अपने साथ जोड़ने के लिए नित नये पैंतरे देखने को मिल रहे हैं. इस तैयारी में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जन सुराज यात्रा के सुत्रधार और रणनीतिकार प्रशांत किशोर. पटना के बापू सभागार में महिला संवाद का आयोजन कर PK ने बिहार के सियासी दलों को संदेश दे दिया है कि इस बार की लड़ाई और कठिन होनेवाली है.

आधी आबादी को साधने की कवायदः बिहार की सियासत में ये बात सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आधी आबादी पर जबरदस्त पकड़ है और कई बार आधी आबादी के अपार समर्थन से ही नीतीश ने चुनावी वैतरणी पार की है. ऐसे में बिहार की सियासत में तेजी से पैठ बना रहे प्रशांत किशोर भी आधी आबादी को साधने की बड़ी कवायद में जुटे हुए हैं.

40 महिलाओं को टिकट देंगे प्रशांत किशोर
40 महिलाओं को टिकट देंगे प्रशांत किशोर (ETV BHARAT)

महिला संवाद के जरिए दी चुनौतीः प्रशांत किशोर ने महिलाओं को जन सुराज से जोड़ने के लिए पटना के बापू सभागार में विशाल महिला संवाद का आयोजन किया. इस आयोजन में जिस कदर महिलाओं की भारी भीड़ जमा हुई उसने बिहार के दूसरे सियासी दलों की पेशानी पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. खासकर महिलाओं के वोट पर एकछत्र राज करनेवाले सीएम नीतीश कुमार के लिए ये बड़ी चुनौती का विषय बननेवाला है.

नीतीश के वोट बैंक पर नजरः महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी भीड़ देख उत्साहित प्रशांत किशोर ने ये एलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 40 महिलाओं को टिकट जरूर देगी. इस घोषणा के बाद आयोजन में आई महिलाएं खासी उत्साहित भी दिखीं.

क्या महिलाओं के वोट ले पाएंगे PK ?
क्या महिलाओं के वोट ले पाएंगे PK ? (ETV BHARAT)

"प्रशांत किशोर जी से हमें बहुत उम्मीद है और उम्मीद के साथ ही हम लोग इनसे जुड़े हैं.बिहार की मां और बहनों को जो सम्मान प्रशांत किशोर ने दिया है वह माइलस्टोन साबित होने वाला है."_ स्मिता चौरसिया, मुखिया, खटोरी, रामनगर, पश्चिमी चंपारण

'भविष्य बदलने की उम्मीद': वहीं महिला संवाद में सीवान से भाग लेने आई माधवी सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रशांत किशोर जी से हमें उम्मीद है कि वह मेरे बच्चों का भविष्य बदलेंगे. आज तक पटना में महिलाओं की इतनी बड़ी सभा नहीं हुई थी. प्रशांत किशोर बिहार को बदलने के लिए आगे बढ़े हैं और हमलोगों का साथ उन्हें मिलेगा.-माधवी सिंह कुशवाहा, सिवान

नीतीश बनाम प्रशांतः विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स की काफी अहमियत है और फिलहाल महिलाओं के कल्याण से जुड़ी नीतियों के कारण नीतीश कुमार आधी आबादी के सबसे बड़े सियासी चहेते माने जाते हैं. इसके पीछे ठोस वजह भी है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम किए हैं उसकी एक लंबी फेहरिस्त है.

आधी आबादी पर नीतीश की जबरदस्त पकड़
आधी आबादी पर नीतीश की जबरदस्त पकड़ (ETV BHARAT)

सियासत में दिया अहम स्थानः सियासत में महिलाओं को अहम स्थान दिलाने में सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई है. नीतीश ने ही सबसे पहले स्थानीय निकाय में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया और 2006 में तो उसे बढ़ाकर 50 फीसदी तक कर दिया.

