पटना: बिहार की राजधानी पटना में आग की भीषण घटना से लोगों की सुबह हुई. दरअसल पटना से सटे दानापुर स्थित सगुना मोड़ खगौल रोड स्थित हुंडई के सर्विस सेंटर में आज सुबह लगभग 8:00 बजे के आस-पास भीषण आग लग गई. आग के कारण पूरा इलाका धुंए के गुबार से भर उठा.
पटना में भीषण आग: आग इतना भयावह था कि देखते-देखते सर्विस सेंटर में लगी दर्जनों गाड़ियां आग में जलकर खाक हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. एतिहात के तौर पर आस-पास स्थित घरों को खाली कराया गया.
कार सर्विस सेंटर में लगी आग: वहीं घटना के संबंध में डीआईजी अग्निशमन पटना मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि दानापुर के सगुना मोड़ के पास हुंडई के वर्कशॉप में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. इस घटना में लगभग 20 से 25 गाड़ियां जल गई हैं. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग को बुझाने में हर तकनीक का प्रयोग किया गया है.
"लगभग सुबह आठ बजे हमें आग लगने की सूचना मिली. सूचना के बाद हम पहुंचे और फायर ब्रिगेड की 20-25 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. हम इस बात की भी जांच करवा रहे हैं कि इन्होंने इस गैरेज के लिए प्रॉपर परमिशन लिया था या नहीं. सारे बिंदुओं की जांच हो रही है. ऑनर नुकसान का आंकलन कर सकते हैं. बिना एनओसी के अगर काम हो रहा था तो हम कार्रवाई करेंगे."- मृत्युंजय कुमार चौधरी,डीआईजी, पटना अग्निशमन
करोड़ों के नुकसान का अनुमान: आग कैसे लगी यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. इस अगलगी की घटना मे कई लग्जरी गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. इस आग से करोड़ों के नुकसान की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि पूरे मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी. अग्निशमन को लेकर यहां सुरक्षा के क्या इंतजाम थे, मापदंडों का कंपनी ने पालन किया था या नहीं और कितने का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें