ETV Bharat / state

'ऑनलाइन गेम खेलकर कमाओ लाखों' लालच देकर करते थे ठगी, पटना से 10 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड को ढूंढ रही पुलिस - Online Game Fraud - ONLINE GAME FRAUD

Banned Online Gaming Case: इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रहा है. बच्चे से लेकर बड़े तक ऑनलाइन गेमिंग के जरिये ठगी का शिकार बन रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला पटना में रुपशपुर में नजर आया है. पुलिस ने प्रतिबंधित ऑनलाइन गेमिंग का खुलासा करते हुए 10 गेमर्स को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Ten Gamers Arrested In Patna
पटना में गेमर्स गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 1:02 PM IST

पटना: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लगातार लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आता है. गृह मंत्रालय की साइबर विंग ने लोगों से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान सावधानी बरतने के साथ कई बार चेतावनी भी जारी की है. एक चेतावनी संदेश भी जारी किया गया 'स्मार्ट खेलें, सुरक्षित खेलें-ऑनलाइन गेमिंग करते समय सुरक्षित रहें.' लेकिन कई लोग इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड़कर लाखों रुपए गवा देते हैं.

ऐसे हो जाते हैं एकाउंट खालीः आए दिन ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आते रहता है. खासकर बच्चों को इसमें शिकार बनाया जाता है और उसके पैरेंट्स के अकाउंट को खाली कर दिया जाता है. इस कड़ी में पटना के रूपसपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधरी मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बीती रात कोथवा स्थित फ्लैट में छोपमारी की है. इस दौरान प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलते हुए 10 युवकों गिरफ्तार किया गया है.

Ten Gamers Arrested In Patna
पटना में गेमर्स गिरफ्तार (ETV Bharat)

गेम के पीछे कोलकाता का मास्टरमाइंड: गिरफ्तार युवक लोगों को प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उनसे ठगी करते थे. ये खेल बड़े पैमाने पर केला जा रहा था. गिरफ्तार युवकों के पास से 24 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद किया गया है. वहीं इसे खेल के पीछे का मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है. गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

10 गेमर्स गेम खेलते गिरफ्तार: थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोथवा स्थित फ्लैट में एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है. यहां ऑनलाइन गेम खेलने की भी सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 10 गेमर्स को प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बिहार के साथ कई राज्य के ठग शामिलः गिरफ्तार युवकों में एडवर्ड कुमार, सागर कुमार, अरमान कुमार सिंह, सुजीत कुमार चितरंजन थाना फतेपुर जिला बर्धमान, गोपाल कुमार, सरोज सिंह, मंतोष कुमार और अमरनाथ सिंह मसाढ़ उदवंत नगर, भोजनपुर आरा, राज सिंह आरा, रविश कुमार फरहदा थाना कृष्णगढ जिला भोजपुर का शामिल है.

Ten Gamers Arrested In Patna
पटना में गेमर्स गिरफ्तार (ETV Bharat)

बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद: गेमर्स के द्वारा इन दिनों प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम के झासे में लोगों को फंसाने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे पलक झपकते लोगों का अकाउंट खाली हो जाता है और उन्हें खबर भी भी नहीं लगती है. ऐसे गेमर्स पर लगाम लगाने के लिए राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस बार रुपशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कोथवा में छापेमारी कर 10 लोगों को 24 मोबाइल और 4 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है.

"प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेला जा रहा था और साइबर से पैसे का लेनदेन किया जाता है. गेम खेलने वाला मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है. लिस टीम मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता जाएगी."-रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष, रुपशपुर

पढ़ें-बेतिया में दो साइबर अपराधी दर्जनों सिम कार्ड और लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार, चर्चित जौकटिया गांव से दोनों का कनेक्शन - Cyber Criminals In Bettiah

पटना: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लगातार लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आता है. गृह मंत्रालय की साइबर विंग ने लोगों से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान सावधानी बरतने के साथ कई बार चेतावनी भी जारी की है. एक चेतावनी संदेश भी जारी किया गया 'स्मार्ट खेलें, सुरक्षित खेलें-ऑनलाइन गेमिंग करते समय सुरक्षित रहें.' लेकिन कई लोग इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड़कर लाखों रुपए गवा देते हैं.

ऐसे हो जाते हैं एकाउंट खालीः आए दिन ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आते रहता है. खासकर बच्चों को इसमें शिकार बनाया जाता है और उसके पैरेंट्स के अकाउंट को खाली कर दिया जाता है. इस कड़ी में पटना के रूपसपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधरी मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बीती रात कोथवा स्थित फ्लैट में छोपमारी की है. इस दौरान प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलते हुए 10 युवकों गिरफ्तार किया गया है.

Ten Gamers Arrested In Patna
पटना में गेमर्स गिरफ्तार (ETV Bharat)

गेम के पीछे कोलकाता का मास्टरमाइंड: गिरफ्तार युवक लोगों को प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उनसे ठगी करते थे. ये खेल बड़े पैमाने पर केला जा रहा था. गिरफ्तार युवकों के पास से 24 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद किया गया है. वहीं इसे खेल के पीछे का मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है. गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

10 गेमर्स गेम खेलते गिरफ्तार: थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोथवा स्थित फ्लैट में एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है. यहां ऑनलाइन गेम खेलने की भी सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 10 गेमर्स को प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

बिहार के साथ कई राज्य के ठग शामिलः गिरफ्तार युवकों में एडवर्ड कुमार, सागर कुमार, अरमान कुमार सिंह, सुजीत कुमार चितरंजन थाना फतेपुर जिला बर्धमान, गोपाल कुमार, सरोज सिंह, मंतोष कुमार और अमरनाथ सिंह मसाढ़ उदवंत नगर, भोजनपुर आरा, राज सिंह आरा, रविश कुमार फरहदा थाना कृष्णगढ जिला भोजपुर का शामिल है.

Ten Gamers Arrested In Patna
पटना में गेमर्स गिरफ्तार (ETV Bharat)

बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद: गेमर्स के द्वारा इन दिनों प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम के झासे में लोगों को फंसाने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे पलक झपकते लोगों का अकाउंट खाली हो जाता है और उन्हें खबर भी भी नहीं लगती है. ऐसे गेमर्स पर लगाम लगाने के लिए राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस बार रुपशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कोथवा में छापेमारी कर 10 लोगों को 24 मोबाइल और 4 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है.

"प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेला जा रहा था और साइबर से पैसे का लेनदेन किया जाता है. गेम खेलने वाला मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है. लिस टीम मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता जाएगी."-रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष, रुपशपुर

पढ़ें-बेतिया में दो साइबर अपराधी दर्जनों सिम कार्ड और लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार, चर्चित जौकटिया गांव से दोनों का कनेक्शन - Cyber Criminals In Bettiah

Last Updated : Jul 6, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.