गोपालगंज : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के जीजा की आज शनिवार 20 अप्रैल को झारखंड में एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. धनबाद के सिरसा में उनकी कार डिवाइड से टकरा गयी. हादसे में पंकज त्रिपाठी की बहन, भगिना और भगिनी जख्मी हो गए. जिनका इलाज एएनएमएमसीएच में चल रहा है. मृतक बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी श्रद्धानंद तिवारी के बेटा राकेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी थे. इस घटना के बाद मृतक के पैतृक गांव कमालपुर में शोक की लहर है.
माता-पिता से मिलकर लौट रहे थेः बताया जाता है कि राकेश तिवारी को जब भी समय मिलता था पूरा परिवार अपने पैतृक गांव मां और पिता जी से मिलने आते थे. उनके साथ कुछ दिन समय बिताते थे. चार दिन पहले ही पूरा परिवार अपने गांव आया था. आज शनिवार 20 अप्रैल को कार से वापस लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही उनकी कार धनबाद के सिरसा पहुंची तभी हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में राकेश तिवारी की मौत हो गई. इस घटना के बाद कमालपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
रेलवे में कार्यरत थे: गोपालगंज में राकेश तिवारी के परिजनों ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी राकेश तिवारी अपने माता-पिता के इकलौती संतान थे. वे चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर ग्रुप डी के पद पर कार्यरत थे. जबकि पत्नी सरिता तिवारी वेस्ट बंगाल के दुर्गापुर में सरकारी शिक्षिका है. एक बेटी और एक बेटा है. बेटा दीपतांशु तिवारी बी टेक किया है. वर्तमान में गायकी के क्षेत्र में काम कर रहा है. दोनों बेटा बेटी अपनी मां के साथ दुर्गापुर में रहते हैं.
चिराग पासवान ने जताया दुख: एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने पंकज त्रिपाठी के बहनोई के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "मेरे मित्र और अभिनेता भाई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की भीषण सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे साथ ही शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें."
इसे भी पढ़ेंः Pankaj Tripathi Father Death: पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में निधन