ETV Bharat / state

मानसून सत्र 2024 : उदयपुर सांसद रावत ने मेवाड़ में माइनिंग और गौ विश्वविद्यालय की रखी मांग - Parliament Monsoon Session

Mining and Cow University, लोकसभा में शुक्रवार को चल रहे मानसून सत्र के दौरान उदयपुर सांसद रावत ने मेवाड़ में माइनिंग और गौ विश्वविद्यालय की मांग रखी. उन्होंने क्या कहा, सुनिए...

Udaipur MP Manna Lal Rawat
संसद की कार्यवाही में मन्नालाल रावत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 7:15 PM IST

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत (ETV Bharat)

उदयपुर/नई दिल्ली. राजस्थान के उदयपुर से सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में मांग की है कि मेवाड़ में माइनिंग विश्वविद्यालय व गोगुंदा में गौ माता के नाम पर गौ विश्वविद्यालय खोला जाए. बजट सत्र में शिक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा पर बोलते हुए सांसद रावत ने यह मांग रखी. उन्होंने राजस्थान में केंद्रीय जनजाति विश्व विद्यालय खोले जाने की बात भी कही.

सांसद ने औपनिवेशिक विरासत से बाहर निकलने के लिए देश में जितने भी विश्व विद्यालय हैं, उनमें जनजाति अध्ययन केंद्र खोले जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे जनजातियों की मौलिक बात व संस्कृति सभी के सामने आ सकेगी, क्योंकि अब तक औपनिवेशिक सत्ता की डिवाइड एंड रूल के विचार एवं दृष्टि ही पढ़ाई जाती रही है.

पढ़ें : मानसून सत्र 2024: लोकसभा में एम्स मदुरै की स्थिति पर डीएमके सांसद ए. राजा ने जतायी निराशा, स्वास्थ्य मंत्री ने मानी गलती - budget Session 2024

यह कही बड़ी बात : सांसद रावत ने अपने संबोधन में लोकसभाध्यक्ष के जरिए सरकार से मांग की कि डॉ. जीएस धुर्वे के "आदिवासी हिन्दू है", यह पाठ्यक्रम भी सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए. पिछली सरकारों में इसकी अनदेखी की गई है. सांसद ने सदन में मांग रखी कि विश्व विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले पलॉजी एंथरोपलॉजी विषय जो कि पूरे देश में विभेद करने के लिए है. इसे समाप्त किया जाना चाहिए. इस विषय में केवल जनजातियों को अलग दिखाने की औपनिवेशिक सत्ता की साजिश रही है, वही पढ़ाई जाती है.

पढ़ें : लोकसभा में बोले सांसद जोशी, भक्त शिरोमणी मीराबाईं के संस्थान का हो विकास - MP CP Joshi in loksabha

इसलिए मेवाड़ में चाहिए माइनिंग व गौ विश्वविद्यालय : सांसद रावत ने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में काफी कीमती मिनरल्स मिलते हैं. यहां वेदांता समूह जो कि जिंक का काम करने वाला बहुत बड़ा समूह है. यहां सीएसआर के तहत माइनिंग विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की संभावना बनती है. वहीं, पूरे भारत में अनेक विश्वविद्यालय हैं, लेकिन गौ माता के लिए कोई विश्व विद्यालय नहीं. जबकि गौ, गंगा व गायत्री पूरे समाज के लिए गौरव की बात है. गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 हजार बीघा गोचर भूमि है. संबंधित ग्राम पंचायतें व अन्य उक्त भूमि देने के लिए तैयार हैं. इसलिए यहां गौ विश्वविद्यालय खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाए.

यह मांगें भी रखीं :

  1. राजस्थान में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की भी जरूरत बताई.
  2. समाज में विभेद पैदा करने वाली औपनिवेशिक साजिश का विषय एंथरोप्लॉजी विश्व विद्यालय पाठ्यक्रम से हटाया जाए.
  3. 'आदिवासी हिंदू है' का पाठ्यक्रम भी सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए.
  4. सभी विश्व विद्यालयों में जनजाति अध्ययन केंद्र खोले जाए.

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत (ETV Bharat)

उदयपुर/नई दिल्ली. राजस्थान के उदयपुर से सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में मांग की है कि मेवाड़ में माइनिंग विश्वविद्यालय व गोगुंदा में गौ माता के नाम पर गौ विश्वविद्यालय खोला जाए. बजट सत्र में शिक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा पर बोलते हुए सांसद रावत ने यह मांग रखी. उन्होंने राजस्थान में केंद्रीय जनजाति विश्व विद्यालय खोले जाने की बात भी कही.

सांसद ने औपनिवेशिक विरासत से बाहर निकलने के लिए देश में जितने भी विश्व विद्यालय हैं, उनमें जनजाति अध्ययन केंद्र खोले जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे जनजातियों की मौलिक बात व संस्कृति सभी के सामने आ सकेगी, क्योंकि अब तक औपनिवेशिक सत्ता की डिवाइड एंड रूल के विचार एवं दृष्टि ही पढ़ाई जाती रही है.

पढ़ें : मानसून सत्र 2024: लोकसभा में एम्स मदुरै की स्थिति पर डीएमके सांसद ए. राजा ने जतायी निराशा, स्वास्थ्य मंत्री ने मानी गलती - budget Session 2024

यह कही बड़ी बात : सांसद रावत ने अपने संबोधन में लोकसभाध्यक्ष के जरिए सरकार से मांग की कि डॉ. जीएस धुर्वे के "आदिवासी हिन्दू है", यह पाठ्यक्रम भी सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए. पिछली सरकारों में इसकी अनदेखी की गई है. सांसद ने सदन में मांग रखी कि विश्व विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले पलॉजी एंथरोपलॉजी विषय जो कि पूरे देश में विभेद करने के लिए है. इसे समाप्त किया जाना चाहिए. इस विषय में केवल जनजातियों को अलग दिखाने की औपनिवेशिक सत्ता की साजिश रही है, वही पढ़ाई जाती है.

पढ़ें : लोकसभा में बोले सांसद जोशी, भक्त शिरोमणी मीराबाईं के संस्थान का हो विकास - MP CP Joshi in loksabha

इसलिए मेवाड़ में चाहिए माइनिंग व गौ विश्वविद्यालय : सांसद रावत ने कहा कि अरावली की पहाड़ियों में काफी कीमती मिनरल्स मिलते हैं. यहां वेदांता समूह जो कि जिंक का काम करने वाला बहुत बड़ा समूह है. यहां सीएसआर के तहत माइनिंग विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की संभावना बनती है. वहीं, पूरे भारत में अनेक विश्वविद्यालय हैं, लेकिन गौ माता के लिए कोई विश्व विद्यालय नहीं. जबकि गौ, गंगा व गायत्री पूरे समाज के लिए गौरव की बात है. गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 हजार बीघा गोचर भूमि है. संबंधित ग्राम पंचायतें व अन्य उक्त भूमि देने के लिए तैयार हैं. इसलिए यहां गौ विश्वविद्यालय खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाए.

यह मांगें भी रखीं :

  1. राजस्थान में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की भी जरूरत बताई.
  2. समाज में विभेद पैदा करने वाली औपनिवेशिक साजिश का विषय एंथरोप्लॉजी विश्व विद्यालय पाठ्यक्रम से हटाया जाए.
  3. 'आदिवासी हिंदू है' का पाठ्यक्रम भी सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए.
  4. सभी विश्व विद्यालयों में जनजाति अध्ययन केंद्र खोले जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.