पलामूः नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव को हटा दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने तत्काल प्रभाव से मंडल अध्यक्ष के पद से हटाया है. जिला के मनातू थाना क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है.
इस पूरे मामले में मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के खिलाफ मनातू थाना में पोक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. भाजपा के पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव को पद से हटाए जाने की पुष्टि की है. इससे पहले उन्होंने ने ही पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी.
इस मामले में पुलिस आरोपी सत्येंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. पीड़िता नाबालिग मनातू के इलाके में ननिहाल में रहा करती थी. रविवार को वह महुआ चुनने के लिए जंगल गई थी, घर वापस लौटने के क्रम में उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई. ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई थी और पीड़िता को थाना जाने से मना किया गया था.
लेकिन बाद में पीड़िता थाना गई थी, जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि सत्येंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन भी कर रही है. सत्येंद्र यादव फिलहाल फरार है.
इसे भी पढ़ें- एक राष्ट्रीय पार्टी के मंडल अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी - Rape in Palamu
इसे भी पढ़ें- मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार - Gang Rape In Ranchi