ETV Bharat / state

बिहार में आज 300 शिक्षक नहीं पहुंचे स्कूल, BDO बोले- 'शनिवार तक स्कूल बंद' - BIHAR SCHOOL CLOSED - BIHAR SCHOOL CLOSED

300 TEACHERS COULD NOT GO TO SCHOOL: पटना में स्कूल जाने के दौरान गंगा नदी में शिक्षक अविनाश कुमार के डूबने की घटना के बाद अब शिक्षक बिना लाइफ जैकेट के नदी पार कर स्कूल जाने का खतरा नहीं मोल लेना चाहते हैं. मंगलवार को लाइफ जैकेट के अभाव में 300 शिक्षक स्कूल नहीं जा सके, इसके बाद दानापुर के बीडीओ ने बताया कि शनिवार तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गये हैं, पढ़िये पूरी खबर,

बिहार में आज 300 शिक्षक नहीं पहुंचे स्कूल
बिहार में आज 300 शिक्षक नहीं पहुंचे स्कूल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 4:07 PM IST

दियारा इलाके के स्कूल शनिवार तक बंद (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में लाइफ जैकेट नहीं मिलने के कारण दियारा इलाके के स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 300 शिक्षक स्कूल नहीं जा पाए. गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. ऐसे में शिक्षक नाव के सहारे दियारा इलाके में जाते हैं. मंगलवार को नासरीगंज घाट पहुंचने के बाद शिक्षक लाइ जैकेट का इंतजार करते रहे लेकिन 300 शिक्षकों के लिए सिर्फ 25 जैकेट ही उपलब्ध थे. वहीं दानापुर के बीडीओ ने बताया कि शनिवार तक दियारा इलाके के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

घाट पर नाव उपलब्ध, जैकेट नदारदः मंगलवार को स्कूल जाने के लिए शिक्षक सुबह 8 बजे से ही नासरीगंज घाट पहुंच गये थे लेकिन लाइफ जैकेट नदारद थे. ऐसे में शिक्षक बिना लाइफ जैकेट के नाव पर चढ़कर गंगा पार करने का जोखिम नहीं लेना चाह रहे थे. जिसके कारण दियारा के स्कूलों में पढ़ानेवाले 300 शिक्षक स्कूल नहीं जा पाए.

अविनाश के डूबने की घटना से शिक्षकों में आक्रोशः दरअसल स्कूल जाने के दौरान नाव से गिरकर शिक्षक अविनाश के डूबने की घटना के बाद शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है. शिक्षकों का कहना है कि अविनाश कुमार बेहद ही काबिल शिक्षक थे और सिर्फ और सिर्फ लापरवाही के कारण ऐसा हादसा हुआ. इस घटना के लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार है.

"प्रशासन ने अपने सर्वे रिपोर्ट में कहा था कि यहां बिल्कुल बाढ़ की स्थिति नहीं है और यहां सभी चीजें सामान्य हैं. ऐसे में स्कूल चालू किए जा सकते हैं, साथ ही जलजमाव खत्म करने का भी दावा किया गया था, लेकिन ऐसी कुछ भी व्यवस्था नहीं थी. इतने उफान में भी हमलोग स्कूल जा रहे थे.ये घटना पूरी तरह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है."-सविता कुमारी, शिक्षक, पानापुर मध्य विद्यालय

शनिवार तक बंद किए गये स्कूलः इस बीच दानापुर के बीडीओ ने बताया कि गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से दियारा इलाके के स्कूलों को शनिवार यानी 31 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए गये हैं.गंगा नदी में उफान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

" एक शिक्षक के गंगा में डूबने की घटना के बाद शिक्षकों ने स्कूल बंद करने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जब तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है तबतक स्कूल बंद रहेंगे. फिलहाल शनिवार तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गये हैं. आगे जलस्तर को देखते हुए फैसला लिया जाएगा."_ विभेष कुमार, BDO, दानापुर

शिक्षक अविनाश कुमार की तलाश जारीः वहीं स्कूल जाने के दौरान नाव से गिरकर गंगा में डूबे शिक्षक अविनाश कुमार की तलाश जारी है. तीन दिनों बाद भी अभी तक अविनाश कुमार का पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों के अलावा अविनाश के परिजन भी अपने स्तर से अविनाश की तलाश में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना के शिक्षक का शव नहीं मिलने से दियारा के टीचरों में आक्रोश, BDO को सौंपा ज्ञापन - BPSC TEACHER

