ETV Bharat / state

पटना में व्यवसायी को गोलियों से किया छलनी, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 7 राउंड की फायरिंग - MURDER IN PATNA - MURDER IN PATNA

CRIMINALS SHOT AND KILLED: पटना में अपराधियों ने गोली मारकर अभय सिंह नाम के लोहा व्यवसायी की हत्या कर दी. अपराधियों ने इस खूनी वारदात को उस समय अंजाम दिया जब अभय सिंह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर गांव लौट रहे थे, पढ़िये पूरी खबर,

व्यवसायी अभय सिंह की हत्या
व्यवसायी अभय सिंह की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 10:38 PM IST

पटनाः एक तरफ सीएम नीतीश कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर राजधानी पटना में उच्चस्तरीय बैठक की तो वहीं दूसरी तरफ पटना में ही अपराधियों ने एक युवा व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना मसौढ़ी के उस्मानचक की है. जानकारी के मुताबिक व्यवसायी अभय सिंह को अपराधियों ने उसके घर से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर अपनी गोलियों का शिकार बना डाला.

दुकान बंद कर घर जा रहा था अभयः जानकारी के मुताबिक अभय सिंह लोहे के कारोबार से जुड़ा हुआ था. वो रोज की तरह शुक्रवार की शाम को भी अपनी दुकान बंद कर बुलेट से अपने गांव उस्मानचक जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उस्मानचक चक गांव से 500 मीटर पहले ही उसे गोलियों से भून डाला.

बाइक से आए थे अपराधीः लूट के इरादे से या फिर पुरानी रंजिश में अभय सिंह की हत्या की गयी, इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि अपराधी दो बाइक पर सवार थे. दुकान से घर लौटते हुए अभय सिंह उस्मानचक मोड़ के पास ही पहुंचे थे, तभी बाइक सवार चार लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. गोली अभय सिंह के सीने और पैर में लगी.

घटनास्थल से दो खोखे बरामदः अभय सिंह को गोली लगने की खबर मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गये और इलाज के लिए पटना लेकर आए, लेकिन इलाज के दौरान अभय सिंह की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.मौके से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया.

''7 राउंड गोली चलने की बात सामने आयी है. मौके से 2 खोखा बरामद किया गया है. जख्मी अभय को अस्पताल पहुंचाया गया था. हालांकि उसकी मौत हो गई .''- नव वैभव, एसडीपीओ 1, मसौढ़ी

ये भी पढ़ेंःबाइक सवार अपराधियों ने पैदल जा रहे एक अन्य अपराधी को गोलियों से भूना, गैंगवार की आशंका - Murder in Patna

पटना में लुधियाना की आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप, 6 में से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - BIHAR GANG RAPE NEWS

पटनाः एक तरफ सीएम नीतीश कुमार ने अपराध नियंत्रण को लेकर राजधानी पटना में उच्चस्तरीय बैठक की तो वहीं दूसरी तरफ पटना में ही अपराधियों ने एक युवा व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना मसौढ़ी के उस्मानचक की है. जानकारी के मुताबिक व्यवसायी अभय सिंह को अपराधियों ने उसके घर से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर अपनी गोलियों का शिकार बना डाला.

दुकान बंद कर घर जा रहा था अभयः जानकारी के मुताबिक अभय सिंह लोहे के कारोबार से जुड़ा हुआ था. वो रोज की तरह शुक्रवार की शाम को भी अपनी दुकान बंद कर बुलेट से अपने गांव उस्मानचक जा रहा था. तभी रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने उस्मानचक चक गांव से 500 मीटर पहले ही उसे गोलियों से भून डाला.

बाइक से आए थे अपराधीः लूट के इरादे से या फिर पुरानी रंजिश में अभय सिंह की हत्या की गयी, इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि अपराधी दो बाइक पर सवार थे. दुकान से घर लौटते हुए अभय सिंह उस्मानचक मोड़ के पास ही पहुंचे थे, तभी बाइक सवार चार लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. गोली अभय सिंह के सीने और पैर में लगी.

घटनास्थल से दो खोखे बरामदः अभय सिंह को गोली लगने की खबर मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गये और इलाज के लिए पटना लेकर आए, लेकिन इलाज के दौरान अभय सिंह की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये.मौके से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया.

''7 राउंड गोली चलने की बात सामने आयी है. मौके से 2 खोखा बरामद किया गया है. जख्मी अभय को अस्पताल पहुंचाया गया था. हालांकि उसकी मौत हो गई .''- नव वैभव, एसडीपीओ 1, मसौढ़ी

ये भी पढ़ेंःबाइक सवार अपराधियों ने पैदल जा रहे एक अन्य अपराधी को गोलियों से भूना, गैंगवार की आशंका - Murder in Patna

पटना में लुधियाना की आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप, 6 में से एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - BIHAR GANG RAPE NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.