पन्ना: टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बंधीकला बीट रामपुर के पास बकरी चराने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला के चीखने चिल्लाने पर बाघ ने उसे छोड़ दिया और उसकी बकरी पर हमला कर दिया. जिससे बाल-बाल उसकी जान बच गई. फिलहाल घायल महिला का उपचार किया जा रहा है. वहीं, वन विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.
पेट और चेहरे पर आई गंभीर चोटें
पन्ना टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल पुरोहित ने बताया कि "महिला जंगल से लगे राजस्व ग्राम के बफर प्लांटेशन में बकरियां चराने गई थी. इसी दौरान पीछे से बाघ ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके पेट और चेहरे में चोटें आई हैं, जिसका उपचार करवा दिया गया है. महिला बता रही है कि बाघ ने हमला किया है, पर अभी किस वन्य प्राणी ने हमला किया है इसकी पुष्टि करना शेष है. घटनास्थल पर जांच कर ही बताया जाएगा कि किस जीव में हमला किया है."
- बाघिन ने जबड़े में दबाया अपना शिकार, सामने खड़े पर्यटकों के मुंह का सूखा पानी
- पन्ना में टाइगर ने फिर किया महिला पर हमला, 2 महीने के अंदर दूसरी घटना
'2 बकरियों को ले भागा बाघ'
घायल महिला कल्ली बाई ने बताया कि "2 बकरियों को बाघ शिकार बनाकर ले भागा." बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हिनौता गेट के पास चारा काटने जंगल गई महिला को बाघ ने शिकार बना लिया था. इसके बाद से करीब आधा दर्जन लोगों पर बाघ हमला कर चुके हैं. ताजा मामला पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे बफर क्षेत्र के बंधीकला कैंप का है, जहां बकरी चराने गई एक 50 वर्षीय महिला कल्ली बाई पर बाघ ने हमला कर दिया.