जान पर खेलकर स्कूल जाने की जरूरत नहीं! बाढ़ इलाके के शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर शिक्षा विभाग का नया निर्देश - BIHAR Teachers TIMING

'चिल्लाते रहे.. किसी ने नहीं बचाया' पटना में दो नावों की टक्कर, नदी में बह गए BPSC शिक्षक - Patna BPSC teacher died by drowning

दियारा इलाके के स्कूल शनिवार तक बंद (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में लाइफ जैकेट नहीं मिलने के कारण दियारा इलाके के स्कूलों में पढ़ाने वाले करीब 300 शिक्षक स्कूल नहीं जा पाए. गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. ऐसे में शिक्षक नाव के सहारे दियारा इलाके में जाते हैं. मंगलवार को नासरीगंज घाट पहुंचने के बाद शिक्षक लाइ जैकेट का इंतजार करते रहे लेकिन 300 शिक्षकों के लिए सिर्फ 25 जैकेट ही उपलब्ध थे. वहीं दानापुर के बीडीओ ने बताया कि शनिवार तक दियारा इलाके के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

घाट पर नाव उपलब्ध, जैकेट नदारदः मंगलवार को स्कूल जाने के लिए शिक्षक सुबह 8 बजे से ही नासरीगंज घाट पहुंच गये थे लेकिन लाइफ जैकेट नदारद थे. ऐसे में शिक्षक बिना लाइफ जैकेट के नाव पर चढ़कर गंगा पार करने का जोखिम नहीं लेना चाह रहे थे. जिसके कारण दियारा के स्कूलों में पढ़ानेवाले 300 शिक्षक स्कूल नहीं जा पाए.

अविनाश के डूबने की घटना से शिक्षकों में आक्रोशः दरअसल स्कूल जाने के दौरान नाव से गिरकर शिक्षक अविनाश के डूबने की घटना के बाद शिक्षकों में जबरदस्त आक्रोश है. शिक्षकों का कहना है कि अविनाश कुमार बेहद ही काबिल शिक्षक थे और सिर्फ और सिर्फ लापरवाही के कारण ऐसा हादसा हुआ. इस घटना के लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार है.

"प्रशासन ने अपने सर्वे रिपोर्ट में कहा था कि यहां बिल्कुल बाढ़ की स्थिति नहीं है और यहां सभी चीजें सामान्य हैं. ऐसे में स्कूल चालू किए जा सकते हैं, साथ ही जलजमाव खत्म करने का भी दावा किया गया था, लेकिन ऐसी कुछ भी व्यवस्था नहीं थी. इतने उफान में भी हमलोग स्कूल जा रहे थे.ये घटना पूरी तरह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है."-सविता कुमारी, शिक्षक, पानापुर मध्य विद्यालय

शनिवार तक बंद किए गये स्कूलः इस बीच दानापुर के बीडीओ ने बताया कि गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से दियारा इलाके के स्कूलों को शनिवार यानी 31 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए गये हैं.गंगा नदी में उफान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

" एक शिक्षक के गंगा में डूबने की घटना के बाद शिक्षकों ने स्कूल बंद करने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जब तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर है तबतक स्कूल बंद रहेंगे. फिलहाल शनिवार तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गये हैं. आगे जलस्तर को देखते हुए फैसला लिया जाएगा."_ विभेष कुमार, BDO, दानापुर

शिक्षक अविनाश कुमार की तलाश जारीः वहीं स्कूल जाने के दौरान नाव से गिरकर गंगा में डूबे शिक्षक अविनाश कुमार की तलाश जारी है. तीन दिनों बाद भी अभी तक अविनाश कुमार का पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों के अलावा अविनाश के परिजन भी अपने स्तर से अविनाश की तलाश में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना के शिक्षक का शव नहीं मिलने से दियारा के टीचरों में आक्रोश, BDO को सौंपा ज्ञापन - BPSC TEACHER

जान पर खेलकर स्कूल जाने की जरूरत नहीं! बाढ़ इलाके के शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर शिक्षा विभाग का नया निर्देश - BIHAR Teachers TIMING

'चिल्लाते रहे.. किसी ने नहीं बचाया' पटना में दो नावों की टक्कर, नदी में बह गए BPSC शिक्षक - Patna BPSC teacher died by drowning

Last Updated : Aug 27, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.