मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर प्रखंड स्थित पटना के पैक्स अध्यक्ष चन्दन सिंह को चकिया एसडीओ की बैठक से निकलते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. केसरिया पुलिस ने 61 लाख रुपया गबन करने के मामले में चंदन सिंह को गिरफ्तार किया है, क्योंकि पटना पंचायत केसरिया थाना के अधीन आता है. कल्याणपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के सत्यापन के बाद केसरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
मोतिहारी में पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार : चकिया एसडीओ शिवानी शुभम ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के पटना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह द्वारा 8.1 लॉट धान की खरीद की गई थी. जिसे मिलर को आपूर्ति करना था. मिलर 8.1 लॉट धान को चावल बनाकर एसएफसी गोदाम में जमा कराता, लेकिन पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह ने केवल एक लॉट ही धान मिलर को आपूर्ति करायी. 7.1 लॉट धान अर्थात 3000 धान मिलर को आपूर्ति नहीं की. जबकि धान अधिप्राप्ति के धान को मिलर को आपूर्ति करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर था.
''लगातार अनुश्रवण करने के बावजूद पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह ने धान जमा नहीं कराया और लगभग 61 लाख के धान का गबन कर लिया. जिसका कल्याणपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सत्यापन कराया गया. उसके बाद पटना के पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह के खिलाफ केसरिया थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गई और शनिवार को पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया.''- शिवानी शुभम, चकिया एसडीओ
मीटिंग से निकलते ही दबोच लिया गया : दरअसल, कल्याणपुर प्रखंड के पटना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह चकिया एसडीओ शिवानी शुभम के बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही केसरिया थानाध्यक्ष दल बल के साथ मीटिंग स्थल पर पहुंचे और मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही पटना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन सिंह बाहर निकले. केसरिया पुलिस ने चंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
''चकिया प्रखंड के जमुनिया पैक्स अध्यक्ष द्वारा भी किसानों से खरीदे गए धान की आपूर्ति मिलर को नहीं किया गया है. जिनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. वे लगातार फरार चल रहे हैं. कोर्ट के दिशा निर्देश पर उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.''- शिवानी शुभम, चकिया एसडीओ
ये भी पढ़ें :-
बक्सर में मात्र 10 प्रतिशत धान की खरीददारी, जानें क्यों व्यापारियों से धान बेच रहे किसान ?