जबलपुर। मोबाइल फोन पर जब भी आपने मोटिवेशनल वीडियो स्क्रोल किए होंगे तो एक नाम आता होगा, इसे ओशो रजनीश के नाम से जाना जाता है. वजनदार आवाज में जीवन के रहस्यों को बड़े ही सरल अंदाज में समझाने की कला के ज्ञाता थे वह. ओशो के कोटेशन और प्रवचन जितने आज प्रासंगिक हैं, उससे कहीं ज्यादा आज से 50 साल पहले थे. जब दुनिया ओशो की दीवानी थी. भारत से लेकर अमेरिका तक उन्हें सुनने वालों की तादाद लाखों में थी.
शुरुआत के 19 साल जबलपुर में रहे ओशो
जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार और ओशो के प्रेमी सुरेंद्र दुबे बताते हैं "ओशो का कुल जीवनकाल लगभग 6 दशक का था. इसमें से लगभग 19 साल जबलपुर में रहे. उनका जन्म कुचवाडा में हुआ था और वहां से ओशो रजनीश जिन्हें बचपन में राजा के नाम से जाना जाता था, बचपन में ही वह अपने ननिहाल गाडरवारा आ गए थे. जहां उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हुई. ऐसा बताते हैं कि गाडरवारा में पुस्तकालय में ही वे घंटो पुस्तक पढ़ा करते थे. इसके बाद वे जबलपुर आए. यहां उनके चाचा ने उन्हें ₹70 महीने में एक अखबार में पत्रकार बना दिया."
कॉलेज के दिनों में अपने शिक्षकों को तर्क से हराया
इस दौरान ओशोने जबलपुर के डीएन जैन कॉलेज में दर्शनशास्त्र की पढ़ाई शुरू कर दी. ओशो रजनीश पुस्तकें बहुत पढ़ते थे. वह अपने सवालों से कॉलेज के प्रोफेसरों को परेशान कर देते थे. उस समय जबलपुर के डीएन जैन कॉलेज में भगवत चरण अधोलिया दर्शनशास्त्र के शिक्षक थे. लेकिन वह ओशो के सवालों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने कॉलेज के सामने यह शर्त रखी थी कि या तो रजनीश इस कॉलेज को छोड़ दे या वे छोड़ देंगे. लिहाजा ओशो रजनीश ने इस कॉलेज को छोड़कर सिटी कॉलेज से आगे की पढ़ाई जारी रखी. बाद में उन्होंने सागर के हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
21 मार्च को मौल श्री वृक्ष के नीचे मिली संबोधि
इसके बाद ओशो एक बार फिर जबलपुर लौट आए. इस बार उनका ठिकाना नेपियर टाउन का योगेश भवन था. उन्होंने जबलपुर के रॉबर्टसन कॉलेज में पढ़ना शुरू किया, जिसे अब महाकौशल कॉलेज के नाम से जाना जाता है. योगेश भवन जबलपुर के नेपियर टाउन में भंवर ताल गार्डन के पास में था. उन्होंने पढ़ाई तो पूरी कर ली लेकिन अब भी दर्शनशास्त्र को सिर्फ पढ़ा नहीं रहे थे, बल्कि इसके प्रयोग उन्होंने शुरू कर दिए. शुरुआत में उन्होंने शिथिल ध्यान योग का अभ्यास शुरू किया. इसमें वह घंटा ध्यान में बैठे रहते थे और भंवर ताल गार्डन के मौल श्री वृक्ष के नीचे लगातार साधना करते थे.
जबलपुर में एक वृक्ष के नीचे हुए विशेष प्रकार के अनुभव
ओशो ने अपने प्रवचन में बताया कि 21 मार्च वृक्ष के नीचे कुछ ऐसा अनुभव हुआ, इसके बाद उनके प्रवचनों में लोग खिंचे चले आने लगे. उन्हें सुनने के लिए भीड़ उमड़ने लगी. उनके साथ ध्यान करने के लिए लोग इकट्ठे होने लगे. हालांकि अभी तक उन्होंने सामान्य जीवन को नहीं छोड़ा था और वह महाकौशल कॉलेज में दर्शनशास्त्र पढ़ाते थे. इसी कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ. एसी तिवारी बताते हैं "ओशो की पढ़ाई में भी चुंबकत्व था. ओशो की पढ़ाई और ओशो के प्रवचन सभी सवाल जवाब के सिलसिले में होते थे."
सवालों के ऐसे जवाब जो किसी ने कभी नहीं सुने
छात्र उनसे सवाल पूछते थे और ओशो उनका जवाब देते थे पर ये जवाब ऐसे होते थे जिनका पहले कभी किसी ने नहीं सुना था. इन सवालों में कोई सीमा नहीं थी. दर्शनशास्त्र के अलावा लोग उनसे तरह-तरह के सवाल करते थे, जिनमें धर्म से जुड़ी बातें होती थीं. वह हिंदू, बौद्ध, ईसाई, जैन यहां तक कि कुरान पर भी तर्क रखते थे. धीरे-धीरे ओशो को मानने वालों और उनसे घृणा करने वालों का जबलपुर में भी एक बड़ा वर्ग बन गया और गांव से पढ़ने आया राजा जैन अब तक एक बड़ा दर्शनशास्त्री हो गया था और उनकी ख्याति जबलपुर के बाहर भी फैलने लगी.
जबलपुर से अमेरिका तक फैली ओशो की ख्याति
ओशो को इस बात का अनुभव हो गया था कि उनके विचार के लिए जबलपुर एक लॉन्चिंग पैड तो हो सकता है लेकिन अभी उड़ान बाकी है. इसके बाद ओशो रजनीश मुंबई गए. मुंबई से अमेरिका गए और उनके विचारों ने ऐसी क्रांति मचाई कि अमेरिका में लगभग 36 हजार एकड़ में उनके अनुयायियों ने रजनीशपुरम नाम का एक शहर बना दिया. रजनीश के बढ़ते हुए शिष्यों में अमेरिका के कई धनी लोग शामिल थे. सरकार इतनी अधिक डर गई थी कि उन्हें झूठे आरोप लगाकर अमेरिका से निकाल दिया गया. इसके बाद भी वह जीवनपर्यंत भारत के पुणे में रहे लेकिन जबलपुर से जाते-जाते उन्होंने कहा था कि जबलपुर उनकी हाड मांस और मज्जा में बसा हुआ है हालांकि भी दोबारा कभी जबलपुर नहीं लौटे.
ALSO READ: MP: जिनसे अमेरिका था परेशान, जानिए 'ओशो' की पूरी कहानी, क्यों है सरकार से बहन नाराज जबलपुर के ओशो आश्रम में अलग दुनिया, यहां बड़ी संख्या में गृहस्थ संन्यासी, देखें इनके जीने के तरीके |
कॉलेज का नाम भी ओशो के नाम पर रखने की तैयारी
जबलपुर में उनकी यादों के नाम पर भंवर लाल पार्क में मौल श्री वृक्ष आज भी है. जिस रॉबर्टसन कॉलेज में भी पढ़ते थे उस कॉलेज का नाम अब महाकौशल कॉलेज कर दिया गया है और यहां के प्रिंसिपल डॉ.एसी तिवारी ने बताया "जल्द ही इस कॉलेज का नाम ओशो के नाम पर रखे जाने की तैयारी है. इस कॉलेज में जी कुर्सी पर वह बैठा करते थे, वह कुर्सी आज भी कॉलेज ने सहेज कर रखी है जिन दस्तावेजों में उन्होंने हस्ताक्षर किए थे वह हस्ताक्षर आज भी सुरक्षित हैं."