सरकारी नौकरी में भी पूरी भागीदारीः न सिर्फ सियासत बल्कि सरकारी नौकरियों में नीतीश कुमार ने महिलाओं की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की. नीतीश सरकार ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया तो सिपाही भर्ती में भी 35 फीसदी आरक्षण दिया. इसके अलावा राज्य के सरकारी सेवकों और पदों पर सीधी नियुक्ति में आरक्षित और गैर आरक्षित कोटे की महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल रहा है.

PK का महिला संवाद कार्यक्रम
PK का महिला संवाद कार्यक्रम (ETV BHARAT)

महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर जोरः सियासत में हिस्सेदारी और सरकारी नौकरी में भागीदारी के साथ-साथ नीतीश कुमार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में भी क्रांतिकारी कदम उठाए और इसका सबसे बड़ा जरिया बना जीविका. राज्य में 10 लाख महिला स्वयंसेवी सहायता समूह है और जिससे एक करोड़ 50 लाख जीविका दीदी जुड़ चुकी हैं. सरकार की ओर से जीविका दीदी को 35000 रुपये लेकर एक लाख तक का लोन भी मिलता है ताकि वो कोई छोटे-मोटे रोजगार कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें. इसके अलावा शराबबंदी भी नीतीश कुमार की महिलाओं में लोकप्रियता का बड़ा कारण है.

क्या है PK का प्लान ?: नीतीश कुमार की इन नीतियों ने उन्हें आधी आबादी का चहेता बनाया है तो अब प्रशांत किशोर भी आधी आबादी को लुभाने की प्लानिंग में जुट गये हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में कई घोषणाएं कर उन्होंने इसके संकेत भी दे दिए. प्रशांत किशोर ने सियासी रूप से आधी आबादी को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम घोषणा की और कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में वो कम से कम 40 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारेंगे.

महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)

'2030 तक 80 महिलाओं को प्रशिक्षित कर नेता बनाएंगे':इतना ही नहीं प्रशांत कुमार उससे भी आगे की सोच रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने ये एलान किया कि 2030 के विधानसभा तक पार्टी 70 से 80 महिलाओं को प्रशिक्षित कर सियासत की मुख्य धारा में अहम स्थान प्रदान करेगी.

" 2025 में जन सुराज सभी 243 सीटोंं पर चुनाव लड़ेगा, उसमें कम से कम 40 महिला उम्मीदवार जन सुराज के टिकट पर उतारी जाएंगी. इसके अलावा 5 वर्ष का और समय मिला तो 2030 में 70 से 80 महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें नेता बनाने की दिशा में काम किया जाएगा."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा

सरकारी गारंटी पर आर्थिक सहायताः इसके साथ ही प्रशांत किशोर का कहना है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें सरकारी गारंटी पर आर्थिक सहायता दी जाएगी. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि किसी मां के बेटे को 10 या 12000 की नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा हम यह सुनिश्चित करेंगे.

क्या कहते हैं सियासी विश्लेषक ?: वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रवीण बागी का मानना है कि ज्यादातर महिलाओं का वोट नीतीश कुमार और एनडीए को मिलता है.नीतीश कुमार ने महिलाओं के कल्याण के लिए कई अहम काम किए हैं और अब प्रशांत किशोर का भी फोकस आधी आबादी पर है.

"दरअसल प्रशांत किशोर की नजर नीतीश कुमार के बड़े वोट बैंक पर है. पटना में महिला संवाद कार्यक्रम के जरिए प्रशांत किशोर ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है और पीके की कवायद नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है."- प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

ये भी पढ़ेंःआज जन सुराज का महिला सम्मेलन, क्या आधी आबादी को साधने में कामयाब होंगे प्रशांत किशोर? - Prashant Kishor

अगले विधानसभा में 40 से अधिक महिला विधायक सदन में बैठेंगी: प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

'2025 की छठ में जब आपके पति-बेटा बिहार आएंगे तो उन्हें मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना होगा..' - Prashant Kishor

'लालटेन से केरोसिन चूने लगा इस वजह से घबराहट है'.. प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर अटैक - Prashant Kishor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.