पन्ना। जिले की अजयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत किरतपुर के निवासी बलवीर ने अपना गांव छोड़कर कलेक्ट्रेट भवन में डेरा जमा लिया है. उन्होंने यह डेरा गांव के सरपंच पति की प्रताड़ना से तंग आकर लगाया है. बलवीर ने सरपंच पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सरपंच पति कर रहा प्रताड़ित
बता दें कि बलवीर ग्राम पंचायत किरतपुर का रहने वाला है. पन्ना कलेक्टर से उसने लिखित शिकायत की है. जिसमें उसने ग्राम पंचायत किरतपुर के सरपंच पति पर कई महीनों से प्रताड़ित करने आरोप लगाया है. बलवीर ने अपनी शिकायत में बताया कि सरपंच पति ने उसके खेत में जबरन रास्ता निकाल दिया. उसकी झोपड़ी में भी आग लगवा दी. इतने भर से जब उसका मन नहीं भरा तो सरपंच पति ने उसके मकान के सामने का चौतरा अपने साथियों के द्वारा तुड़वा दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. पूरे मामले का वीडियो बना रहे बलवीर का दबंगों ने मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया. जब उसने अपना मोबाइल मांगा तो दबंगों ने उसे धमकाया और मोबाइल भी नहीं वापस किया.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित बलवीर पूरे मामले की शिकायत लेकर धरमपुर थाने पहुंचा. जहां उसने थाना प्रभारी को पूरी घटना से अवगत करवाया. लेकिन वहां उपस्थित पुलिस वालों ने शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उसे ही डराया धमकाया. साथ ही उसे शिकायत वापस लेने एवं राजीनामा करने का दबाव बनाया. बलवीर ने बताया कि पुलिस वालों ने उसके साथ गाली गलौज की और जबरन उससे राजीनामा करवा लिया.
यहां पढ़ें... मजदूरों की कमाई खा गया डिप्टी रेंजर, श्रमिकों ने जबलपुर कलेक्ट्रेट में डाला डेरा पड़ोसी ने बकरी के बच्चे का तोड़ा पैर, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में डाला डेरा |
पन्ना कलेक्ट्रेट भवन में जमाया डेरा
बलवीर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के अलावा मां एवं भाइयों के साथ पन्ना कलेक्टर भवन पहुंचा. जहां अपने पूरे परिवार के साथ डेरा जमा हुए है. बलवीर का कहना है कि "जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम यहां से कहीं नहीं जाएंगे. क्योंकि हमें कई महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में हम गांव में निवास नहीं कर सकते. हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए."