पन्ना: पवई विधानसभा अंतर्गत सिमरिया मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बोदा निवासी हेतराम पटेल बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था. तभी एक 4 पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम
जानकारी के अनुसार घटना सिमरिया मुख्य मार्ग पर कोटा मोड़ के पास की है. जहां बुधवार शाम करीब 6 बजे बाइक सवार को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह सिमरिया मोड़ सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर जाम हटाया.
- महू में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत व 10 घायल, ट्रैवलर में सवार थे कर्नाटक के यात्री
- पन्ना में सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कई श्रमिक मलबे में दबे, 4 मजदूरों की मौत, 16 घायल
समझाइश के बाद किया गया अंतिम संस्कार
इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा ने बताया, " मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिससे गुस्साए परिजन ने शव के साथ मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया था. परिजन को समझाइश देकर कुछ घंटे बाद जाम खुलवाया गया. वहीं, शव का अंतिम संस्कार भी हो गया है."