जयपुर. गुजरात में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के बाद राजपूत समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसी घटना को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी की गुजरात में रविवार को हुई गिरफ्तारी से समाज में आक्रोश है. वहीं, रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रताप सिंह कालवी को रिहा नहीं किया गया तो सोमवार को भाजपा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
दरअसल, यह पूरा विवाद केंद्रीय मंत्री और गुजरात से लोकसभा चुनाव लड़ रहे पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा राजपूत समाज को लेकर दिए गए एक बयान के बाद शुरू हुआ था. इसके बाद से राजपूत समाज ने पुरुषोत्तम रूपाला और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. अब इस मामले में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी की गिरफ्तारी के रूप में एक कड़ी और जुड़ गई है. भाजपा खेमे में बड़ी चिंता यह भी है कि सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर आने का कार्यक्रम है. उनका जयपुर में भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के समर्थन में रोड शो है.
इसे भी पढ़ें - 'रुपाला का टिकट नहीं कटा तो भाजपा के खिलाफ जाएगा राजपूत समाज', जानें गुजरात से कनेक्शन - Gujarat Rupala Episode
परिणाम भुगतने को तैयार रहे भाजपा : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी रविवार को गुजरात पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया. गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रताप सिंह कालवी को रिहा नहीं किया गया तो वो सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर बड़ा और उग्र प्रदर्शन करेंगे.
राजपूत समाज के गुस्से से भाजपा में चिंता : पुरुषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के बाद राजपूत समाज में फैले गुस्से से भाजपा में चिंता बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव में इससे पार्टी को होने वाले नुकसान के मद्देनजर भाजपा के नेताओं ने डैमेज कंट्रोल की कवायद भी शुरू कर दी है. पिछले दिनों राजस्थान के दौरे पर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर में राजपूत समाज के नेताओं से मुलाकात भी की थी.