ETV Bharat / state

पुनपुन नदी में डूबे दो छात्रों के शव मिलने के बाद मचा हाहाकार, परिजनों में मची चीख-पुकार - Students drowned in Punpun - STUDENTS DROWNED IN PUNPUN

BODIES OF TWO STUDENTS RECOVERED:मंगलवार को पटना के पुनपुन नदी में डूबे दो छात्रों के शव बुधवार को बरामद कर लिए गये. SDRF की टीम ने काफी तलाशी के बाद दोनों शव बरामद किए. परसा बाजार के रहनेवाले दोनों छात्र स्कूल जाने के बहाने घर से निकले थे और फिर नहाने के दौरान पुनपुन में डूब गये थे, पढ़िये पूरी खबर

पुनपुन में डूबे 2 छात्रों के शव बरामद
पुनपुन में डूबे 2 छात्रों के शव बरामद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 10:43 PM IST

पटनाः किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए परिजनों में उस समय चीख-पुकार मच गयी जब बुधवार को पटना के पुनपुन नदी से दो डूबे छात्रों के शव बरामद कर लिए गये. मंगलवार को नहाने के दौरान दोनों छात्र पुनपुन नदी में डूब गये थे जिसके बाद SDRF की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी.

स्कूल जाने के बहाने घर से निकलेः जानकारी के मुताबिक पटना जिले के परसा बाजार से मंगलवार को 7 छात्र स्कूल जाने के बहाने घर से निकले थे और पुनपुन नदी में नहाने के लिए आए थे. नहाने के दौरान ही बड़ा हादसा हो गया और दो छात्र नदी के तेज बहाव में बह गये. दोनों छात्रों के डूबने के बाद मौके पर पुलिस और SDRF की टीम पहुंची.उसके बाद दोनों छात्रों की तलाश की जा रही थी.

रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन. (ETV Bharat)

जाहिदपुर में हुई घटनाः सातों छात्र पुनपुन नदी में नहाने के लिए जाहिदपुर के संत शिरोमणि रविदास घाट पहुंचे थे. इसी दौरान दो छात्र डूब गये. इधर अपने दो साथियों को डूबता देख पांचों दोस्त वहां से खिसक लिए थे. डूबे दो छात्रों में एक परसा बाजार थाना के लालू पथ एतवारपुर निवासी दिलीप साव का पुत्र गौरव कुमार (14 वर्ष) था जबकि दूसरा छात्र कुरथौल बोधाचक निवासी गौरव कुमार (15 वर्ष) था.

शव देखते ही मची चीख-पुकारः दोनों छात्रों के डूबने की घटना के बाद से ही परिजनों में हाहाकार मचा हुआ था, लेकिन जब तक दोनों शव नहीं मिले थे तबतक परिजन किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन दोनों छात्रों के शव मिलते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी.

"मंगलवार को पुनपुन नदी में दोनों डूबे हुए छात्रों के शव समकूडा गांव के पास से बरामद कर लिए गये हैं. SDRF की टीम लगातार रेस्क्यु कर रही थी."-पल्लवी कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी, पुनपुन

ये भी पढ़ेंःपुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा, खोजने में जुटी गोताखोर की टीम - Patna Punpun River

बख्तियारपुर में नहाने के दौरान 9 युवक धोवा नदी में डूबे, गोताखोरों ने 5 का बचाया, 4 युवक लापता - youth drowned in river

पटनाः किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए परिजनों में उस समय चीख-पुकार मच गयी जब बुधवार को पटना के पुनपुन नदी से दो डूबे छात्रों के शव बरामद कर लिए गये. मंगलवार को नहाने के दौरान दोनों छात्र पुनपुन नदी में डूब गये थे जिसके बाद SDRF की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी.

स्कूल जाने के बहाने घर से निकलेः जानकारी के मुताबिक पटना जिले के परसा बाजार से मंगलवार को 7 छात्र स्कूल जाने के बहाने घर से निकले थे और पुनपुन नदी में नहाने के लिए आए थे. नहाने के दौरान ही बड़ा हादसा हो गया और दो छात्र नदी के तेज बहाव में बह गये. दोनों छात्रों के डूबने के बाद मौके पर पुलिस और SDRF की टीम पहुंची.उसके बाद दोनों छात्रों की तलाश की जा रही थी.

रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन. (ETV Bharat)

जाहिदपुर में हुई घटनाः सातों छात्र पुनपुन नदी में नहाने के लिए जाहिदपुर के संत शिरोमणि रविदास घाट पहुंचे थे. इसी दौरान दो छात्र डूब गये. इधर अपने दो साथियों को डूबता देख पांचों दोस्त वहां से खिसक लिए थे. डूबे दो छात्रों में एक परसा बाजार थाना के लालू पथ एतवारपुर निवासी दिलीप साव का पुत्र गौरव कुमार (14 वर्ष) था जबकि दूसरा छात्र कुरथौल बोधाचक निवासी गौरव कुमार (15 वर्ष) था.

शव देखते ही मची चीख-पुकारः दोनों छात्रों के डूबने की घटना के बाद से ही परिजनों में हाहाकार मचा हुआ था, लेकिन जब तक दोनों शव नहीं मिले थे तबतक परिजन किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन दोनों छात्रों के शव मिलते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी.

"मंगलवार को पुनपुन नदी में दोनों डूबे हुए छात्रों के शव समकूडा गांव के पास से बरामद कर लिए गये हैं. SDRF की टीम लगातार रेस्क्यु कर रही थी."-पल्लवी कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी, पुनपुन

ये भी पढ़ेंःपुनपुन नदी में दो किशोर डूबे, नहाने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा, खोजने में जुटी गोताखोर की टीम - Patna Punpun River

बख्तियारपुर में नहाने के दौरान 9 युवक धोवा नदी में डूबे, गोताखोरों ने 5 का बचाया, 4 युवक लापता - youth drowned in river

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.