पटना: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लगातार लोगों से धोखाधड़ी का मामला सामने आता है. गृह मंत्रालय की साइबर विंग ने लोगों से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान सावधानी बरतने के साथ कई बार चेतावनी भी जारी की है. एक चेतावनी संदेश भी जारी किया गया 'स्मार्ट खेलें, सुरक्षित खेलें-ऑनलाइन गेमिंग करते समय सुरक्षित रहें.' लेकिन कई लोग इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड़कर लाखों रुपए गवा देते हैं.
ऐसे हो जाते हैं एकाउंट खालीः आए दिन ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आते रहता है. खासकर बच्चों को इसमें शिकार बनाया जाता है और उसके पैरेंट्स के अकाउंट को खाली कर दिया जाता है. इस कड़ी में पटना के रूपसपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधरी मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बीती रात कोथवा स्थित फ्लैट में छोपमारी की है. इस दौरान प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलते हुए 10 युवकों गिरफ्तार किया गया है.
गेम के पीछे कोलकाता का मास्टरमाइंड: गिरफ्तार युवक लोगों को प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उनसे ठगी करते थे. ये खेल बड़े पैमाने पर केला जा रहा था. गिरफ्तार युवकों के पास से 24 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद किया गया है. वहीं इसे खेल के पीछे का मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है. गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
10 गेमर्स गेम खेलते गिरफ्तार: थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कोथवा स्थित फ्लैट में एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है. यहां ऑनलाइन गेम खेलने की भी सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 10 गेमर्स को प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बिहार के साथ कई राज्य के ठग शामिलः गिरफ्तार युवकों में एडवर्ड कुमार, सागर कुमार, अरमान कुमार सिंह, सुजीत कुमार चितरंजन थाना फतेपुर जिला बर्धमान, गोपाल कुमार, सरोज सिंह, मंतोष कुमार और अमरनाथ सिंह मसाढ़ उदवंत नगर, भोजनपुर आरा, राज सिंह आरा, रविश कुमार फरहदा थाना कृष्णगढ जिला भोजपुर का शामिल है.
बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद: गेमर्स के द्वारा इन दिनों प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम के झासे में लोगों को फंसाने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे पलक झपकते लोगों का अकाउंट खाली हो जाता है और उन्हें खबर भी भी नहीं लगती है. ऐसे गेमर्स पर लगाम लगाने के लिए राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस बार रुपशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कोथवा में छापेमारी कर 10 लोगों को 24 मोबाइल और 4 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है.
"प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम खेला जा रहा था और साइबर से पैसे का लेनदेन किया जाता है. गेम खेलने वाला मुख्य सरगना कोलकाता का रहने वाला है. लिस टीम मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता जाएगी."-रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष, रुपशपुर