पटना : पटना के रईसजादों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. कब क्या हरकत कर दें पता नहीं चलता. दूसरे शब्दों में कहें तो पटना की सड़कें खतरों से खाली नहीं है. कुछ ऐसा ही मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र से सामने आया है.
हूटर बजाते हुए रफ्तार भर रही थी कार : दरअसल, एक शख्स सायरन लाइट जलाते और तेज हूटर बजाते हुए चिल्ड्रेन पार्क से कारगिल चौक की तरफ तेज गति से जा रहा था. चूंकि उस समय पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था तो उसे पकड़ लिया गया. पूछने पर पता चला कि उसका नाम मोहम्मद नूर मुबाशिर है.
गाड़ी पर हम पार्टी का स्टीकर : नूर मुबाशिर जिस कार से रफ्तार भर रहा था उस कार पर हम पार्टी का स्टीकर लगा था. जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का मीडिया प्रभारी लिखा हुआ था. पूछने पर पता चला कि नूर मुबाशिर पीर बहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गांधी मैदान थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है.
''वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका गया. जब पूछताछ की गई तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके बाद नूर मुबाशिर को हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाना ले जाया गया, जहां पूछताछ की गई. पुलिस जांच जारी है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.''- अमित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी
जब पुलिस पर चढ़ा दी थी कार : दरअसल, राजधानी पटना में आए दिन तरह-तरह के कारनामे देखने को मिलते हैं. कुछ दिन पहले ही पटना के श्री कृष्ण पुरी थाना क्षेत्र में पुलिस, वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जब एक कार को पुलिस ने चेक करना चाहा तो वह पुलिस को ही घायल कर फरार हो गया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि बाद में एसके पूरी थाने की पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें :- पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर आग के गोले में तब्दील हुई कार, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें :- पटना में कृष्ण लीला देखने जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों को गाड़ी ने रौंदा, स्थिति नाजुक