पटना: दिवाली के बाद आज सुबह से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चार जिलों में पटाखे पर प्रतिबंध लगाया था, इसके बाद भी राजधानी पटना में जमकर आतिशबाजी की गई. इसका परिणाम यह रहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर अब डराने वाला हो गया है. आज पटना के राजा बाजार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 पहुंच गया है, वहीं डाक बंगला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 278 के पार है.
पीएम10 कण की मात्रा में इजाफा: वायु प्रदूषण के स्तर बढ़ने का मुख्य कारण वायु में धूलकण की मात्रा मानक से कई गुना बढ़ाना बताया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पीएम 2.5 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से ज्यादा हो गया है. पटना के राजा बाजार क्षेत्र में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से दुगुना दिख रही है, जबकि डाकबंगला के आसपास यह तीनगुना तक बढ़ गया है. ठंड की आहट होते ही पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और गया में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है.
देश के 266 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) October 31, 2024
लिंक: https://t.co/iLGya1F0mK#SameerApp #CPCB #AQIUpdate #AirQualityIndex @byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/Td0w5vRIyO
जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर: वहीं बीते साल दिवाली के बाद राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर गया था. हालांकि वैसी स्थिति अभी बिहार के किसी भी जिले में नहीं दिख रही है. फिलहाल रात में अभी भी आसामान साफ रहता है, कोहरे का असर रात में भी कम है. यही कारण है कि बीते साल से इस एयर क्वालिटी इंडेक्स में कम उछाल दिख रहा है. वहीं पटना के लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.
Meteorological factors such as mixing height, wind speed and direction, temperature & transboundary transportation of finer dust have a significant effect on air quality. #Meteorology #AirPollution #ReduceAirPollution #AirQuality @byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia pic.twitter.com/GhWEWkrnnT
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) October 27, 2024
वायु प्रदूषण का स्तर 278: बता दें कि राजधानी पटना में लोग अभी से ही बढ़ते वायु प्रदूषण से परेशान नजर आ रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कितना भी दावा कर ले लेकिन राजधानी पटना के रिहायसी इलाकों में आज भी वायु प्रदूषण का स्तर 278 तक पहुंच हुआ है, जो कि सांस की बिमारी वाले मरीज के लिए बेहद खतरनाक है.
ये भी पढ़ें- Bihar AQI Today: बिहार में बढ़ा सांसों पर संकट! जानिए कहां कितना पहुंचा AQI
ये भी पढ़ें- बिहार की हवा हुई जहरीली, राजधानी पटना का AQI 300 के पार
ये भी पढ़ें- पटना में प्रदूषण बढ़ा, गांधी मैदान क्षेत्र में AQI 240 के पार, राजा बाजार इलाके में भी 220 के ऊपर
ये भी पढ़ें- देश का सबसे प्रदूषित शहर बना पटना, हवा में अब भी जहर