पटना: मसौढ़ी के लहसुना निवासी लोहा व्यवसायी अभय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) नभ वैभव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अभय की पत्नी प्रियंका कुमारी के द्वारा यह पूरी हत्या के साजिश रची गई थी. दरअसल मृतक की पत्नी प्रियंका पटना जगनपुरा मे रहती है और प्रॉपर्टी डीलर के तहत जमीन बिक्री करती थी.
पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश: एसडीपीओ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डेढ़ करोड़ रूपया प्रियंका कर्ज ले चुकी थी और यह कर्ज चुकाने में असफल हो रही थी. ऐसे में पति के रहते यह कर्ज चुकाना मुश्किल हो रहा था. इसको लेकर पति को ही रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना डाला.
"सुगनी के लड्डू उर्फ मुकेश समेत तीन लोगों ने लाइनर का काम किया था. 14 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. इस घटना को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर दो बार रेकी की गई. हालांकि घटना को अंजाम पहले भी देने की कोशिश की गई थी लेकिन वह असफल हो गया था."- नभ वैभव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी
19 जुलाई को मारी गई थी 5 गोली: बीते 19 जुलाई की शाम को जब अभय सिंह अपने घर जा रहा था, उसी वक्त पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने पांच गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से जांच शुरू की.
चार गिरफ्तार: घटना के बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, मसौढ़ी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, मसौढ़ी अंचल, पुलिस निरीक्षक विजय कुमार यादवेन्दु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी एवं सशस्त्र बल को सम्मिलित करते हुए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई.
गिरफ्तार लोगों के नाम: गिरफ्तार लोगों में लड्डू उर्फ मुकेश कुमार पिता महेश प्रसाद साकिन सरिया नगर वार्ड नं0-05 थाना नगर जिला गोपालगंज, नीरज कुमार पिता बाबुलाल मंडल, आदर्श उर्फ शरद श्री पिता जयप्रकाश ठाकुर साकिन लोहानीपुर कदमकुआं और मृतक की पत्नी को शामिल है. वहीं अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
पत्नी ने दी थी 14 लाख की सुपारी: बीते 19 जुलाई की संध्या 7:00 बजे लोहा व्यवसायी अभय सिंह की हत्या अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने कर दी थी, जिसकी जांच चल रही थी. इसी दौरान कई सबूत के आधार पर इस घटना का उद्भेदन किया गया है. इस पूरे घटना में मृतक की पत्नी ही साजिकर्ता थी, जिन्होंने 14 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई थी.
ये भी पढ़ें- 'ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला', मोतिहारी में युवक की हत्या से सनसनी - Murder In Motihari