खगड़िया: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए में रहने के बावजूद आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं दी गई, जबकि उसके 5 सीटिंग सांसद थे. वहीं अब 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले उसके कद्दावर नेता सुनील पांडेय बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में पार्टी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस गठबंधन से नाराज नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने खगड़िया में कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की और सभी 243 सीटों पर तैयारियों के लिए जुट जाने की अपील की.
कार्यकर्ताओं से पारस की अपील: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा कि उनके जो पांच प्रत्याशी लोकसभा चुनाव जीते है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण जीते हैं. उन्होंने कहा कि वह एनडीए में हैं लेकिन सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो वह बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिसकी उनकी पार्टी अभी से तैयारी कर रही है.
"हमलोग अभी एनडीए में हैं. हम चाहेंगे कि मिलकर चुनाव लड़ें लेकिन अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिलेगी तो हमें विकल्प पर काम करना होगा. कार्यकर्ताओं से सभी 243 सीटों पर तैयारी करने के लिए कहा गया है. आने वाले समय में कोई फैसला लेंगे."- पशुपति कुमार पारस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेपी
परिवार पर क्या बोले पारस?: वहीं, भतीजे चिराग पासवान से सुलह के सवाल को पशुपति पारस ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पारिवारिक उलझन एक अलग तरह का उलझन होता है. दूसरों से निपटना आसान होता है लेकिन परिवार के लोगों से उलझना आसान नहीं होता है. समय बलवान होता है, उसी के हिसाब से फैसले भी लिए जाते हैं.
अपराध और भ्रष्टाचार पर सरकार से नाराज: अपने गृह जिला खगड़िया में प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में लगातार घृणित अपराध हो रहे हैं. अफसरशाही चरम सीमा पर है लेकिन बिहार सरकार इस पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार इस पर काबू पाने में सक्षम है, बस सही दिशा में काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: