ETV Bharat / state

शिमला में सड़क से नीचे पलटी गाड़ी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत - SHIMLA ROAD ACCIDENT

जुब्बल में एक गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी. इस हादेस में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

जुब्बल में खाई में गिरी कार
जुब्बल में खाई में गिरी कार (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. रोजाना हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामले में जुब्बल तहसील में एक गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोची निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि शनिवार को करीब 9 बजे जब वो अपने कमरे की तरफ जा रहा था तो उसे NH-705 पर एक गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक गाड़ी सड़क के नीचे जा गिरी है. इसके बाद वो कार के पास गया तो उसे अंदर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. उन्होंने उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए जुब्बल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान लाहौरी सिंह निवासी बधाल पीओ दोची तहसील जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है. फिलहाल सड़क दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला सजीव गांधी ने बताया कि, 'गाड़ी के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस को स्थानीय व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मौके पर गई. गाड़ी कैसे पलटी इसका पता अभी नहीं लग पाया है. मामले की जांच की जा रही है.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. रोजाना हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामले में जुब्बल तहसील में एक गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोची निवासी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि शनिवार को करीब 9 बजे जब वो अपने कमरे की तरफ जा रहा था तो उसे NH-705 पर एक गाड़ी के गिरने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक गाड़ी सड़क के नीचे जा गिरी है. इसके बाद वो कार के पास गया तो उसे अंदर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. उन्होंने उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए जुब्बल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान लाहौरी सिंह निवासी बधाल पीओ दोची तहसील जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है. फिलहाल सड़क दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला सजीव गांधी ने बताया कि, 'गाड़ी के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस को स्थानीय व्यक्ति ने घटना की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मौके पर गई. गाड़ी कैसे पलटी इसका पता अभी नहीं लग पाया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मोहाली हादसे में हिमाचल की एक लड़की की हुई मौत, निजी कंपनी में करती थी जॉब

ये भी पढ़ें: डिपुओं में अब नए साल में मिलेगा सरसों तेल का कोटा, 19 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को चाहिए इतना लीटर तेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.