ETV Bharat / state

द्वारका की तर्ज पर सजी भगवान सांवरिया सेठ की नगरी, दर पर पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु - Sanwariya Seth temple - SANWARIYA SETH TEMPLE

जन्माष्टमी के मौके पर भगवान सांवरिया सेठ के दर पर लाखों लोग पहुचे हैं. मंदिर प्रशासन ने भी भक्तो की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

सांवरिया सेठ मंदिर
सांवरिया सेठ के मंदिर में जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 10:06 PM IST

सांवरिया सेठ के मंदिर में जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat Chittorgarh)

चितौड़गढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी पर देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए भगवान सांवरिया सेठ के धाम पहुंचे हैं. जन्माष्टमी को देखते हुए मंडफिया में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सोमवार को करीब एक से डेढ़ लाख लोग भगवान सांवरिया सेठ के दर पर पहुंचे. दिन भर पूरी नगरी भगवान सांवरिया सेठ के जयकारों से गुंजायमान रही. भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ पुलिस द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.

भक्तों के लिए विशेष इंतजाम : मंदिर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार के अनुसार आज कृष्ण जन्माष्टमी पर लगभग 1 लाख से अधिक लोग मंडफिया पहुंचे. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए करीब 450 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं के खाने-पीने और विश्राम के लिए विशेष डोम बनाने के साथ ही मंदिर मंडल की तमाम धर्मशालाओं में भी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

इसे भी पढ़ें- सांवलिया सेठ की दानराशि की गणना पूरी, 18 करोड़ 29 लाख के साथ 600 ग्राम सोना निकला - Sanwariya Seth Temple

हर महीने करोड़ों का आता है चढ़ावाः सांवलिया सेठ में हर महीने करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है. ऐसा कहा जाता है कि व्यापारी भगवान सांवलिया सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर मानकर व्यापार का शुभारंभ करते हैं. इमसें होने वाले मुनाफे की राशि की पार्टनर के लिए तय किया गया प्रतिशत भेंट राशि में चढ़ाया जाता है. प्रतिमाह की अमावस्या के एक दिन पूर्व यहां दान पात्र खोला जाता है, जिसमें करोड़ों की नकदी के साथ ही स्वर्ण और चांदी के आभूषण भी चढ़ावे में निकलते हैं. पिछले करीब 8 माह में 124 करोड़ की राशि दान पात्र में निकली है. देश के कोने-कोने से लाखों श्रृद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

सांवरिया सेठ के मंदिर में जन्माष्टमी की धूम (ETV Bharat Chittorgarh)

चितौड़गढ़ : कृष्ण जन्माष्टमी पर देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए भगवान सांवरिया सेठ के धाम पहुंचे हैं. जन्माष्टमी को देखते हुए मंडफिया में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सोमवार को करीब एक से डेढ़ लाख लोग भगवान सांवरिया सेठ के दर पर पहुंचे. दिन भर पूरी नगरी भगवान सांवरिया सेठ के जयकारों से गुंजायमान रही. भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर मंडल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ पुलिस द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.

भक्तों के लिए विशेष इंतजाम : मंदिर बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार के अनुसार आज कृष्ण जन्माष्टमी पर लगभग 1 लाख से अधिक लोग मंडफिया पहुंचे. श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए करीब 450 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं के खाने-पीने और विश्राम के लिए विशेष डोम बनाने के साथ ही मंदिर मंडल की तमाम धर्मशालाओं में भी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

इसे भी पढ़ें- सांवलिया सेठ की दानराशि की गणना पूरी, 18 करोड़ 29 लाख के साथ 600 ग्राम सोना निकला - Sanwariya Seth Temple

हर महीने करोड़ों का आता है चढ़ावाः सांवलिया सेठ में हर महीने करोड़ों का चढ़ावा चढ़ता है. ऐसा कहा जाता है कि व्यापारी भगवान सांवलिया सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर मानकर व्यापार का शुभारंभ करते हैं. इमसें होने वाले मुनाफे की राशि की पार्टनर के लिए तय किया गया प्रतिशत भेंट राशि में चढ़ाया जाता है. प्रतिमाह की अमावस्या के एक दिन पूर्व यहां दान पात्र खोला जाता है, जिसमें करोड़ों की नकदी के साथ ही स्वर्ण और चांदी के आभूषण भी चढ़ावे में निकलते हैं. पिछले करीब 8 माह में 124 करोड़ की राशि दान पात्र में निकली है. देश के कोने-कोने से लाखों श्रृद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.