ETV Bharat / state

पन्ना के तालाब में अचानक मरीं हजारों मछलियां, सामने आई ये वजह

पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र में विषैला पदार्थ मिलने से तालाब की हजारों मछलियों की मौत, मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

PANNA FISHES DIED IN POND
तालाब में मरी हजारों मछलियां (ETV Bharat)

पन्ना: अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम बहादुरगंज के एक तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया गया, जिससे मछुआ समिति द्वारा पाली जा रही हजारों मछलियां मारी गईं. समिति के लोगों ने अजयगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मछलियों की मौत होने से इलाके में भारी दुर्गंध भी फैल रही है, जिससे लोग परेशान हैं.

तालाब में मरी हजारों मछलियां

अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरगंज में स्थित एक तालाब मछुआ समिति को पट्टे पर दिया गया है. इस तालाब में समिति के द्वारा करीब 3 महीने पूर्व मछली के बीज डालकर मछलियां पाली जा रही थीं, लेकिन दशहरे की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तालाब में विषैला पदार्थ डालकर सारी मछलियों को करने की कोशिश की गई. इस वजह से हजारों की तादाद में मछलियां मर गई हैं. मछुआ समिति के सदस्यों पर आर्थिक संकट गहरा गया है. उनका कहना है कि अब उनका भरण पोषण कैसे होगा. क्योंकि वह इन्हीं मछलियों को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं.

जानकारी देते हुए मछुआ समिति के अध्यक्ष (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

तालाब में मछली का 'शिकार' करने गया, हो गया खुद शिकार, रेस्क्यू टीम भी कांपी

राजगढ़ में मछुआरों ने बड़ी मछली समझकर खींचा जाल, फिर जो हुआ उसे देख उड़े होश

अज्ञात व्यक्ति ने तालाब में डाला विषैला पदार्थ

मछुआ समिति के सदस्य बाबूलाल ने बताया, ''किसी अज्ञात व्यक्ति ने दशहरे की रात तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया है, जिससे लगभग सारी मछलियां मरने की कगार पर हैं और हजारों की तादाद में मछलियां मर गई हैं. तालाब में मरी हुई मछलियां कागज की तरह उतरा रही हैं. पिछले साल भी कुछ अराजक तत्वों ने विषैला पदार्थ डाला था, लेकिन उस दौरान मछलियां इतनी अधिक तादाद में नहीं मारी थीं. इस बार बहुत सारी मछलियां मर गई हैं.'' मछुआ समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार रैकवार ने कहा, ''अराजक तत्वों के खिलाफ अज्ञात नाम से अजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मछलियों को मारने से बचाने की रोकथाम के लिए केमिकल भी डाला गया है, लेकिन अभी भी मछलियां मर रही हैं. लगभग 4 से 5 क्विंटल मछलियां मर चुकी हैं. इससे समिति को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.''

पन्ना: अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम बहादुरगंज के एक तालाब में अज्ञात लोगों द्वारा तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया गया, जिससे मछुआ समिति द्वारा पाली जा रही हजारों मछलियां मारी गईं. समिति के लोगों ने अजयगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मछलियों की मौत होने से इलाके में भारी दुर्गंध भी फैल रही है, जिससे लोग परेशान हैं.

तालाब में मरी हजारों मछलियां

अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरगंज में स्थित एक तालाब मछुआ समिति को पट्टे पर दिया गया है. इस तालाब में समिति के द्वारा करीब 3 महीने पूर्व मछली के बीज डालकर मछलियां पाली जा रही थीं, लेकिन दशहरे की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तालाब में विषैला पदार्थ डालकर सारी मछलियों को करने की कोशिश की गई. इस वजह से हजारों की तादाद में मछलियां मर गई हैं. मछुआ समिति के सदस्यों पर आर्थिक संकट गहरा गया है. उनका कहना है कि अब उनका भरण पोषण कैसे होगा. क्योंकि वह इन्हीं मछलियों को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं.

जानकारी देते हुए मछुआ समिति के अध्यक्ष (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

तालाब में मछली का 'शिकार' करने गया, हो गया खुद शिकार, रेस्क्यू टीम भी कांपी

राजगढ़ में मछुआरों ने बड़ी मछली समझकर खींचा जाल, फिर जो हुआ उसे देख उड़े होश

अज्ञात व्यक्ति ने तालाब में डाला विषैला पदार्थ

मछुआ समिति के सदस्य बाबूलाल ने बताया, ''किसी अज्ञात व्यक्ति ने दशहरे की रात तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया है, जिससे लगभग सारी मछलियां मरने की कगार पर हैं और हजारों की तादाद में मछलियां मर गई हैं. तालाब में मरी हुई मछलियां कागज की तरह उतरा रही हैं. पिछले साल भी कुछ अराजक तत्वों ने विषैला पदार्थ डाला था, लेकिन उस दौरान मछलियां इतनी अधिक तादाद में नहीं मारी थीं. इस बार बहुत सारी मछलियां मर गई हैं.'' मछुआ समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार रैकवार ने कहा, ''अराजक तत्वों के खिलाफ अज्ञात नाम से अजयगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. मछलियों को मारने से बचाने की रोकथाम के लिए केमिकल भी डाला गया है, लेकिन अभी भी मछलियां मर रही हैं. लगभग 4 से 5 क्विंटल मछलियां मर चुकी हैं. इससे समिति को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.