पन्ना: पन्ना जिले के बहेरा के जंगल में तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गुरुवार सुबह 9:30 बजे बहेरा बीट के कक्ष क्रमांक 456 में तेंदुए का शव पाया गया. सबसे पहले तेंदुए के शव को महिलाओं ने देखा, जो जंगल गई थीं. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने वन विभाग के अमले को इसकी सूचना दी. पन्ना जिले के वन विभाग के आला अधिकारियों सहित अमला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.
सभी एंगल से मामले की जांच जारी
इस मामले में डीएफओ गर्पित गंगवार ने बताया "गुरुवार सुबह 9:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि तेंदुए की डेडबॉडी जंगल में बहेरा बीट कक्ष क्रमांक 456 में पड़ी हुई है. प्रथम दृष्टि से लगता है कि तेंदुए की किसी दूसरी जानवर से लड़ाई के दौरान हुई मौत हुई है. सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. मौके पर डॉग स्कवॉयड भी बुलाया गया. वेटरनरी डॉक्टरों को भी मौके पर बुलाया गया. हो सकता है कि संघर्ष में दूसरे डानवर को भी चोटें आई हों, उसकी तलाश की जा रही है."
- भारी वाहन की चपेट में आए तेंदुए की मौत, रात में आगरा-मुंबई हाईवे क्रॉस करते हैं वन्यजीव
- पन्ना टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तेंदुए की मौत, लोगों ने जताई ये आशंका
पन्ना वन परिक्षेत्र में तेंदुओं की हलचल
माना जा रहा है कि दो तेंदुए के संघर्ष में एक तेंदुए की मौत हुई है. बता दें कि पन्ना वन परिक्षेत्र में तेंदुए की मौत का यह पहला मामला है. तेंदुए की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा. वहीं, वन विभाग की टीम आसपास के गांव के लोगों से भी इस मामले का इनपुट लेने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस बारे में ग्रामीणों ने अब तक कुछ भी जानकार होने से इंकार किया है.