भरतपुर: डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगों के कब्जे से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, फर्जी एटीएम कार्ड, चेक बुक को जब्त किया है. ये आरोपी भोले भाले लोगों को अलग अलग तरीके से ठगी का शिकार बनाते थे.
डीग के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर मिली शिकायत के नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम कामां क्षेत्र के गांव टायरा व उदाका के जंगल में पहुंची. यहां 14 लोग खेत में मोबाइल संचालित करते मिले. पुलिस को आता देख आरोपी भागने लगे और उनमें से चार व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
पुलिस ने घेरा देकर दस आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में अलग अलग गांव के सहरून, मुनफेद, वसीम, तालिम, वसीम, शाहरुख, इरफान, वसीम, साहिल और सवाई शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद भागने वाले आरोपियों की पहचान अजरू, आकिब, सलमान और दिलसाद के रूप में हुई है.
ऐसे करते थे ठगी: एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ये आरोपी गिरोह के रूप में इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों का प्रयोग कर लोगों को गाड़ी के विज्ञापन डालकर, महिला, पुरुष के जूते चप्पल का विज्ञापन डालकर छल पूर्वक रुपए ऐंठते थे. ऑनलाइन ठगी से प्राप्त धन को फर्जी पहचान पत्रों से जारी बैंक खातों में क्रेडिट कराकर फर्जी एटीएम कार्ड से निकालकर निजी उपयोग में लेते थे. आरोपियों के कब्जे से फर्जी सिम, मोबाइल फोन, बैंक चेकबुक, फर्जी एटीएम कार्ड जब्त किए हैं.