ETV Bharat / state

पन्ना में मौजूद भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, 10 अवतारों का मिलता है दर्शन, 1000 साल पुराना इतिहास - PANNA LORD VISHNU ANCIENT IDOL

पन्ना संग्रहालय के हिंदूपत महल में रखी है भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा. चंदेल कालीन इस प्रतिमा में विष्णु के दसों अवतारों का है वर्णन.

PANNA LORD VISHNU ANCIENT IDOL
हिंदूपत महल में रखी हुई चंदेल कालीन भगवान विष्णु की प्रतिमा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 9:32 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना पुरातत्व संग्रहालय में कई ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहरें रखी हुई हैं. यहां पर चंदेल कालीन भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा भी रखी हुई है. यह प्रतिमा 10वीं और 11वीं शताब्दी के बीच की बताई जाती है. यह पुरातत्व संग्रहालय के हिंदूपत महल में रखी हुई है. यह दुर्लभ प्रतिमा पन्ना के मोहंद्रा में खुदाई के दौरान निकली थी. जिसको यहां लाकर रख दिया गया. इस प्रतिमा में भगवान विष्णु के दसों अवतार का वर्णन है.

भगवान विष्णु के दसों अवतारों का है वर्णन

पुरातत्व संग्रहालय के केयरटेकर रमदमन सिंह बताते हैं कि "भगवान विष्णु की यह प्राचीन प्रतिमा चंदेल कालीन है. इसका इतिहास हजारों वर्षों पुराना है. इसमें गरुड़ पुराण में दर्शाए गए भगवान विष्णु के दसों अवतारों का वर्णन है. जिसमें भगवान विष्णु के मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार का वर्णन देखने को मिलता है. यह दुर्लभ प्रतिमा देखने में भी काफी खुबसूरत है."

पन्ना संग्रहालय के हिंदूपत महल में रखी है भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा (ETV Bharat)

पांचवीं शताब्दी तक की रखी हुई है प्रतिमाएं

पन्ना नगर के बीचो-बीच स्थित हिंदूपत महल में साल 1988 में पुरातत्व संग्रहालय बनाया गया था. तभी से पन्ना के विभिन्न स्थानों पर खुदाई में प्राप्त हुई प्रतिमाओं और दुर्लभ वस्तुओं को यहां रखा जाता है. यहां पर करीब डेढ़ सौ से अधिक प्रतिमाएं ऐसी हैं, जो अति प्राचीन है. हिंदूपत महल में पांचवी शताब्दी तक की प्रतिमाएं रखी हुई है. यह संग्रहालय सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन पर्यटकों के लिए खुला रहता है. अगर कोई प्राचीन मूर्तियों को देखना चाहे तो सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच में हिंदूपत महल में जाकर इनका दीदार कर सकता है.

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना पुरातत्व संग्रहालय में कई ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहरें रखी हुई हैं. यहां पर चंदेल कालीन भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा भी रखी हुई है. यह प्रतिमा 10वीं और 11वीं शताब्दी के बीच की बताई जाती है. यह पुरातत्व संग्रहालय के हिंदूपत महल में रखी हुई है. यह दुर्लभ प्रतिमा पन्ना के मोहंद्रा में खुदाई के दौरान निकली थी. जिसको यहां लाकर रख दिया गया. इस प्रतिमा में भगवान विष्णु के दसों अवतार का वर्णन है.

भगवान विष्णु के दसों अवतारों का है वर्णन

पुरातत्व संग्रहालय के केयरटेकर रमदमन सिंह बताते हैं कि "भगवान विष्णु की यह प्राचीन प्रतिमा चंदेल कालीन है. इसका इतिहास हजारों वर्षों पुराना है. इसमें गरुड़ पुराण में दर्शाए गए भगवान विष्णु के दसों अवतारों का वर्णन है. जिसमें भगवान विष्णु के मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि अवतार का वर्णन देखने को मिलता है. यह दुर्लभ प्रतिमा देखने में भी काफी खुबसूरत है."

पन्ना संग्रहालय के हिंदूपत महल में रखी है भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा (ETV Bharat)

पांचवीं शताब्दी तक की रखी हुई है प्रतिमाएं

पन्ना नगर के बीचो-बीच स्थित हिंदूपत महल में साल 1988 में पुरातत्व संग्रहालय बनाया गया था. तभी से पन्ना के विभिन्न स्थानों पर खुदाई में प्राप्त हुई प्रतिमाओं और दुर्लभ वस्तुओं को यहां रखा जाता है. यहां पर करीब डेढ़ सौ से अधिक प्रतिमाएं ऐसी हैं, जो अति प्राचीन है. हिंदूपत महल में पांचवी शताब्दी तक की प्रतिमाएं रखी हुई है. यह संग्रहालय सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन पर्यटकों के लिए खुला रहता है. अगर कोई प्राचीन मूर्तियों को देखना चाहे तो सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच में हिंदूपत महल में जाकर इनका दीदार कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.