ETV Bharat / state

हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, अस्पताल में मौत - accident on Lalkuan Haldwani NH - ACCIDENT ON LALKUAN HALDWANI NH

road accident on Lalkuan Haldwani NH लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

road accident on Lalkuan Haldwani NH
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 4:37 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरापड़ाव के पास कीया मोटर्स के सामने अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी है. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायल उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी: मंडी पुलिस चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि घटना बुधवार रात की है. गोरापड़ाव के पास कीया मोटर्स के सामने एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि संभवत मृत व्यक्ति पैदल जा रहा होगा, तभी ये हादसा हुआ है. मृत व्यक्ति के पास से किसी तरह के कोई पहचान पत्र नहीं मिले हैं, जिससे शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है.

शिनाख्त में जुटी पुलिस: मंडी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और शिनाख्त के लिए आसपास के थाना चौकिया को भी सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरापड़ाव के पास कीया मोटर्स के सामने अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी है. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायल उसे मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी: मंडी पुलिस चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि घटना बुधवार रात की है. गोरापड़ाव के पास कीया मोटर्स के सामने एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि संभवत मृत व्यक्ति पैदल जा रहा होगा, तभी ये हादसा हुआ है. मृत व्यक्ति के पास से किसी तरह के कोई पहचान पत्र नहीं मिले हैं, जिससे शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है.

शिनाख्त में जुटी पुलिस: मंडी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और शिनाख्त के लिए आसपास के थाना चौकिया को भी सूचित किया गया है. उन्होंने कहा कि शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 19, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.